Saiyaara Sequel

ताजा खबर: हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सैयारा’ ने अपने अनोखे कंटेंट और दमदार परफॉर्मेंस की वजह से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर यह फिल्म भले ही किसी बड़े सितारे के नाम पर न टिकी हो, लेकिन इसकी कहानी और इमोशनल कनेक्शन ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है. खास बात ये रही कि इस फिल्म को ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी खूब सराहा गया.अब जब फिल्म को दर्शकों से इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, तो सवाल उठता है – क्या ‘सैयारा’ का सीक्वल बनेगा? क्या वाणी, कृष और महेश की कहानी अब और आगे बढ़ेगी?

शान आर ग्रोवर ने दी सीक्वल पर प्रतिक्रिया

 शान आर ग्रोवर

फिल्म में महेश का किरदार निभाने वाले अभिनेता शान आर ग्रोवर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस सवाल पर बड़ा बयान दिया है. ज़ूम को दिए इंटरव्यू में शान ने कहा,“जहां तक मेरे किरदार की बात है, बहुत कुछ बाद में किया जा सकता है. महेश अचानक गायब हो गया था. अगर वाणी महेश से आखिरी बार मिलना चाहती है तो कृष का किरदार एक अलग मोड़ ले सकता है."हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि फिलहाल सीक्वल को लेकर कोई आधिकारिक बातचीत नहीं हो रही है और यह पूरी तरह से वाईआरएफ और निर्देशक मोहित सूरी पर निर्भर करता है.

सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह

Saiyaara Movie

इस बीच, इंटरनेट पर सैयारा के फैंस लगातार इसकी कहानी को आगे बढ़ते देखना चाहते हैं. कुछ AI-जनरेटेड फोटोज़ और वीडियोज़ भी वायरल हुए हैं, जिनमें दिखाया गया कि वाणी और कृष के बच्चे भी हो चुके हैं. इससे साफ जाहिर है कि दर्शक इस यूनिवर्स से खुद को काफी जुड़ा महसूस कर रहे हैं और इसका विस्तार देखना चाहते हैं.

विलेन का किरदार निभाना था चुनौतीपूर्ण

 शान आर ग्रोवर

महेश जैसे ग्रे कैरेक्टर को निभाना किसी भी एक्टर के लिए आसान नहीं होता. शान आर ग्रोवर ने भी इस बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा,“मैं महेश अय्यर नहीं हूं. मैं ऐसे काम नहीं करता. ऐसे किरदार निभाना आसान नहीं होता. मेरी एक दोस्त ने अनीत पड्डा का अभिनय देखकर रोना शुरू कर दिया था क्योंकि उसने खुद एक ऐसे रिश्ते में दर्द झेला था जो शादी में नहीं बदल पाया.”इस अनुभव ने शान को एहसास कराया कि महेश जैसा किरदार महज काल्पनिक नहीं, बल्कि समाज में मौजूद एक सच्चाई भी है.

क्या होगा आगे?

Saiyaara

हालांकि सीक्वल को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से दर्शकों ने इस फिल्म को सराहा है और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है, उससे लगता है कि निर्माता जल्द ही इस पर विचार कर सकते हैं.यदि ‘सैयारा 2’ बनती है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वाणी, कृष और महेश की कहानी अब किस दिशा में जाती है.

Read More

Mrunal Thakur Photos:मृणाल ठाकुर ने अपने हॉट अवतार से बढ़ाया इंटरनेट का तापमान

TV Upcoming reality shows August 2025: अगस्त 2025 में धमाल मचाने आ रहे हैं ये 4 रियलिटी शो, जानिए क्या है खास

Film Ramayana Cast: Nitesh Tiwari की 'रामायण' में मराठी एक्टर की एंट्री, Ranbir Kapoor के भाई का निभायेंगे किरदार?

ED Summons Rana Daggubati: राणा दग्गुबाती की बढ़ी मुश्किलें, ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में ईडी ने फिर भेजा समन

Advertisment