/mayapuri/media/media_files/2025/10/22/ek-deewane-ki-deewaniyat-box-office-collection-2025-10-22-12-28-08.png)
Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection: हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' (Ek Deewane Ki Deewaniyat) 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म में उनके साथ सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) भी मुख्य भूमिका में नजर आई.फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया भी मिली हैं. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस (Ek Deewane Ki Deewaniyat movie box office collection) पर कितना कलेक्शन किया हैं.
Ek Deewane Ki Deewaniyat Trailer: हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का ट्रेलर आउट
एक दीवाने की दीवानियत ने किया इतना कलेक्शन (Ek Deewane ki Deewaniyat Collection)
Sacnilk रिपोर्ट के अनुसार, एक दीवाने की दीवानियत ने मंगलवार 21 अक्टूबर को, यानी रिलीज के दिन, देश में 8.50 करोड़ का कलेक्शन किया.
एक दीवाने की दीवानियत का बजट
मीडिया रिपोर्ट्स में इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये बताया गया है.
कहानी
कहानी विक्रम आदित्य भोसले (हर्षवर्धन राणे) के इर्द-गिर्द घूमती है. वह अदा रंधावा (सोनम बाजवा) से पागलों की तरह प्यार करने लगता है. हालांकि, उसका प्यार जल्द ही जुनून में बदल जाता है. अदा से उसे सिर्फ़ नफ़रत मिलती है. कहानी यह सवाल उठाती है: क्या अदा कभी विक्रम के प्यार का जवाब देगी, या विक्रम का प्यार शुरू से ही बर्बाद था?
स्टारकास्ट
मिलाप जवेरी की लिखी और डायरेक्ट की हुई, एक दीवाने की दीवानियत में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा लीड रोल में हैं, साथ ही शाद रंधावा, सचिन खेडेकर और अनंत नारायण महादेवन भी हैं. पहले इस फिल्म का नाम दीवानियत रखा गया था, लेकिन इस साल मई में इसका नाम बदलकर अभी का टाइटल कर दिया गया.
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. ‘एक दीवाने की दीवानियत’ क्या है? (What is ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’?)
‘एक दीवाने की दीवानियत’ एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है जिसमें प्यार, जुनून और भावनाओं की गहराई को दिखाया गया है.
2. इस फिल्म में मुख्य भूमिका कौन निभा रहे हैं? (Who plays the lead role?)
इस फिल्म के लीड एक्टर हर्षवर्धन राणे हैं, जो अपनी गहरी और इमोशनल एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं.
3. हर्षवर्धन राणे का किरदार कैसा है? (What kind of character does Harshvardhan Rane play?)
हर्षवर्धन इस फिल्म में एक ऐसे दीवाने प्रेमी का किरदार निभा रहे हैं जिसकी मोहब्बत उसे हद से आगे ले जाती है..
4. फिल्म का जॉनर क्या है? (What is the genre of the film?)
यह फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर है जिसमें इमोशन, इंटेंस लव और सस्पेंस का मिश्रण देखने को मिलेगा.
Tags : 'Ek Deewane Ki Deewaniyat' Movie Review | Ek Deewane Ki Deewaniyat Release Date | Ek Deewane Ki Deewaniyat Teaser | Harshvardhan Rane film Ek Deewane Ki Deewaniyat
Read More
Anupam Kher: अनुपम खेर ने खोला राज, क्यों नहीं खरीदा खुद का घर
Thanal: अथर्व मुरली की एक्शन थ्रिलर थानल इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज