कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने की रेखा की तारीफ
अपनी बेमिसाल ख़ूबसूरती और अदाकारी से रेखा ने कई पीढ़ियों के दर्शकों का दिल जीता है। रेखा के चाहने वाले आज भी दुनियाभर में हैं। फ़िल्मों में अपने किरदारों से निकलकर रेखा ने अपनी पर्सनैलिटी और खूबसरती से लोगों को दीवाना बनाया है। वहीं, अक्सर बॉलीवुड स्टार्स को लेकर तंज कसने वाली कंगना रनौत की बहन रंगोली ने रेखा की एक पुरानी फोटो शेयर करके उन्हें बॉलीवुड की बैड गर्ल बताया है।
Just a picture reminder why Rekha ji is the ultimate bad girl of B town 🙇♀️🙇♀️🙇♀️🙇♀️ pic.twitter.com/MqdmnRgypB
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 8, 2020
रंगोली ने शेयर की फिल्मफेयर की फोटो
कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने रेखा की एक फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। फ़िल्मफेयर की इस फोटो में रेखा का लुक और गेटअप किसी को भी प्रभावित कर सकता है। उनके इस अंदाज़ पर फ़िदा कंगना रनौत की बहन रंगोली ने लिखा- रेखा जी बी-टाइन की अल्टीमेट बैड गर्ल क्यों हैं, इसकी याद दिलाने वाली एक फोटो। रेखा की इस फोटो को काफ़ी लोग पसंद भी कर रहे हैं और दिलचस्प बात ये है कि यूज़र्स रेखा की इस फोटो की तुलना कंगना से कर रहे हैं।
Omg at first I thought she is #KanganaRanaut !
Kangana Resembles Rekha ji😍😍
— Puja Agarwal ᴸᵒᵛᵉ ᵇᶦˡˡᵉ ᵇᶦˡˡᵉ (@puja23pu) April 8, 2020
लोगों ने रेखा से की कंगना की तुलना
तस्वीर के जवाब में एक यूज़र ने लिखा कि उन्हें लगा ये कंगना की फोटो है। रेखा जी लीजेंड हैं। वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा कि पहली नज़र में उन्होंने कंगना समझा। कंगना रेखा जी से काफ़ी मिलती हैं। एक और यूज़र ने तो सलाह दी कि कंगना और रेखा जी को एक फ़िल्म साथ में करनी चाहिए, जिसमें दोनों मां-बेटी के किरदार निभाएं। वहीं, एक यूज़र ने कंगना को रेखा जैसा लुक धाकड़ में अपनाने की सलाह दी। रंगून में उनका शॉर्ट हेयर के साथ स्किनी लुक काफ़ी अच्छा लगा। रेखा इस लुक में क़ातिलाना लग रही हैं।
Kangana-rekhaji should do a film together as maa-beti😍
— 💀Shash (@SabhyaLadka) April 8, 2020
जे जयलिलता की बायोपिक में दिखेंगी कंगना
आपको बता दें, कि कंगना इन दिनों जे जयललिता की बायोपिक कर रही हैं। लॉकडाउन की वजह से सभी फ़िल्मों की शूटिंग फ़िलहाल रुकी हुई है और सभी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ अपने घरों में हैं। इस साल कंगना की फिल्म पंगा रिलीज़ हुई थी, जिसमें उन्होंने एक कबड्डी खिलाड़ी का रोल निभाया था, जो अपने परिवार की ज़िम्मेदारियों के बीच खेल में अपना रुतबा वापस पाना चाहती है। कंगना की परफॉर्मेंस को इस फ़िल्म में काफ़ी सराहा गया था।
ये भी पढ़ें– अचानक सड़क पर रवीना टंडन का डांस देख शर्मिंदा हो गई उनकी बेटी, वीडियो वायरल