/mayapuri/media/media_files/2025/02/10/X4ooJ6ay1hlImHUAis2d.jpg)
हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर सनम तेरी कसम 9 साल बाद 7 फरवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो चुकी हैं. वहीं दोबारा रिलीज हुई 'सनम तेरी कसम' तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर खूब कलेक्शन कर रही है. कलेक्शन के मामले में 'सनम तेरी कसम' ने 'लवयापा' और 'बैडएस रवि कुमार' को भी पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में चलिए जानते हैं फिल्म 'सनम तेरी कसम' ने वीकेंड में कितना कलेक्शन किया हैं.
फिल्म 'सनम तेरी कसम' ने वीकेंड में किया इतना कलेक्शन
दरअसल, sacnilk के मुताबिक, 'सनम तेरी कसम' ने शुक्रवार 7 फरवरी को दोबारा रिलीज होने पर 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद शनिवार को इसने शानदार 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं रविवार को बिजनेस में जबरदस्त उछाल आया और इसने 6.00 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह इसने ओपनिंग वीकेंड में 15.50 करोड़ का शानदार बिजनेस कर लिया है. फिल्म सनम तेरी कसम का कुल बजट 25 करोड़ हैं.
फिल्म की री- रिलीज पर हर्षवर्धन राणे ने कही ये बात
हाल ही में एक इंटरव्यू में हर्षवर्धन राणे ने फिल्म की पुनः रिलीज और इसके मूल लाइफटाइम नंबरों के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि यह वह करेगी जो इसने पहले नहीं किया, बस इतना ही. क्या महसूस करूँ मैं? हर कोई मुझसे हर जगह इस फिल्म को वापस लाने के लिए कह रहा था. मुझे बस एक ही किस्सा याद है कि हम सभी को उम्मीद थी कि यह फिल्म इससे कहीं बेहतर प्रदर्शन करेगी. उस खालीपन ने मुझे आज सभी से इसे रिलीज़ करने का अनुरोध करने के लिए प्रेरित किया है. नौ साल हो गए हैं, हर साल वे विश्वास खोते जा रहे हैं, लेकिन मेरा विश्वास बढ़ता जा रहा है. जब इसने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, तो हम सभी (निर्माता, निर्देशक, अभिनेता) ने उस दर्द को महसूस किया, दिल में एक खिंचाव था".
साल 2016 में रिलीज हुई थी सनम तेरी कसम
सनम तेरी कसम भारतीय हिन्दी फिल्म है, जिसका निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया है. इसका निर्माण दीपक मुकुट ने किया है. इस फिल्म में मुख्य किरदार में हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा हुसैन हैं. यह फिल्म 5 फरवरी 2016 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई. 'सनम तेरी कसम' ने साल 2016 में आई इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
फिल्म ‘लवयापा’ ने वीकेंड में किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जुनैद खान और खुशी कपूर की रोमांटिक फिल्म 'लवयापा' ने पहले रविवार को इसने 1.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. 'लवयापा' ने बॉक्स ऑफिस पर 1.15 करोड़ रुपए से धीमी शुरुआत की थी, जबकि दूसरे दिन फिल्म 1.65 करोड़ रुपए कमाने में सफल रही. जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.45 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म लवयापा 60 करोड़ के बजट में बनी हुई हैं.
'बैडएस रवि कुमार' ने किया इतना कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' ने रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 1.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.75 करोड़ रुपये से धीमी शुरुआत की थी, जबकि दूसरे दिन इसने 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही 'बैडएस रवि कुमार' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 6.15 करोड़ रुपये हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये है.
Read More
Ed Sheeran और बेंगलुरु पुलिस के बीच क्यों हुई बहसबाजी, ब्रिटिश सिंगर को अरेस्ट करने की आ गई थी नौबत
Salman Khan ने 45 मिनट से ज्यादा समय तक देखा मौत का मंजर, इस बात को सुनकर कांप जाएंगी आपकी रूह
‘उस बेचारे की जिंदगी मुझसे भी ज्यादा खराब है’, आखिर Saif Ali Khan ने हमलावर के लिए क्यों कहीं ये बात