/mayapuri/media/media_files/2025/04/12/dH6HtcyLH9Hba1r1GnDF.jpg)
Jaat box office collection day 2:' गदर 2' के साथ कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के बाद, सनी देओल (Sunny Deol) 'जाट' (Jaat) के साथ बड़े पर्दे पर लौट आए हैं. फिल्म 'जाट' को लेकर एक्टर के फैंस को काफी उम्मीदें थीं. पहले दिन फिल्म ने सोशल मीडिया पर खूब तारीफ बटोरी. लेकिन इन तारीफों का असर बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कुछ खास नहीं दिखा. फिल्म ने पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन के कलेक्शन ने सबके होश उड़ा दिए, जिसमें भारी गिरावट देखने को मिली.
फिल्म जाट ने दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन
आपको बता दें कि फिल्म के प्रोडक्शन हाउस मैथरी मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि जाट ने भारत में अपने पहले दो दिनों में 20.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जाट ने अपनी रिलीज के दिन पूरे भारत में लगभग 5585 शो किए. हालांकि, दूसरे दिन शो की संख्या घटकर 5141 रह गई. मुंबई में 100 शो और दिल्ली-एनसीआर में 30 शो सहित लगभग 400 से अधिक शो हटा दिए गए, जिससे फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन पर असर पड़ा.
10 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है फिल्म 'जाट (Jaat Release)
बता दें 'जाट' (Jaat) का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है. फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू और अन्य सहायक भूमिकाओं में हैं. एक्शन कोरियोग्राफी अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट द्वारा की गई है, जो रोमांचक युद्ध का एक दृश्य दावत देते हैं. फिल्म में थमन एस द्वारा रचित साउंडट्रैक है और फोटोग्राफी के निर्देशक के रूप में लेंस के पीछे ऋषि पंजाबी हैं. संपादन नवीन नूली द्वारा किया गया है, जबकि अविनाश कोला का प्रोडक्शन डिज़ाइन दर्शकों को फिल्म की मनोरंजक दुनिया के दिल में ले जाएगा. मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित, यह फिल्म 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज (Jaat Release) हो चुकी हैं.
फिल्म जाट की कहानी (Jaat Story)
सनी देओल (Sunny Deol) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) फिल्म 'जाट' (Jaat) आज 10 अप्रैल 2025 को रिलीज (Jaat Release) हो चुकी हैं. फिल्म में सनी देओल एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस इससे काफी प्रभावित हैं और ऐसा लग रहा है कि सनी पाजी ने गदर 2 के बाद एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म जाट की कहानी 2009 में श्रीलंका के युद्ध प्रभावित इलाकों से शुरू होती है. रणदीप हुड्डा का किरदार रणतुंगा अराजकता के दौरान एक छिपा हुआ खजाना पाता है. यह खजाना सभी अपराध और हिंसा की जड़ बन जाता है. अपने खतरनाक भाई सोमुलु विनीत कुमार सिंह) के साथ रणतुंगा एक आपराधिक साम्राज्य का निर्माण शुरू करता है. सनी देओस ने जाट की भूमिका निभाई है, जो एक साधारण दिखने वाला व्यक्ति है जो न्याय की मांग करने वाले तूफान में बदल जाता है. उनका किरदार शक्तिशाली खलनायक रणतुंगा के खिलाफ लड़ता है.
Tags : Sunny Deol film | Jaat Public Review | Jaat Movie | jaat film | Jaat controversy | Jaat Cast Fees | Jaat Box Office Collection Day 1
Read More