/mayapuri/media/media_files/Dtvv8dEpNa7jfxE7znBg.png)
Box Office Collection: जान्हवी कपूर और गुलशन देवैया स्टारर थ्रिलर फिल्म उलझ शुक्रवार 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म को मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. वहीं जान्हवी कपूर की फिल्म का सामना अजय देवगन-तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' से हुआ. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म उलझ और 'औरों में कहां दम था' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.
जान्हवी कपूर की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला कोई जादू
/mayapuri/media/post_attachments/697faede-9d7.png)
दरअसल, Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में सिर्फ 1.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यह जान्हवी कपूर की अब तक की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.
फिल्म उलझ की कहानी
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Add-a-heading-24.jpg)
फिल्म उलझ की कहानी एक युवा आईएफएस अधिकारी की है जो देशभक्तों के परिवार से आती है. जब वह घर से दूर एक महत्वपूर्ण कार्यभार संभालती है, तो वह खुद को एक खतरनाक व्यक्तिगत साजिश में फंसी हुई पाती है.
फिल्म उलझ में नजर आए ये स्टार्स
/mayapuri/media/post_attachments/8a0fbc3be9bf43a58a08c66a0cf6668754e21c78b79b3b6db42e0ffb3381175c.jpg)
बता दें फिल्म उलझ में जान्हवी कपूर और गुलशन देवैया के अलावा आदिल हुसैन, राजेश तैलंग, मेयांग चांग, ​​राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. परवेज शेख और सुधांशु सरिया द्वारा लिखित और अतिका ​​चौहान के संवादों के साथ, “उलझ” 2 अगस्त, 2024 को रिलीज हो चुकी हैं.
'औरों में कहां दम था' ने बॉक्स ऑफिस पर की धीमी शुरुआत
/mayapuri/media/post_attachments/08ebae1929206096077a38b33c80618e6ada167e3d3c04350bec1b934a28815f.jpg)
वहीं जान्हवी कपूर की फिल्म का सामना अजय देवगन-तब्बू की 'औरों में कहां दम था' हुआ. वहीं नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरुआत हुई है. फिल्म ने पहले दिन 2 करोड़ 10 लाख रुपये का कलेक्शन किया है.
'औरों में कहां दम था' की कहानी
/mayapuri/media/post_attachments/e13720978f6e53354726db5a2d55c518160d4fbd3ecb8187546e2b53a11b10d7.jpg)
अजय देवगन यानी कृष्णा 2 लोगों का मर्डर करता है और 23 साल बाद जेल से बाहर आता है. बाहर उसकी एक गर्लफ्रेंड यानी तब्बू है जो अब शादीशुदा है, लेकिन अजय ने ये मर्डर क्यों किए, यही फिल्म की कहानी है.
महाकाव्य रोमांटिक ड्रामा हैं 'औरों में कहां दम था'
/mayapuri/media/post_attachments/2059640d2f115e5e74a6ad1fb09c015d07891537eacd3c165e2cbc903275df50.jpeg)
अजय देवगन और तब्बू की रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'औरों में कहां दम था' का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है. अजय-तब्बू के अलावा जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी अहम किरदारों में नजर आएं. फिल्म का निर्माण पैनोरमा स्टूडियो ने किया है. 
यह फिल्म 2002 से 2023 के बीच 20 वर्षों की अवधि वाली एक महाकाव्य रोमांटिक ड्रामा के साथ एक अनोखी संगीतमय प्रेम कहानी होने का वादा करती है. इसका संगीत ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी ने दिया है.है. गीत मनोज मुंतशिर के हैं. फ्राइडे फिल्मवर्क्स प्रोडक्शन की फिल्म 'औरों में कहां दम था' का निर्माण नरेंद्र हीरावत, कुमार मंगत पाठक (पैनोरमा स्टूडियोज), संगीता अहीर और शीतल भाटिया ने किया है.
Read More:
जब 'आती क्या खंडाला' को प्रमोट करने के लिए आमिर को करनी पड़ी थी मेहनत!
विजय वर्मा स्टारर वेब सीरज 'IC 814 The Kandahar Hijack' का टीजर आउट
Bigg Boss OTT 3 की ट्रॉफी सना से हारने पर Ranveer Shorey ने दिया बयान
वेतन समानता के बारे में पूछे गए सवाल पर Tabu ने दिया रिएक्शन
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)