/mayapuri/media/post_banners/effc0cb284535a78c5a2c70a1d124591332ed68032a791ecec298d6dbe71fc9f.jpg)
सोनी सब का शो 'शुभ लाभ-आपके घर में' अपनी अनूठी कहानी से देश भर के दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहा है। यह शो दर्शकों को जिंदगी का एक नया नजरिया देता है और सही मायने में सच्चाई एवं ईमानदारी के साथ जीना सिखाता है। इस शो के नये एपिसोड में दर्शकों को एक अनापेक्षित मोड़ देखने को मिलेगा, क्योंकि देवी लक्ष्मी (छवि पांडे) ने सविता (गीतांजलि टिकेकर) से अपनी एक इच्छा पूरी करने को कहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/487eb7242f77b61537f496994af3ec50d0b4a2237a808e02e573421b98bf758c.jpg)
शो में आये अनापेक्षित घटनाक्रम के बीच, सविता की दो मनोकामनाओं को पूरा करने के बाद, देवी लक्ष्मी अपनी भक्त सविता को उनके लिये एक भंडारा करवाने को कहती हैं। सविता उनकी इस इच्छा को पूरा करने के लिये खुशी-खुशी मान जाती है, हालांकि देवी लक्ष्मी ने इस भंडारे के लिये एक शर्त भी रखी है। देवी की इच्छा पूरी करने के लिये सविता को रोहित को भंडारे का स्पॉन्सर बनने के लिये मनाना होगा, जोकि दान-पुण्य में भरोसा नहीं रखता है। श्रेया (तनिशा मेहता) और वैभव (अक्षय मिश्रा) भंडारे के लिये पैसे देने के लिये रोहित (मिथिल जैन) को यह बोल कर फंसाते हैं कि यह सब एक लॉटरी के लिये किया जा रहा है। हालांकि, भंडारे की तैयारियों में भी कई रूकावटें आती हैं। एक ओर सविता को चोट लग जाती है, वहीं दूसरी ओर प्रीति (किंजल पांड्या) श्रेया एवं वैभव द्वारा भंडारे के लिये बनाये गये खाने में कुछ मिला देती है!
/mayapuri/media/post_attachments/5ebe3484502873aefd94711bf7ddc2f2d4ed9ed6c47d8cf34631439b34fcc993.jpg)
जब लक्ष्मी मां को पता चलेगा कि दान देने के लिये रोहित को झूठ बोलकर फंसाया गया है, तो वह क्या करेंगी? क्या श्रेया और वैभव अनजाने में खराब खाना ही लोगों को परोस देंगे? क्या यह भंडारा अच्छे से हो पायेगा?
/mayapuri/media/post_attachments/c25f41b8d1e789153385fad52532a2f931e0cba8636daf44b01827378770e745.jpeg)
सविता का किरदार निभा रही गीतांजलि टिकेकर ने कहा, ''हम अब एक ऐसे मुकाम पर हैं, जहां सविता की मुलाकात देवी लक्ष्मी से हो चुकी है और उन्होंने उसकी दो मनचाही मुरादों को पूरा किया है। सविता की मनोकामनाओं को पूरा करने के बाद देवी लक्ष्मी बदले में सविता से उनकी एक इच्छा पूरी करने के लिये कहती है। आमतौर पर ऐसा होता नहीं है कि किसी व्यक्ति को भगवान की इच्छा पूरी करने का मौका मिले, लेकिन सविता को यह सौभाग्य मिला है। हालांकि, सविता के लिये यह सब इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि प्रीति ने इस पूरे कार्यक्रम को बर्बाद करने की ठान ली है। दर्शकों के लिये यह देखना दिलचस्प होगा कि अब घटनायें क्या मोड़ लेंगी और क्या सविता देवी लक्ष्मी की इच्छा को पूरी कर पायेगी, जैसा उसने सोचा है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि सविता से अपनी एक इच्छा पूरी करने के लिये कहने के पीछे देवी लक्ष्मी का इरादा क्या है।''
/mayapuri/media/post_attachments/9da841074353cc67c793c5e5b7e80dedd74a47ff0cb80234ec3828589c8da032.jpeg)
देखते रहिये 'शुभ लाभ-आपके घर में', हर सोमवार से शनिवार, रात 9:30 बजे सिर्फ सोनी सब पर
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)