YRKKH | Abhira par sabke saamne haath uthaengi Dadi-Sa | Armaan | Abhira | 3 Aug 2024 Episode News

New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

YRKKH | Abhira par sabke saamne haath uthaengi Dadi-Sa | Armaan | Abhira | 3 Aug 2024 Episode News

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान आज रूही से बात करने जायेगा। होता यूं है कि आज के एपिसोड में रूही हमेशा के लिए US शिफ्ट होने का फैसला लेती है। रूही US जाने के लिए एयरपोर्ट के लिए निकल ही रही होती है कि अरमान की एंट्री होती है। यहां अरमान को देखकर रूही की उम्मीदें एक बार फिर बढ़ जाती है। लेकिन अरमान साफ़-साफ कहता है कि बोल वो रहा है लेकिन शब्द मां के हैं और मां चाहती है कि रूही रोहित के साथ अपनी शादी को दूसरा मौका दे। इसपर रूही अरमान से पूछती है कि- ”तुम क्या चाहते हो?” जिसपर अरमान कहता है कि- ”जिंदगी तुम्हारी है, तुम्हें जो फैसला लेना है लो। तुम रोहित के साथ रहो या US में रहो, मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता, बस जहां रहो खुश रहो।”
उधर सारे कजिन्स रोहित के साथ बैठकर गेम्स खेल रहे हैं। यहां रोहित को छोड़कर बाकि सब अभीरा और अरमान की लव स्टोरी और उनकी मुश्किलों को डिस्कस कर रहे होते हैं। जिसपर रोहित सबसे कहता है कि तुमलोग अभीरा भाभी को समझाओ, अरमान भैया बस दिखावा करते हैं प्यार नहीं। वो उनसे दूर हो जाये जाए, सुखी रहेंगी। इसपर चारु और सभी कजिन्स रोहित को अरमान अभीरा से कितना प्यार करता है इसके बारे में बताते हैं। साथ ही वो ये भी बताते हैं कि कैसे अरमान परिवार की ख़ुशी के लिए अपनी मर्ज़ी के बिना रूही से शादी करने को तैयार हुआ था।

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Latest Stories