Advertisment

Ranbir Kapoor की बहन Riddhima Kapoor की होगी बॉलीवुड में एंट्री, Kapil Sharma संग रोमांस करती आएंगी नजर

ताजा खबर: Riddhima Kapoor Sahni Bollywood Debut: रिद्धिमा कपूर साहनी कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी. चलिए जानते हैं कि फिल्म की शूटिंग कब शुरु होगी.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Riddhima Kapoor Sahni Bollywood Debut:
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Riddhima Kapoor Sahni Bollywood Debut: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक और शख्स की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. रअसल, दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor) बॉलीवुड में डेब्यू (Riddhima Kapoor Sahni Bollywood Debut) करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. वहीं खबरें है कि रिद्धिमा कपूर साहनी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी. चलिए जानते हैं कि फिल्म की शूटिंग कब शुरु होगी.

कपिल शर्मा की फिल्म नजर आएंगी रिद्धिमा कपूर साहनी

Riddhima Kapoor Sahni and kapil sharma

दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, "कपिल शर्मा अपनी अगली फीचर फिल्म के लिए लीन हो गए हैं, जिसका निर्देशन आशीष आर मोहन करेंगे. यह एक पूरी तरह से कॉमिक एंटरटेनर है और अप्रैल के मध्य तक चंडीगढ़ में फ्लोर पर आ जाएगी. कल मुहूर्त समारोह होगा, उसके बाद मैराथन शेड्यूल होगा. यह एक सिचुएशनल कॉमेडी है और निर्माताओं ने फीचर फिल्म के लिए एक विश्वसनीय कलाकारों की टुकड़ी को शामिल किया है".

फिल्म में नीतू कपूर भी आएंगी नजर

Riddhima Kapoor Sahni and neetu kapoor

वहीं सूत्र ने आगे कहा कि “आशीष आर मोहन निर्देशित यह फिल्म रिद्धिमा कपूर साहनी की बड़े पर्दे पर पहली फिल्म है और वह कॉमिक स्पेस में फिल्म के साथ शोबिज की दुनिया में कदम रखने के लिए उत्साहित हैं. नीतू कपूर की फिल्म में दमदार भूमिका है, और वह अराजकता के बीच अहम किरदार हैं”.फिल्म को एक सिचुएशनल एनसेंबल कॉमेडी के तौर पर विकसित किया जा रहा है, जिसका टाइटल फिलहाल गुप्त रखा गया है. निर्माता जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे.

कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म (Kapil Sharma Workfront)

कपिल शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो कॉमेडियन और एक्टर बहुत जल्द ही अपनी फिल्म 'किस किस प्यार करूं 2' में नजर आएंगे. इस फिल्म से उनका लुक सामने आ चुका है. फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि फिल्म 'किस किस प्यार करूं' साल 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.

Tags : Kis Kis Ko Pyaar Karoon | riddhima kapoor latest news | Riddhima Kapoor Sahani | Rishi Kapoor Daughter Riddhima Kapoor | Riddhima Kapoor instagram | Ranbir Kapoor Riddhima Kapoor

Read More

India's Got Latent Row Case: Ranveer Allahbadia और Apoorva Mukhija पर लगा 'असहयोग' का आरोप, साइबर पुलिस लेगी कड़ा एक्शन

Emraan Hashmi on Shanghai: 'Emraan Hashmi on Shanghai:मुझे सिर्फ KISS करना आता...','शंघाई' से बदली थी Emraan Hashmi की इमेज

Gaurav khanna Net Worth: Celebrity Masterchef के विनर बने Gaurav khanna, विजेता के साथ विजेता को मिली इतनी धनराशि

Raid 2 Song Nasha Out: Ajay Devgn की 'रेड 2' का पहला सॉन्ग 'Nasha' हुआ रिलीज, Tamannaah Bhatia के डांस ने मचाया बवाल

Advertisment
Latest Stories