भारत एक लोकतांत्रिक देश है. यहां बोलने की, अपनी बात रखने की सबको आजादी हैं। पर देश के वर्तमान हालातों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग (जो खुद को शांतिप्रिय समुदाय कहते हैं) देश के लोकतांत्रिक होने का गलत फायदा उठा रहे हैं। देश के युवा छात्र छात्राएं पुलिस पर पत्थरबाजी, आगजनी कर रहे हैं और जब पुलिस ने इस हिंसात्मक क्रियाकलापों को रोकने के लिए डंडे उठाए तो बहुत से लोग ये बदहवासी में कहने लग गये कि भारत लोकतांत्रिक देश नहीं रहा. यानी इन लोगों के हिसाब से लोकतंत्र की परिभाषा यह है कि लोग पुलिस पर पत्थर फेंक सकते हैं, सरकारी संपत्ती को बर्बाद कर सकते हैं ,भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगा सकते हैं पर यदि इन देशद्रोही हरकतों को रोकने के लिए पुलिस को सख्त कदम उठाने पड़े तो लोकतंत्र पर खतरा मंडराने लगता है और सबसे महत्वपूर्ण बात इनकी आजादी छीनने लग जाती है। और ऐसा ही कुछ परिदृश्य जामिया मिलिया इस्लामिया में देखा जा रहा है। देश में जब से नया बिल नागरिकता संशोधन बिल (CAB) आया है तब से ये लोग बेवजह भारत की शांति को भंग करने पर लगे हैं। आधे से ज्यादा लोगों को यह भी नहीं पता कि वो आंदोलन कर क्यों रहे हैं। और जब देश में इतना सब कुछ हो रहा हो तो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ट्विटर पर अपना विचार पेश करने से कैसे पीछे रह सकते हैं। बॉलीवुड में भी एक लंबी कतार है उन एक्टर्स की जिन्होंने उन उपद्रवियों का समर्थन किया है जिन्होंने देश के संविधान की रक्षा के नाम पर देश के ही संविधान की धज्जियां उड़ा रखी है। पर हम शुरुआत उन ट्वीट्स से करेंगे जहां इन सितारों ने देशहित को परम धर्म मानकर ट्वीट किया है।
रितेश देशमुख ने इस मुद्दे पर लिखा है कि,’ यह जो लोग हिंसा फैला रहे और पत्थरबाजियां कर रहे हैं उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए।
This cannot be tolerated on any account. These protesters, who are indulging in violence / stone pelting are undoing & damaging the achievements of peaceful protests. They should be arrested n brought to justice. #NoViolence https://t.co/F6gxY3DX6N
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) December 20, 2019
कंगना रनौत की बहन रंगोली जो अपने निडर और बोल्ड स्टेटमेंट के लिए जानी जाती है उन्होंने भी छात्रों द्वारा किए जाने वाले इस हिंसा की कड़ी निंदा की है।
Karlo jitne dangge karne hain, karlo jitna zulm karna hai Masoomon pe, woh dekh raha hai, upar wala nahin, Gujrat wala 😇 https://t.co/yIuisT0j2y
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) December 20, 2019
अनुपम खेर ने वीडियो शेयर किया है जहां आंदोलनकारियों को पुलिस ने राष्ट्रगान गाकर शांत किया।
#WATCH Karnataka: DCP of Bengaluru(Central),Chetan Singh Rathore sings national anthem along with protesters present at the Town Hall in Bengaluru, when they were refusing to vacate the place. Protesters left peacefully after the national anthem was sung. #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/DLYsOw3UTP
— ANI (@ANI) December 19, 2019
वहीं परेश रावल ने एक वीडियो शेयर की है जहां पर आंदोलन करने वाले और पत्थर फेंकने वाले लोगों से जब पूछा गया कि वो किस लिए यह उपद्रव मचा रहे हैं तो उन्हें इसका कारण भी नहीं पता था। उन्हें यही नहीं पता कि CAB है क्या।
Bingo ! https://t.co/Mo0dhoCI6I
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) December 20, 2019
दिल्ली में बस में लगी आग की वीडियो शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने पुलिस पर यह आरोप लगाया था कि पुलिस ने बस में आग लगाई थी जबकि न्यूज़ चैनलों ने यह साफ कर दिया कि इस बस में आग छात्रों ने लगाई थी, पुलिस ने नहीं। इसी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है, अरविंद केजरीवाल के इशारे पर आपका विधायक जनता को भड़का रहा है। साथ में एक वीडियो भी शेयर किया है.
•@ArvindKejriwal के इशारे पर आप का विधायक जनता को भड़का रहा है
भारत का मुसलमान भारत के साथ है, तुम जैसे गद्दारों की बातों में आने वाला नहीं। लोगों को उकसाना बंद करो।
दिल्ली की जनता AAP गद्दारों को सबक़ सिखाएगी
Aap का पाप सामने आ रहा है pic.twitter.com/HUARsjqItT— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) December 15, 2019
अब कुछ ऐसे बॉलीवुड सितारे हैं जो ना तो खुल कर CAB का समर्थन कर रहे हैं और ना ही उसके विरूद्ध बोल पा रहें, क्योंकि उन्हें अपनी रोजी-रोटी ज्यादा प्यारी है। जैसे आयुष्मान खुराना, विकी कौशल, रकुल प्रीत सिंह भूमि पेडणेकर और सबसे आश्चर्यचकित करने वाली पोस्ट आलिया भट्ट की है। जी, ये वो अभिनेत्री हैं जिनको अपने देश के राष्ट्रपति के बारे में ज्ञान नहीं था उन्होंने भी इस मुद्दे पर भेड़ चाल में चलते हुए हिंसा भड़काने वाले छात्रों का समर्थन किया है। कुछ अभिनेता है जो कम्युनिस्ट विचारधारा के हैं और उनके लिए ये अच्छा मौका है दंगे को भड़काने का जैसे स्वरा भास्कर ,फरहान अख्तर और राधिका आप्टे ।