/mayapuri/media/media_files/2025/10/18/thanal-2025-10-18-16-31-26.jpg)
Thanal: अथर्व मुरली (Atharvaa Murali) और लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) स्टारर तमिल थ्रिलर ‘थानल’ (Thanal) ने थिएटर में रिलीज़ होने के एक महीने बाद अपना डिजिटल डेब्यू कर लिया है. यह फिल्म रविंदर माधव के निर्देशन में बनी है. 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. ऐसे में चलिए जानते हैं ‘थानल’ किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई.
Pati Patni Aur Woh Do: आयुष्मान खुराना स्टारर 'पति पत्नी और वो' इस दिन होगी रिलीज
इस ओटीटी पर रिलीज हुई ‘थानल’ (When and where to watch Thanal online)
The blockbuster thriller #Thanal is all set to stream on **@PrimeVideoIN from Oct 17**. 🎥 @atharvaamurali@ashwinkakumanu@itslavanya@justin_tunes@Sarvhaa@kalaivananoffl@Harikiran1483@Dastha07gray@Veera_Samurai@stuntsaravanan#ThanalOnPrime#TamilThrillerpic.twitter.com/FlSrP9zfzV
— Sakthi Saravanan (@sakthisaracam) October 16, 2025
आपको बता दें शक्ति सरवनन ने अपने X हैंडल पर फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "ब्लॉकबस्टर थ्रिलर थानल 17 अक्टूबर से @PrimeVideoIN पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है". थानल 17 अक्टूबर, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी.
‘थानल’ की कहानी (Thanal story)
कहानी छह नए पुलिस ट्रेनी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें अथर्व मेन कैरेक्टर है, जिन्हें उनके ऑफिशियल अपॉइंटमेंट ऑर्डर मिलने से पहले अचानक रात के राउंड पर भेजा जाता है. पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान, नए अपॉइंटेड पुलिसवालों को एक सुनसान गाँव मिलता है, जहाँ अजीब और गैर-कानूनी काम हो रहे हैं. जो काम एक आम काम लग रहा था, वह अचानक दिल दहला देने वाले टकराव में बदल जाता है क्योंकि स्क्वाड को चौंकाने वाली चीज़ें पता चलती हैं और वे रात भर ज़िंदा रहने के लिए संघर्ष करते हैं.
‘थानल’ की कास्ट और क्रू
फिल्म के स्टार्स अथर्व हैं, जिन्हें विलेन के रोल में अश्विन काकुमनु सपोर्ट करते हैं, और लावण्या त्रिपाठी लीड एक्ट्रेस हैं. सपोर्ट करने वाली कास्ट में शा रा, बरनी, सेल्वा, अज़गम पेरुमल, बोस वेंकट, लक्ष्मी प्रिया, भारत, तौफीक, सर्वहा और प्रदीप विजयन हैं.
Agent Ching Attacks: चिंग्स के ऐड में रणवीर सिंह, बॉबी देओल और श्रीलीला का दिखा एक्शन
अथर्व मुरली की अपकमिंग फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो अथर्व मुरली अभी पीरियड पॉलिटिकल ड्रामा पराशक्ति की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ शिवकार्तिकेयन और रवि मोहन हैं. सुधा कोंगारा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 1965 में तमिलनाडु में हुई सच्ची घटनाओं पर आधारित है. श्रीलीला के फीमेल लीड रोल वाली यह फिल्म 14 जनवरी, 2026 को पोंगल के साथ रिलीज़ होगी.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्र.1: ‘थानल’ किस भाषा की फिल्म है? (What language is ‘Thanal’ in?)
उ.1: ‘थानल’एक तमिल भाषा की थ्रिलर फिल्म है, जो सस्पेंस और इमोशन से भरपूर है.
प्र.2: फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में कौन हैं? (Who are the lead actors in the film?)
उ.2: फिल्म में अथर्व मुरली और लावण्या त्रिपाठी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं.
प्र.3: ‘थानल’ का निर्देशन किसने किया है? (Who directed the film?)
उ.3: इस फिल्म का निर्देशन रविंदर माधव ने किया है.
प्र.4: फिल्म थिएटर में कब रिलीज़ हुई थी? (When was the film released in theatres?)
उ.4: ‘थनल’ 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.
प्र.5: फिल्म को कैसी प्रतिक्रिया मिली? (How was the audience response?)
उ.5: फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से पॉजिटिव रिव्यूज़ मिले. इसकी कहानी, अभिनय और सस्पेंस भरे सीक्वेंस की काफी सराहना की गई.
Tags : Thanal OTT Release | Lavanya Tripathi | Atharvaa Murali | Thanal story
Read More
Pankaj Dheer Prayer Meet: पंकज धीर के प्रेयर मीट में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स