Advertisment

Kaun Banega Crorepati S17 | Amitabh Bachchan Birthday Special Episode | Javed Akhtar | Farhan Akhtar

New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Kaun Banega Crorepati S17 | Amitabh Bachchan Birthday Special Episode | Javed Akhtar | Farhan Akhtar

Advertisment

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को दर्शकों का स्क्रीन पर मनोरंजन करते हुए 5 दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है। 1969 में फिल्म 'सात हिन्दुस्तानी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बिग बी अपनी जड़ों से मजबूती से जुड़े हुए हैं। उनके पिता हरिवंशराय बच्चन जहां एक बहुत ही बड़े कवि थें, तो वहीं उनकी मां तेजी बच्चन इंडियन सोशल एक्टिविस्ट थीं।

अमिताभ बच्चन कई मौकों पर अपनी मां और बाबूजी के बारे में बातचीत करते हुए कई किस्से शेयर करते हैं। हालांकि, इस बार बिग बी को उनकी मां से जुड़ा एक ऐसा सरप्राइज मिला, जिसे देखकर बिग बी की आंखों में नमी और चेहरा खिलखिला उठा।

अमिताभ बच्चन काफी समय से सोनी टीवी के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट कर रहे हैं। ये शो अब उनके लिए परिवार बन चुका है। आज 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन अपना 83वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके जन्मदिन से पहले कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर उन्हें सरप्राइज दिया गया।

अमिताभ बच्चन के शो पर उनके बर्थडे स्पेशल एपिसोड में खास मेहमान बनकर आए फरहान अख्तर और उनके पिता जावेद अख्तर ने महानायक को ऐसा सरप्राइज दिया जिसे सुनकर वह हैरान रह गए। सोनी टीवी ने हाल ही में एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें मोनोक्रोम में अमिताभ बच्चन और तेजी बच्चन की फोटो है, जो अभिनेता के युवा दिनों की है।

इस तस्वीर के साथ तेजी बच्चन का ऑडियो बैकग्राउंड में चलता है, जिसमें वह कहती हैं, "मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं। मैं जहां भी जाती हूं, मेरे बेटे की वजह से लोग मुझे प्यार और स्नेह देते हैं और एक मां के जीवन में इससे अधिक सुख नहीं है"। मां के कहे इन शब्दों को सुनकर बिग बी काफी इमोशनल हो गए और उनकी आंखें आंसू से भीग गई। एक्टर अमिताभ बच्चन की मां का निधन साल 2007 में 21 दिसंबर को हुआ था। उम्र संबंधित बीमारी की वजह से उन्हें लंबे समय से परिवार ने मुंबई बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां 93 साल की उम्र में तेजी बच्चन ने अंतिम सांस ली।

कौन बनेगा करोड़पति 17 के मेकर्स ने शो का एक और प्रोमो शेयर किया है। ये प्रोमो अमिताभ बच्चन के बर्थडे स्पेशल से जुड़ा ही है। बिग बी का जन्मदिन 10 अक्टूबर को आता है और इस मौके पर जावेद अख्तर अपने बेटे फरहान अख्तर के साथ शो की हॉटसीट पर बैठने आ रहे हैं। इसमें देख सकते हैं कि बिग बी बर्थडे का केक काट रहे हैं और फरहान उन्हें केक खिला रहे हैं। वे गीतकार-राइटर जावेद साहब से भी हाथ मिलाते दिख रहे हैं। इसके बाद बिग बी अपनी फिल्म जंजीर का एक डायलॉग बोलते दिख रहे हैं, जो 1973 में आई थी। वे बोलते हैं - जब तक बैठने के लिए ना कहा जाए शराफत से खड़े रहो, ये पुलिस स्टेशन है, तुम्हारे बाप का घर नहीं। डायलॉग सुनते ही जावेद साहब खुश हो जाते हैं और फरहान ताली बजाने लगते हैं। इसके अलावा शो में मौजूद दर्शक भी काफी उत्साहित नजर आते हैं। प्रोमो पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।

जंजीर एक एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन और निर्माण प्रकाश मेहरा ने किया था और इसकी पटकथा सलीम-जावेद ने लिखी थी। इस फिल्म में जया भादुड़ी, प्राण, अजीत खान और बिंदु लीड रोल में थे। जंजीर सलीम खान, जावेद अख्तर और बिग बी की कई फिल्मों में से पहली हिट थी। 90 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने 17.46 करोड़ का कलेक्शन किया था। जंजीर के बाद सलीम-जावेद ने अमिताभ बच्चन को लेकर अपनी कई फिल्मों की कहानी लिखी और ये ब्लॉकस्टरक साबित हुईं। इसमें दीवार, मजबूर, शोले, त्रिशूल, डॉन, काला पत्थर, शान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं।

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' में नरेटर की आवाज बनेगे, KBC 17 में इस स्पेशल एपिसोड का एक और प्रोमो भी सामने आया था, जिसमें फरहान अख्तर बिग बी से एक गुजारिश करते हुए दिखइ दिए थे. वह कहते हैं, ‘हमारी फिल्म की शुरुआत एक नैरेटर की आवाज से होती है, जो रेजांगला की घटना को समझाता है. अगर आप हमारी फिल्म की शुरुआत के लिए नैरेटर बनें, तो यह हमारे लिए सम्मान की बात होगी.’ इस पर अमिताभ बच्चन ने खुशी-खुशी हामी भर देते हैं. अमिताभ ने जैसे ही फिल्म से जुड़ने की हामी भरी तो दोनों पिता-पुत्र बहुत खुश हुए. जावेद अख्तर कहते हैं, ‘शाबाश बेटे, मुझे तुम पर नाज है, तुमको मालूम हो कि किस वक्त क्या कहना है.’ ये सुनकर बिग बी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.

एपिसोड कल शुक्रवार 10 अक्टूबर को सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया था।

#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories