औरों में कहां दम था और उलझ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

बॉक्स ऑफ़िस: जान्हवी कपूर की फिल्म का सामना अजय देवगन-तब्‍बू की औरों में कहां दम था से हुआ. चलिए जानते है दोनों फिल्मों ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Auron Mein Kahan Dum Tha and Ulajh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Box Office Collection: जान्हवी कपूर और गुलशन देवैया स्टारर थ्रिलर फिल्म उलझ शुक्रवार 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म को मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. वहीं जान्हवी कपूर की फिल्म का सामना अजय देवगन-तब्‍बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' से हुआ. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म उलझ और 'औरों में कहां दम था' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.

जान्हवी कपूर की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला कोई जादू

दरअसल, Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में सिर्फ 1.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यह जान्हवी कपूर की अब तक की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.

फिल्म उलझ की कहानी

Ulajh Movie Review: अपनी ही कहानी में उलझी जाह्नवी कपूर की फिल्म, ढीला  स्क्रीनप्ले फिर कैसे छा गईं एक्ट्रेस? - Janhvi Kapoor Movie Ulajh Review

फिल्म उलझ की कहानी एक युवा आईएफएस अधिकारी की है जो देशभक्तों के परिवार से आती है. जब वह घर से दूर एक महत्वपूर्ण कार्यभार संभालती है, तो वह खुद को एक खतरनाक व्यक्तिगत साजिश में फंसी हुई पाती है.

फिल्म उलझ में नजर आए ये स्टार्स

2 अगस्त को रिलीज होगी जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ'

बता दें फिल्म उलझ में जान्हवी कपूर और गुलशन देवैया के अलावा आदिल हुसैन, राजेश तैलंग, मेयांग चांग, ​​राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी  मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. परवेज शेख और सुधांशु सरिया द्वारा लिखित और अतिका ​​चौहान के संवादों के साथ, “उलझ” 2 अगस्त, 2024 को रिलीज हो चुकी हैं.

'औरों में कहां दम था' ने बॉक्स ऑफिस पर की धीमी शुरुआत

Breaking !! अजय देवगन और तब्बू स्टारर 'Auron Mein Kahan Dum Tha' की टली  रिलीज डेट, अब इस दिन देगी दस्तक | Times Now Navbharat

वहीं जान्हवी कपूर की फिल्म का सामना अजय देवगन-तब्‍बू की 'औरों में कहां दम था' हुआ. वहीं नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरुआत हुई है. फिल्म ने पहले दिन 2 करोड़ 10 लाख रुपये का कलेक्शन किया है.

'औरों में कहां दम था' की कहानी

Auron Mein Kahan Dum Tha Movie Review; Ajay Devgn Tabu | Jimmy Sheirgill |  मूवी रिव्यू- औरों में कहां दम था: इमोशनल रोलर-कोस्टर, कहानी पुरानी, लेकिन  अंदाज नया; अजय-तबु की ...

अजय देवगन यानी कृष्णा 2 लोगों का मर्डर करता है और 23 साल बाद जेल से बाहर आता है. बाहर उसकी एक गर्लफ्रेंड यानी तब्बू है जो अब शादीशुदा है, लेकिन अजय ने ये मर्डर क्यों किए, यही फिल्म की कहानी है.

महाकाव्य रोमांटिक ड्रामा हैं 'औरों में कहां दम था'

Auron Mein Kahan Dum Tha movie review: A ponderous saga of forever love

अजय देवगन और तब्बू की रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'औरों में कहां दम था' का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है. अजय-तब्बू के अलावा जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी अहम किरदारों में नजर आएं. फिल्म का निर्माण पैनोरमा स्टूडियो ने किया है. 
यह फिल्म 2002 से 2023 के बीच 20 वर्षों की अवधि वाली एक महाकाव्य रोमांटिक ड्रामा के साथ एक अनोखी संगीतमय प्रेम कहानी होने का वादा करती है. इसका संगीत ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी ने दिया है.है. गीत मनोज मुंतशिर के हैं. फ्राइडे फिल्मवर्क्स प्रोडक्शन की फिल्म 'औरों में कहां दम था' का निर्माण नरेंद्र हीरावत, कुमार मंगत पाठक (पैनोरमा स्टूडियोज), संगीता अहीर और शीतल भाटिया ने किया है.

Read More:

जब 'आती क्या खंडाला' को प्रमोट करने के लिए आमिर को करनी पड़ी थी मेहनत!

विजय वर्मा स्टारर वेब सीरज 'IC 814 The Kandahar Hijack' का टीजर आउट

Bigg Boss OTT 3 की ट्रॉफी सना से हारने पर Ranveer Shorey ने दिया बयान

वेतन समानता के बारे में पूछे गए सवाल पर Tabu ने दिया रिएक्शन

 

 

Latest Stories