Top 5 TTelly News | Jaane Anjaane Hum Mile | Vasudha | Kumkum Bhagya | YRKKH | 29 July 2025
जाने अनजाने हम मिले रीत के बदले तेवर ढोल बाजा गुलाल उड़ा कर घर में एंट्री बुआजी के पेरो में गिर कर मांगी माफ़ी घर वालो खुद के साथ नचाया। रीत ने अब बुआजी के साथ अच्छा रहकर उनका खुलासा करने की प्लानिंग की है अब रीत जल्दी ही राघव के उम्र बुआजी की सारी सच्ची नजर आएंगी।
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीरा को हो रहा है अहसास की वो अपनी बेटी मायरा का ध्यान नहीं रख परी है। क्योंकि मायरा गीतांजलि या अरमान दोनो को बहुत मिस करी है वही गीतांजलि अरमान से लड़ती है के वो मायरा को वापस ले आये। अरमान मायरा को काफी मिस करता है अभीरा मायरा को खुश रखने की कोशिश करेगी।
वसुधा में होगा मेघा या करिश्मा का खात्मा जी हा मेघा या करिश्मा मिलकार चंद्रिका या वसुधा को जला कर मरने की सजा रचती है जैसे देव निकल कर अपनी मां या वसुधा को बचा लेता है या मेघा आग में फंस जाती है ऐसे में दिखेगा एक बड़ा ब्लास्ट तो इस ब्लास्ट में किसकी हुई है मौत ये तो खराब मुझे पता लगेगा लेकिन कहा जा रहा है कि मेघा तो मर जाती है लेकिन करिश्मा बच जाती है शो लीप लेने वाला है।
कुमकुम भाग्य में प्रार्थना ने छोड़ा घर सोनालिका बुआजी हुए खुश। प्रार्थना ने की अपनी भेन से बात प्रार्थना की भेन ने दिया आइडिया अब प्रार्थना पुलिस का भेस बदल कर पूछेगी पायल के घर या निकली पायल के मुंह से सारा सच। पायल घबरा कर कहेगी सारा सच। प्रार्थना खुद को करेगी सही साबित।
मन्नत में मलिका ने खाई निंद की गोली या खुदखुशी करने का ड्रामा हलांकी मलिका ने गोलिया फेक दी थी या उसने ये खुदखुशी का फेक ड्रामा किया होता है लेकिन मन्नत सच का पता लगा लेती है या विक्रांत को फिर से मलिका के प्लान का शिकार होने से बचाने की कोशिश करती हैं।
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/