गिप्पी ग्रेवाल-शिंदा ग्रेवाल ने 'शिंदा शिंदा नो पापा' का किया प्रमोशन

हाल ही में, एक्टर गिप्पी ग्रेवाल और शिंदा ग्रेवाल अपनी आनेवाली फिल्म 'शिंदा शिंदा नो पापा' के प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे थे. प्रमोशनल कार्यक्रम यहां के पंचतारा होटल 'द ललित' में आयोजित किया गया था...

New Update
RT
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हाल ही में, एक्टर गिप्पी ग्रेवाल और शिंदा ग्रेवाल अपनी आनेवाली फिल्म 'शिंदा शिंदा नो पापा' के प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे थे. प्रमोशनल कार्यक्रम यहां के पंचतारा होटल 'द ललित' में आयोजित किया गया था. यह फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Gippy Grewal and His Son Shinda Grewal came to Delhi for Movie Shinda Shinda No Papa Promotions

फिल्म 'शिंदा शिंदा नो पापा' की कहानी   पेरेंटिंग के ऊपर है इसमें दिखाया गया है कनाडा में कानून है कि आप बच्चों को  पिटाई नहीं कर सकते हैं  लेकिन भारत में अगर बच्चे गलती करते हैं तो उनकी अच्छी से पिटाई की जा सकती है  इसी कानून के फायदे और नुकसान दिखाए गए हैं इसमें दिखाया गया है कि एक परिवार पंजाब से कनाडा गया है वहां के कानून के हिसाब से बच्चे बदमाशी करने के बाद भी उसकी पिटाई नहीं कर पता है इसीलिए वह अपने बेटे को भारत लेकर आता है ताकि उसे पिटाई कर सुधार सके लेकिन यहां आने के बाद यहां के बच्चों को देखने के बाद उसे हर कानून का फायदा और नुकसान समझ आता है इसी कानून को आधार बनाकर फिल्म में बहुत सारे कॉमेडी सीन रखे गए हैं

Gippy Grewal and His Son Shinda Grewal came to Delhi for Movie Shinda Shinda No Papa Promotions

फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल के साथ शिंदा ग्रेवाल भी काम कर रहे हैं शिंदा ग्रेवाल गिप्पी ग्रेवाल का बेटा है जो इससे पहले दिलजीत दोसांझ के साथ भी फिल्म कर चुके हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि यह फिल्म और पहले बन जाती है लेकिन शिंदा ग्रेवाल को फिल्म से ज्यादा खेल में इंटरेस्ट है इसलिए उसके चॉइस को ध्यान में रखते हुए उसके वॉलीबॉल के कुछ मैच थे जब वह खत्म हो गए तब छुट्टियों में इस फिल्म की शूटिंग हुई है इस फिल्म के निर्माण में इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि शिंदा के पढ़ाई में कोई रुकावट ना आए. गिप्पी ग्रेवाल ने और बताया कि यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब हैं.

Read More:

सीता बनकर घर-घर बनाई पहचान, इस वजह से ठुकराई थी बड़ी फिल्म

आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे TMKOC के सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह

Arshad Warsi राजस्थान में जल्द शुरू करेंगे जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग

आयुष शर्मा का जबरदस्त एक्शन दर्शकों का दिल जीतने में रहा नाकामयाब

Latest Stories