/mayapuri/media/media_files/2024/10/30/gSo2ZQ3agOWZxK8dwfxd.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है.. बुधवार की सुबह मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा मैसेज मिला. इस बार एक अज्ञात कॉलर ने 2 करोड़ रुपये की मांग की है.
मुंबई पुलिस ने दर्ज की शिकायत
/mayapuri/media/post_attachments/freepressjournal/2024-05/c0e0420c-cb1a-4131-9b55-70bc538bb601/101626833.webp)
आपको बता दें सलमान को मिले धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि अगर फिरौती की रकम नहीं दी गई तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा. सलमान खान को मिला यह धमकी भरा मैसेज एक बार फिर मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम तक पहुंच गया है. इस बीच सलमान खान को मिली धमकी के मामले में वर्ली पुलिस स्टेशन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 308 (4) और 354 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.
शख्स को नोएडा से किया गया था गिरफ्तार
/mayapuri/media/post_attachments/freepressjournal/2024-10-30/qigog6lz/Untitled-design-2024-10-30T091711.210.jpg)
आपको बता दें, सलमान खान को ये धमकी उस वक्त मिली है जब कल नोएडा से मोहम्मद तैय्यब नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. तैय्यब चार दिन की ट्रांजिट डिमांड पर है. तैय्यब ने सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को जान से मारने की धमकी दी और 10 करोड़ रुपये मांगे. सलमान खान को मिली ताजा धमकी में 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है. इससे पहले भी सलमान खान को 5 करोड़ रुपये की फिरौती दी गई थी.
/mayapuri/media/post_attachments/001d8a9e-2aa.png)
12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/10/baba-siddique-murder-case.jpg)
सलमान को इस साल लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा कई बार जान से मारने की धमकियां दी गईं, और हालांकि उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई, लेकिन स्थिति तब और गंभीर हो गई जब 12 अक्टूबर को मुंबई में गैंगस्टर के गुंडों ने एनसीपी नेता और उनके सबसे करीबी दोस्तों में से एक बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी. यही नहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या के 6 दिन बाद यानी 18 अक्टूबर को सलमान को फिर जान से मारने की धमकी मिली थी.जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की आधिकारिक कार के पीछे एक एस्कॉर्ट वाहन तैनात किया है, साथ ही विशेष रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) को उनके बांद्रा और पनवेल आवासों के बाहर तैनात किया गया है. वहीं बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने कहा कि घटना के बाद से सलमान की रातों की नींद उड़ गई है और पूरा खान परिवार सुपरस्टार की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. सलमान अपनी फिल्मों और बिग बॉस 18 की शूटिंग जारी रखे हुए हैं, लेकिन उन्हें 24x7 कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रहने की सलाह दी गई है.
सलमान खान का वर्कफ्रंट
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/10/77-57.jpg)
वहीं बात अगर सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो भाईजान फिल्म किक 2 में नजर आएंगे. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्देशित किक 2014 में रिलीज हुई थी. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रणदीप हुड्डा और जैकलीन फर्नांडीज भी थे. सलमान के पास एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित सिकंदर भी है. यह अगली ईद पर रिलीज होने वाली है. रश्मिका मंदाना इस फिल्म का हिस्सा हैं.
Read More:
बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ के एडिटर Nishadh Yusuf का हुआ निधन
शमिता शेट्टी ने बिना बताए सामान उतारने पर की इंडिगो एयरलाइंस की आलोचना
कुछ बदलावों के बाद फिल्म Singham Again को CBFC से मिला U/A सर्टिफिकेट
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)