/mayapuri/media/post_banners/25b7936691f20906a6ee99f327d494967bcd5c6dc1080ee07d59894929ffaf03.jpg)
बॉलीवुड़ के सुपरस्टार बन चूंके आयुष्मान खुराना बॉलीवुड को बैक टू बैक हिट फिल्मे दे रहे हैं। नैशनल अवॉर्ड विनिंग ऐक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्मों के चलते उनकी फेन फोल्लोविंग काफ़ी ज्यादा बढ़ चुकीं हैं। हालही में आई उनकी फिल्म ‘बाला’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन दिखाया। हालांकि उनकी पिछली 6 फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। आयुष्मान खुराना के फेंस के लिए बड़ी खबर सामने आई हैं। आयुष्मान जल्द ही एक नई फिल्म लेकर आने वाले हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/7ad2015f7355a7732b5ca36e0fe27b11ba4fb9a0d1d1cac9f7f157c9f65d81cb.jpg)
दरअसल आयुष्मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का भी ख़ुलासा कर दिया है। आयुष्मान ने फिल्म से अपने फर्स्ट लुक का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'भागते भागते आ रहे हैं हम।' साथ ही उन्होंने रिलीज डेट की घोषणा करते हुए बताया है कि यह फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होने जा रही है। बतादे पहले यह फिल्म 13 मार्च 2020 को रिलीज होने वाली थी।
/mayapuri/media/post_attachments/585836c4aa5a288e56614a2cfb9968074af6167cd9bc6be6d8347f490323a4fa.jpg)
हितेश केवल्य के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म आयुष्मान की सुपरहिट फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' की रीमेक है जो इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के ऊपर आधारित हैं। बतादे 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' होमोसेक्शुऐलिटी पर आधारित थी। फिल्म में आयुष्मान के साथ वेब सीरीज से मशहूर हुए ऐक्टर जितेंद्र कुमार दिखाई देंगे। साथ ही गजराज राव और नीना गुप्ता, आयुष्मान खुराना के पैरंट्स के रूप में दिखाई देंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/04b521b4faf46ed66525a1177979e949ea76e75dbdadc6a226b8d15d751b5815.jpg)
फ़िलहाल फिल्म की शूटिंग वाराणसी में की जा रही है। फिल्म का टीज़र पहले रिलीज़ हो चूका हैं जिसे आयुष्मान ने ही अपने अकाउंट से शेयर किया था।
यहाँ देखे टीज़र
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)