Top 5 Telly News | Jaane Anjaane Hum Mile | Anupamaa | YRKKH | Mannat | Vasudha | 16th July 2025
ज़ी 5 के शो जाने अंजाने हम मिले के एपिसोड में आएगा बड़ा ट्विस्ट, सूरज लेगी विराज या रेत की बात। या अब जल्दी ही रीत के सामने आजेगा उनती का सारा सच लेकिन उनती को बचाने के लिए खुद पर सारे इल्जाम को लेगा राघव बुआजी फिर से करेगी उनती का माइंड वॉश या रीत नहीं मानेगी हर उनती को उसकी गलती का दिलाएगी अहसान या लेगी सारा सच सबके सामने। रीत के हाथ लग जाएगा एक बड़ा साबुत या फिर होगा धमाका।
स्टार प्लस के शो मन्नत - हर खुशी पाने की के आगामी एपिसोड में मलिका को फ्रसे मत देगी मन्नत। जेसा की आप देखेंगे मलिका विक्रांत की ड्रिंक एम नशे की गोली डालती है लेकिन मन्नत मौके पर आके इस्तेमाल वो पाइन से केसे भी करके रोक लेती है मन्नत वहा अजाती है या विक्रांत उसकी आवाज सुनकर भर आजा है या मलिका का पलन फ्रसे धरा का धरा रह जाता है अब मलिका को खुली चुनोती देती देखेगी मन्नत या मन्नत या मलिका के बीच में फंस जाएगा विक्रांत।
स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा नया ड्रामा, अभीरा ने अरमान से तोड़ा रिश्ता या थामा अंशुमान का हाथ। अभीरा नहीं चाहिए वापस से अरमान के पास लौटना। अभीरा अरमान को कॉर्ड क्र चली जाती है अंशुमान के साथ। अरमान घर आता है या मायरा पूछती है कि क्या उसकी या अभीरा की दोस्ती हो गई अरमाना ना मुझे जवाब देता है गीतांजलि अरमान को सोते हुए देख भावुक हो जाती हैं या अपने प्यार का इज़हार कर चुम्बन कर देती हैं अरमान जग जाता है गीतांजलि घबरा जाती हैं। अभीरा अंशुमान के लिए कॉफी बना के लाती है अंशुमन अभीरा फुर्तू को लेकर बात करते हैं या दूसरी या चारू की फैमिली को चारू की टेंशन होती है उन्हें लगता है अभी चारू के बारे में मुझसे बात करने से बचता है क्या अगर वालो को लग जाएगा चारू की मौत का पता...
ज़ी 5 के सीरियल वसुधा में क्या मेघा का होगा पर्दा फैश सीरियल वसुधा में आप देखेंगे अभी के सामने मेघा का सच आज्ञा है या अब वो वसुधा के साथ मिलके मेघा का सच सबके सामने लाएगा वही आप शो मुझे देखेंगे वसुधा अभी भेस बदल कर मेघा के घर पहुँचते हैं जहाँ उन्हें कुछ ऐसा मिलता है जिसे सफ़ हो जाता है कि वो चौहानों को जिनसे मरना चाहती है वही देव भी मेघा को कॉल करके बुलाता है घर जहां देव कहता है के इतने दिन धोखे से जिसने हमारा फ़ायदा उठाया आज उसकी जिंदगी का आखिरी दिन हो सकता है। मेघा खबरा जाती है कहीं उसके या करिश्मा के प्लान का देव को पता तो नहीं लग गया खैर आगे शो में क्या करेगी वसुधा ये देखना दिलचस्प होगा।
रूपाली अभिनीत 'अनुपमा' में गौरव खन्ना की वापसी कब होगी, ये दोस्त जानना चाहते हैं। सीरियल में अनुपमा और अनुज कपाड़िया की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। यही वजह है कि गौरव के शो लॉन्च के बाद भी दर्शक उनकी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। बार-बार गौरव से उनकी वापसी को लेकर प्रश्न पूछे जाते हैं। एक बार फिर से एक्टर्स ने राजन रॉयल के शो में फिल्म के नतीजे पर बात की। उन्होंने कहा कि वह स्टार फैमिली रोमांस के जूते में नजर आएंगी। इस शो में वह होस्ट होस्ट की भूमिका में दिखेंगी। वह शो को गौरवान्वित नहीं बल्कि बालि अनुज कपाड़िया के रूप में होस्ट करते दिखेंगी।
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/