Two Much With Kajol & Twinkle | Govinda & Chunky bring too much fun to Kajol & Twinkle Khanna's show
अमेजन प्राइम वीडियो के शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के नए एपिसोड में बॉलीवुड के दो जबरदस्त बॉलीवुड एक्टर एक साथ नजर आने वाले हैं. इस पॉपुलर सीरीज के चौथे एपिसोड में बॉलीवुड के दिग्गज चंकी पांडे और गोविंदा के साथ धमाल मचाने को तैयार है. 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाले इस एपिसोड में हंसी-मजाक, पुरानी यादें और गॉसिप का तड़का लगेगा, जहां दोनों सितारे अपनी शुरुआती करियर की बातें शेयर करेंगे. शो का एक टीजर मेकर्स ने रिलीज किया है, जिसको देखने के बाद फैंस मान रहे हैं, ये भी पिछले तीन एपिसोड्स की तरह मजेदार होने वाला है.
अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया ने इंस्टाग्राम पर एपिसोड का टीजर शेयर किया, जिसमें लिखा है- चंकी पांडे और गोविंदा को साथ देख इतनी खुशी…#TwoMuchOnPrime वीडियो में चंकी और गोविंदा के बीच पांच हिलैरियस मोमेंट्स हाइलाइट किए गए हैं.
चंकी के नाम पर ट्विंकल का तंज
शो के प्रोमो में ट्विंकल खन्ना ने चंकी पांडे के कपड़ों पर तंज कसते हुए कहा, ‘आपने कपड़े पहनकर आने के लिए धन्यवाद.’ इस पर चंकी ने खुलासा किया कि उन्हें एक समय में ‘चड्डी पांडे’ के नाम से जाना जाता था. यह सुन ट्विंकल ने तुरंत गोविंदा की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘और ये हैं चड्डी बादशाह!’ जिस पर स्टूडियो में मौजूद सभी जोर से हंस पड़े.
चंकी पांडे ने बांग्लादेश में अपनी शोहत का किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि वहां उन्हें कितनी पॉपुलैरिटी मिली. इस पर ट्विंकल ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘और आप बांग्लादेश के अमिताभ बच्चन बन गए.’
वहीं, काजोल ने गोविंदा के करियर का एक दिलचस्प किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि गोविंदा उन चंद बॉलीवुड एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने हॉलीवुड सिंगर सामंथा फॉक्स के साथ काम किया था. यह बात सुनकर चंकी पांडे जोरदार ठहाका लगाने लगे.
‘मैं हूं नेपोटिज्म की औलाद’
शो में नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद पर भी बात छिड़ गई. इस मौके पर चंकी पांडे ने बिना लाग-लपेट कहा, ‘मैं तो फुल नेपोटिज्म की औलाद हूं.’ एपिसोड का टीजर गोविंदा के फेमस डायलॉग ‘इतनी खुशी… इतनी खुशी मुझे आज तक कभी नहीं हुई’ के साथ खत्म हुआ, जो उनकी फिल्म ‘पार्टनर’ का है.
एपिसोड कब और कहां देखें?
‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ का गोविंदा और चंकी पांडे वाला यह धमाल भरा एपिसोड 16 अक्टूबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगा. इस वीडियो के बाद फैंस एक बार फिर नॉस्टैल्जिया का डोज के लिए तैयार हैं.
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/