Advertisment

Param Sundari Box Office Collection Day 1: Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra की लवस्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर चलाया जादू?

बॉक्स ऑफ़िस: Param Sundari Box Office Collection Day 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जान्हवी कपूर की 'परम सुंदरी' ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया हैं.जानिए यहां.

New Update
Param Sundari Box Office Collection Day 1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Param Sundari Box Office Collection Day 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जान्हवी कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी 'परम सुंदरी' (Param Sundari) काफी चर्चाओं के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं फिल्म 'परम सुंदरी' को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से मिली- जुली प्रतिक्रिया (Param Sundari Review) भी मिली हैं. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म 'परम सुंदरी' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन (Param Sundari box office collection) किया हैं.

'परम सुंदरी' ने किया इतना कलेक्शन (Param Sundari box office collection)

Janhvi Kapoor and Sidharth Malhotra

आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जान्हवी कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी 'परम सुंदरी' (Janhvi Kapoor and Sidharth Malhotra Movie Param Sundari) 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं. Sacnilk के अनुसार 'परम सुंदरी'  ने शुक्रवार को 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया.

'परम सुंदरी' की कहानी (Param Sundari Plot)

Janhvi Kapoor and Sidharth Malhotra

परम सुंदरी की कहानी दिल्ली और केरल के दो मुख्य कलाकारों के बीच अंतर-सांस्कृतिक प्रेम के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी बेहद  (Param Sundari Story) साधारण है. दिल्ली का लड़का परम सचदेव (सिद्धार्थ मल्होत्रा) अपने पिता से मदद माँगता है. मदद के बदले में उसके पिता (संजय कपूर) उसे एक चुनौती देते हैं. इसे पूरा करने के लिए परम अपने दोस्त जग्गी (मनजोत सिंह) के साथ केरल निकल पड़ता है. यहां उसकी मुलाकात सुंदरी (जान्हवी कपूर) से होती है. इसके बाद कई ऐसे हालात बनते हैं जिनमें परम और सुंदरी फंस जाते हैं. 

 29 अगस्त को रिलीज हुई 'परम सुंदरी' (Param Sundari released on 29 August)

Janhvi Kapoor and Sidharth Malhotra

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जान्हवी कपूर के अलावा फिल्म में  संजय कपूर, रेंजी पणिक्कर, मनजोत सिंह, सिद्धार्थ शंकर, अभिषेक बनर्जी, (Param Sundari  Starcast) इनायत वर्मा,  राजीव खंडेलवाल और आकाश दहिया भी हैं. फिल्म का साउंडट्रैक सचिन-जिगर द्वारा रचित है, जबकि गीत अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए हैं. 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. 

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. ‘परम सुंदरी’ फिल्म क्या है?
‘परम सुंदरी’ एक रोमांटिक-कॉमेडी और ड्रामा फिल्म है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. यह फिल्म एक नॉर्थ इंडियन लड़के और साउथ इंडियन लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें हास्य, रोमांस, और पारिवारिक संघर्ष का मिश्रण है.

2. ‘परम सुंदरी’ कब रिलीज हुई?

फिल्म 29 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो कुकी हैं. पहले इसे 25 जुलाई 2025 को रिलीज करने की योजना थी, लेकिन अब इसे अगस्त तक के लिए टाल दिया गया था.

3. फिल्म के मुख्य कलाकार कौन हैं?
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘परम’ नाम के एक अमीर दिल्ली के कारोबारी की भूमिका में हैं, जबकि जान्हवी कपूर ‘सुंदरी’ नाम की एक केरल की कलाकार की भूमिका निभा रही हैं.

4. ‘परम सुंदरी’ की कहानी क्या है?
फिल्म एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है, जो एक नॉर्थ इंडियन लड़के (परम) और एक साउथ इंडियन लड़की (सुंदरी) के बीच प्यार और उनके परिवारों के विरोध की कहानी दिखाती है. यह कहानी केरल की खूबसूरत बैकवाटर पृष्ठभूमि पर सेट है, जिसमें हंसी, ड्रामा, और अप्रत्याशित मोड़ शामिल हैं.

5. फिल्म का निर्देशन और निर्माण किसने किया है?
फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है, जिन्हें ‘दसवीं’ के लिए जाना जाता है. इसे दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है, जो ‘स्त्री 2’ और ‘छावा’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं.

Tags : Param Sundari Box Office Collection | Param Sundari | Param Sundari full movie reviews | Param Sundari movie plot storyline | Param Sundari Release Date | Param Sundari Public Review | Janhvi Kapoor and Sidharth Malhotra Movie Param Sundari | Janhvi Kapoor | Janhvi Kapoor and Sidharth Malhotra

Read More

Baaghi 4 Trailer Out: टाइगर श्रॉफ ने मोहब्बत में लहूलुहान किया मैदान, संजय दत्त के खलनायक अवतार ने उड़ाया गर्दा

Allu Kanakaratnam Death: अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनकरत्नम का हुआ निधन, राम चरण ने रद्द की ‘पेद्दी’ की शूटिंग

Pati Patni Aur Woh 2 crew fight: 'पति पत्नी और वो 2' की शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर पर हुआ हमला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Dia Mirza Himachal Trip Video: हिमाचल में मानसून की तबाही के बीच दीया मिर्जा ने शेयर किया वीडियो, बोली- 'मैं झिझक रही थी'

Advertisment
Latest Stories