Advertisment

Saiyaara Box Office Collection: Ahaan Pandey और Aneet Padda की सैयारा ने रचा इतिहास, फिल्म ने सातवें दिन किया इतना कलेक्शन

बॉक्स ऑफ़िस: Saiyaara Collection: सैय्यारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ रहा है, लेकिन सातवें दिन कलेक्शन कम हुआ है. इसके बाद भी यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है.

New Update
Saiyaara Box Office Collection
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Saiyaara Box Office Collection Day 7: पॉपुलर फिल्म निर्माता मोहित सूरी (Mohit Suri) के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इस फिल्म में अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. मोहित सूरी की इस फिल्म ने इंडस्ट्री जगत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है और स्थापित सितारों वाली कई बड़े बजट की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ रहा है, लेकिन सातवें दिन कलेक्शन कम हुआ है. इसके बाद भी यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है.

'सैयारा' ने सातवें दिन किया इतना कलेक्शन

Saiyaara

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म सैयारा को सातवें दिन पहला मामूली झटका लगा. फिल्म ने 18.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रिलीज के बाद यह पहली बार है जब 'सैयारा' ने एक दिन में 20 करोड़ रुपये से कम का कलेक्शन किया. हालांकि, आंकड़े उत्साहजनक हैं और आगे एक और मजबूत वीकेंड की ओर इशारा करते हैं. सात दिनों के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 175.5 करोड़ रुपये हो गया है. सात दिनों में इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 256 करोड़ रुपये हो गया हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 45 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. 

सैयारा की कहानी (Saiyaara Story)

Saiyaara

'सैयारा' ने खास तौर पर युवा पीढ़ी को प्रभावित किया है. सैयारा एक महत्वाकांक्षी संगीतकार कृष कपूर (अहान) और लेखिका वाणी बत्रा (अनीत) के बीच पनपती एक गहरी प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कहानी के आगे बढ़ने के साथ एक चौंकाने वाला मोड़ लेती है. फिल्म को नए कलाकारों, शानदार संगीत और दोनों मुख्य कलाकारों के अभिनय के लिए खूब सराहना मिली. 'सैयारा' में अहान पांडे, अनीत पड्डा, वरुण बडोला, राजेश कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए. यह अहान पांडे के अभिनय करियर की शुरुआत है. अनीत इससे पहले बिग गर्ल्स डोंट क्राई और स्लैम वेंकी में नजर आ चुकी हैं.

'सैयारा' ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को पछाड़ा

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani

वहीं 'सैयारा' ने करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया हैं. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 153.55 करोड़ रुपये था. यह फिल्म 2023 में रिलीज़ हुई थी. इसमें धर्मेंद्र, शबाना आज़मी और जया बच्चन जैसे दिग्गज सितारे भी थे.

Tags : Saiyaara Movie Cast | SAIYAARA MOVIE PUBLIC REVIEW | Saiyaara Movie Review Reaction | Saiyaara Opening Weekend Collection | Saiyaara Public Reaction | Saiyaara Release Date | Saiyaara Sequel | Saiyaara Breaks All Records

Read More

Anupam Kher ने 'Saiyaara' की सफलता पर जताई खुशी, कहा- 'एक अच्छी फिल्म हमेशा अपनी जगह बना लेती है'

Ramayana के बाद Yash ने शुरू की 'Toxic' की शूटिंग, बिना किसी मदद लिए एक्टर करेंगे खतरनाक स्टंट

WAR 2 Trailer Out: Hrithik Roshan, Jr NTR और Kiara Advani की फिल्म वॉर 2 का धमाकेदार ट्रेलर आउट

Mohit Suri Romantic Movies: Saiyaara से पहले Mohit Suri ने इन रोमांटिक फिल्मों से जीता था ऑडियंस का दिल

Advertisment
Latest Stories