Advertisment

Rohit Shetty की फिल्म Singham Again ने वीकेंड में किया इतना कलेक्शन

बॉक्स ऑफ़िस: रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है.

ROHIT-SHEETY film
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' शुक्रवार, 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. वहीं फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म सिंघम अगेन को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया भी मिली हैं. यही नहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार ओपनिंग की हैं. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म सिंघम अगेन ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.

फिल्म सिंघम अगेन ने किया इतना कलेक्शन

v

आपको बता दें, सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म सिंघम अगेन ने तीसरे दिन 35.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. सिंघम अगेन ने कुल 121.00 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. कई रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 375 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है. बॉक्स ऑफिस पर बढ़ते कलेक्शन को को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि फिल्म जल्द ही बजट का आंकड़ा पार कर जाएगी.

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी महाकाव्य रामायण पर आधारित है, जिसमें सिंघम (अजय देवगन) की पत्नी अवनी (करीना कपूर खान) को कहानी का रावण यानी जुबैर हफीज (अर्जुन कपूर) किडनैप करके श्रीलंका ले जाता है. डेंजर लंका के नाम से मशहूर जुबैर आतंकवादी उमर हफीज (जैकी श्रॉफ) का पोता है, जिसे फिल्म की शुरुआत में बाजीराव सिंघम पकड़ लेता है. उसने अपने बेटों को स्वर्ग भिजवा दिया है. ऐसे में जुबैर का एक ही मकसद है, सिंघम से अपने परिवार का बदला लेना. कहानी कश्मीर से शुरू होती है, जहां बाजीराव सिंघम आतंकी गतिविधियों को रोकने के साथ-साथ युवाओं को सुधार रहे हैं. यहां से कहानी मदुरै पहुंचती है, जहां लेडी सिंघम दीपिका पादुकोण की एंट्री होती है और फिर रामेश्वरम में लक्ष्मण और टाइगर श्रॉफ के रूप में सत्या दिखाई देते हैं. बाद में सिंबा और वीर सूर्यवंशी भी उनसे जुड़ जाते हैं. ऐसे में इन सबके ट्रैक के साथ न्याय करने की कोशिश में रोहित शेट्टी ने अपने पसंदीदा सिंघम के साथ अन्याय किया है.

सिंघम अगेन की स्टाकास्ट

Singham Again Trailer Launch: Actor's Shines in Style

सिंघम अगेन को खुद रोहित शेट्टी, अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है. अजय देवगन और करीना कपूर के अलावा, फिल्म में रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, रवि किशन और दयानंद शेट्टी शामिल हैं. वहीं फिल्म में सलमान खान ने सिंघम अगेन में चुलबुल पांडे के रूप में कैमियो किया. सिंघम अगेन 1 नवंबर को कार्तिक आर्यन और विद्या बालन-स्टारर हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 के साथ दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है सिंघम अगेन

फिल्म सिंघम अगेन अजय देवगन की सिंघम (2011) और सिंघम रिटर्न्स (2014) के साथ-साथ रणवीर सिंह और सारा अली खान-स्टारर सिम्बा (2018), और अक्षय कुमार की सूर्यवंशी (2021) के बाद रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है. 

Read More:

Kiran Rao ने बेटे Azad की परवरिश से जुड़ी बातें की शेयर

Abhishek Bachchan की फिल्म I Want To Talk का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

ऋतिक रोशन इस दिन से आलिया और शरवरी संग शुरु करेंगे Alpha की शूटिंग

Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी

#Rohit Shetty #Ajay Devgn #announces Rohit Shetty #Ajay Devgn Rohit Shetty #Singam 3 #Singam 2 #Singham Again
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe