/mayapuri/media/post_banners/658861e03b04e5b53259e9bdbd28ea25fe2acc0fb8d3d32e9b17248429a6a6fc.jpg)
-शरद राय
ज्योतिषी सुब्रत बनर्जी बॉलीवुड में गुरुजी के नाम से जाने जाते हैं। भाग्य भरोसे चलनेवाली इंडस्ट्री के लोगों में हमेशा भय का विचार मन को डराए रखता है- जाने कल कैसा होगा? बनर्जी सितारों को इसी कल का रास्ता सुझाते हैं। बिना किसी से जुड़ी किसी घटना का जिक्र किए गुरुजी ने 'मायापुरी' को बताया है कि कैसा रहेगा सितारों का साल-2022...
बॉलीवुड को लेकर वह कहते हैं जैसा लग रहा है 2022 सितारों की दुनिया के लिए बहुत खराब नही होगा बल्कि प्रॉमिसिंग रहेगा। शनि ट्रांजिट हो रहा है मकर में और गुरु कुम्भ में। राहु और केतु का ट्रांस हो रहा है बृषभऔर बृश्चिक में। दूसरे ग्रह अलग अलग राशियों को प्रभावित करेंगे और तरह तरह के परिणाम बनाएंगे। आइए देखें सितारों की स्थिति कैसी है-
अमिताभ बच्चन:
/mayapuri/media/post_attachments/dd91312ff478cbbab62be4d1e1dd88cb148c82830fe23c172de31ac21f2aee94.jpg)
सितारों की चर्चा चले और बिग बी का नाम पहले न लिया जाए कैसे हो सकता है। गुरुजी अपने लैपटॉप पर सबसे पहले अमिताभ की ही कुंडली खोलकर बैठ जाते हैं। 'बच्चन साहब का जन्म इलाहाबाद में 11 ऑक्टोबर 1942 को हुआ था। ये पैदा हुए थे सायंकाल 6 बजे। लग्न और तुला राशि की उनकी कुंडली बताती है कि शनि उनकी लग्न से एकादश में और राशि से तीसरे में रहेगा। इसका मतलब है लाभ के मौके उनको बार बार मिलते रहेंगे।काम की कमी कभी नही आएगी।हां सेहत बनती बिगड़ती रहेगी।परिवार को लेकर उनको इस साल में कई बार तनाव से गुजरना पड़ सकता है।
सलमान खान:
/mayapuri/media/post_attachments/b3bbe5328ed2ec42a34d9507cf3342078f3be8ebf83dcb5afcccbc904b486245.jpg)
साल की शुरुवात से पाँचदिन पहले और उनके जन्मदिन से एकदिन पहले सलमान को सांप ने काटा था, ज्योतिषीय मंडली में इसके बहुत से अर्थ निकाले जा रहे हैं लेकिन मैं इसको इतेफाक मानता हूं। उनके लग्न का मालिक दशम घर में बैठकर उनसे उच्च कार्य करवाता रहेगा।इस साल में वह काफी कन्फ्यूजन की स्थिति में रहेंगे पर चक्र से निकलते भी रहेंगे। उनके जीवन का सबसे बड़ा सवाल है उनकी शादी से जुड़ा हुआ जिसके लिए वह सहमति भी बना सकते हैं और असहमति तो पहले से है।
कैटरीना कैफ-विकी कौशल:
/mayapuri/media/post_attachments/bf828c780581460746f44b8a9bc0564896fc4d9c235800cf6fbc7371ccff26ef.jpg)
नई नई विवाहित जोड़ी कटरीना कैफ (जन्म 16 जुलाई '84) और विकी कौशल( जन्म 16 मई '88) के बारे में सब जानना चाहते हैं कि क्या यह विवाह सफल रहेगा? दोनो की कुंडली बहुत स्ट्रांग है और एक ही तारीख को पैदा हुए ये सितारे सफल जीवन बिताएंगे। कैरियर भी इनका एक साथ काम करते हैं तो स्ट्रांग बॉन्डिंग देगा।
शाहरुख खान:
/mayapuri/media/post_attachments/32463fc1a2eaabb8becce3aaf5523039d77cf3a896f9ec6349c9107840955219.jpg)
शाहरुख खान(जन्म 2 नवम्बर '65) की राशि स्कॉर्पियो है।इसी राशि के अंतर्गत ऐश्वर्या राय(1 नवम्बर '73) और कमल हासन भी आते हैं।इस राशि के लोगों के लिए परीक्षा जैसा टाइट समय चल रहा है। शाहरुख अपने पुत्र आर्यन को लेकर, ऐश्वर्या ED के चक्करों में और कमल हासन आगामी लोक सभा चुनाव में अपनी बनाई पार्टी को लेकर चिंता बनाए रखने वाली स्थिति में कुछ समय तक बने रहेंगे फिर तनाव से साल के अंत तक बाहर आजाएँगे।
आलिया भट्ट:
/mayapuri/media/post_attachments/e7a9071987bbbc436a1918a740d4880fd3338f82b06e91a06e794d2da9bb9eb8.jpg)
मीन राशि की आलिया भट्ट (जन्म 15 मार्च'93) एक क्रुसीएल साल की तरफ बढ़ रही हैं। फिल्म का कैरियर और जीवन बसाने की चाह में जीने वाली इस लड़की को सही गाइड की जरूरत है। साल का आरंभ कैरियर को ऊंचाई देता दिख रहा है लेकिन उत्तरार्ध नए वेंचर से जुड़ने का संकेत दे रहा है जो इनके विवाह की ओर इशारा करता है।एक द्विविधा जनक स्थिति को जीते हुए भी इनके ग्रह माकूल हैं, अच्छे रिजल्ट देने वाले हैं।घर मे कोई बीमार या हेल्थ इशू से घिर सकता है।
दीपिका पादुकोण:
/mayapuri/media/post_attachments/50971bc835230fce91873859b4b10a936f3c082f78f74dbf18642907060bbd78.jpeg)
दीपिका का जन्म 5 जनवरी '86 को कोपेन हेगन, डेनमार्क में हुआ था। मकर राशि दीपिका का पारिवारिक जीवन संयमित रहकर चलता रहेगा। वह कुछ हेल्थ प्रॉब्लम फेस कर सकती हैं। वावजूद इसके वह किसी बिजनेस में इन्वॉल्व हो सकती हैं, किसी वेंचर से जुड़ सकती हैं और इस कारण कैरियर भी प्रभावित हो सकता है। उनको सतर्क रहना चाहिए।
करीना कपूर:
/mayapuri/media/post_attachments/dfeb0be8b19cb604266394494f084fa2d5482622a6e9adc676166393de6c80d8.jpeg)
करीना कपूर (जन्म 21 सितंबर'80) का जन्म तुला और कन्या के कस्प पर है यानी इनको दोनो राशियों का प्रभाव सहन करना पड़ता है।जब एक राशि प्रबल होती है तो उसके परिणाम इनके जन्म दिन के साथ अच्छे जाते हैं और इसका उल्टा भी होता है जब दूसरी राशि बुरे ग्रहों में होती है। इनके पति सैफ अली के अच्छे स्टार इनको नुकशान से बचा लिया करते हैं। मिलाजुला वर्ष रहेगा करीना के लिए।
अक्षय कुमार:
/mayapuri/media/post_attachments/d6d11fc7f3cecd9450521f7e0b303b86be6f7fabee9d9d710d44a43992fe458d.jpg)
कन्या राशि मे जन्म (9 सितंबर '67) को लेनेवाले अक्षय की साल की कुंडली मे मिले जुले प्रभाव हैं। साल के मध्य में बिजनेस और पार्टनरशिप में सुधार होगा जबकि उससे पहले कोई बेहतर संकेत दृष्टिगोचर नहीं हो रहे हैं। इनको कैरियर में बदलाव का एक बड़ा ऑफर आसकता है। पॉलिटिक्स की तरफ मोड़ ले सकते हैं। यह समय उनक लिए क्वालिटी टाइम परिवार के साथ बिताने का योग है।स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आ सकती है।
आगे पड़े:
'अनुपमाँ' के कलाकारों ने नए साल की पूर्व संध्या की योजनाओं और 2022 के लिए उनके संकल्प को शेयर किया
आयुष्मान खुराना कहते हैं मैं यह सोचकर फिल्म कभी नहीं चुनता कि इससे कितनी बातचीत होगी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)