बॉक्स ऑफ़िस: प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' रिलीज के बाद से ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं. यही नहीं फिल्म अब 500 करोड़ के क्लब में शामिल भी हो चुकी हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने अभी तक कुल कितना कलेक्शन किया हैं.
कल्कि 2898 AD का पांच दिनों का कलेक्शन
पहला दिन: 95.3 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 59.3 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 66.2 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 88.2 करोड़ रुपये
पांचवे दिन: 34.6 करोड़ रुपये
कुल कलेक्शन: 343 करोड़ रुपये
कल्कि 2898 AD का पांच दिनों का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन
पहला दिन: 191 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 96 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 100 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 120+ करोड़ रुपये (अनुमानित)
पांचवे दिन: 84 करोड़ रुपये
कुल वर्ल्ड वाइड कलेक्शन: 555 करोड़ रुपये
500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई 'कल्कि 2898 एडी'
'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली छठी सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई है. दुनियाभर में 555 करोड़ के साथ यह 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली कुल कलेक्शन में छठे स्थान पर है. नीचे देखें 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्मों की लिस्ट
आरआरआर: 3 दिन में 570 करोड़ का कलेक्शन
केजीएफ: चैप्टर 2: चार दिन में 546 कलेक्शन
पठान: पांच दिन में 542 करोड़ रुपये का कलेक्शन
जवान: चार दिन में 521 करोड़ कलेक्शन
बाहुबली 2: 3 दिन में 510 करोड़ का कलेक्शन
कल्कि 2898 एडी: चार दिन में 555 करोड़ का कलेक्शन
Read More:
Son of Sardar के सीक्वल में होगी Ajay Devgan और Sanjay Dutt की टक्कर!
कमल हासन ने 40 साल से रजनीकांत संग काम नहीं करने पर दिया बयान
Armaan Malik ने की थी तीन शादियां, पत्नी Payal Malik ने किया खुलासा
हिना खान ने अपने पहले कीमो सेशन का वीडियो किया शेयर, कहा-'मैं झुकने..'