Advertisment

Kantara Chapter 1 Movie: विक्की कौशल की ‘छावा’ को पछाड़ने में नाकाम रही 'कंतारा चैप्टर 1'

बॉक्स ऑफ़िस: Kantara Chapter 1 Collection: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंतारा चैप्टर 1' ने विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' से टक्कर देने की कोशिश की हैं.

New Update
Kantara Chapter 1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Kantara Chapter 1 Collection: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म 'कंतारा: ए लेजेंड चैप्टर 1' (Kantara Chapter 1) ने रिलीज के बाद से ही दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स हासिल किया है. फिल्म ने इंडियन सिनेमा में 12वीं सबसे बड़ी हिट (Kantara Chapter 1 Movie) बनने का कारनामा किया. यही नहीं 'कंतारा चैप्टर 1' ने विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' से टक्कर देने की कोशिश की हैं.

Advertisment

Kantara 2 Box Office Collection: पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर छाई ऋषभ शेट्टी की Kantara Chapter 1

'कंतारा चैप्टर 1' ने दी छावा को टक्कर

Kantara A Chapter 1 and Chhaava

आपको बता दें  ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंतारा चैप्टर 1' ने मंगलवार, 14 अक्टूबर को 13.50 करोड़ का कलेक्शन (Kantara Chapter 1 Box Office Collection) किया जबकि विक्की कौशल की छावा ने 18.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन (Kantara Chapter 1 Movie) किया था फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में लगभग अब तक कुल 465.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया हैं. GST मिलाकर, ग्रॉस डोमेस्टिक टोटल 549.58 करोड़ है. अगर फिल्म के कलेक्शन की इसी रफ़्तार से जारी रही, तो यह जल्द ही 500 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari और Kantara की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर पर बोले Varun Dhawan

'कांतारा: चैप्टर 1' की कहानी  (Kantara Chapter 1 Plot)

Kantara Chapter 1

'कांतारा: चैप्टर 1' की कहानी कर्नाटक के काल्पनिक गांव कांतारा और उसके आसपास के जंगलों के इर्द-गिर्द घूमती है. गांव वालों का मानना ​​है कि वे देवताओं द्वारा संरक्षित हैं, लेकिन इस शांति को एक राजा और उसके बेटे कुलशेखर द्वारा चुनौती दी जाती है, जो गांव और जंगल की जमीन पर कब्जा (Kantara Chapter 1 Plot) करना चाहते हैं. कुलशेखर कंतारा के लोगों पर अत्याचार करता है. इस बीच, आदिवासी नेता बरमे अपने साहस और रणनीति से कुलशेखर की योजनाओं को विफल कर देता है और गुलिका अनुष्ठान द्वारा उसकी हत्या कर देता है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया अहम रोल में हैं, और इसकी स्पिरिचुअल कहानी, सिनेमैटिक दुनिया बनाने और शानदार सिनेमैटोग्राफी के लिए इसकी तारीफ हुई है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: Kantara: Chapter 1 क्या है? (What is Kantara: Chapter 1?)

उत्तर: Kantara: Chapter 1 2025 में रिलीज़ हुई एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें रोमांच, लोककथा और पारंपरिक कथाओं को आधुनिक सिनेमाई अंदाज़ में दिखाया गया है.

प्रश्न 2: फिल्म के मुख्य कलाकार कौन हैं? (Who are the main actors?)

उत्तर: फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं, जिनकी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा.

प्रश्न 3: फिल्म की रिलीज़ डेट क्या थी? (When was the film released?)

उत्तर: Kantara: Chapter 1 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई.

प्रश्न 4: फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कैसा रहा? (How did the film perform at the box office?)

उत्तर: फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. यह इंडियन सिनेमा की 12वीं सबसे बड़ी हिट बन चुकी है और 2025 की दूसरी सबसे बड़ी हिट के रूप में भी दर्ज की गई है.

प्रश्न 5: फिल्म की कहानी किस विषय पर आधारित है? What is the story about?)

उत्तर: कहानी लोककथा, पारंपरिक रीति-रिवाज और ग्रामीण संघर्ष पर आधारित है, जिसमें रोमांच, ड्रामा और भावनात्मक पलों का मिश्रण है.

Tags : Kantara Chapter 1 Movie Review | Film Kantara Chapter 1 | Rishab Shetty on Kantara | Rishab Shetty Kantara 2 | Rishab Shetty Kantara Director |  Kantara Chapter 1 Movie Updates

Read More

Akshay Kumar ने की बॉम्बे हाई कोर्ट से पर्सनल राइट्स सुरक्षा की मांग

Vicky Kaushal ने Katrina Kaif की डिलीवरी पर दिया हिंट

Advertisment
Latest Stories