Advertisment

‘उस बेचारे की जिंदगी मुझसे भी ज्यादा खराब है’, आखिर Saif Ali Khan ने हमलावर के लिए क्यों कहीं ये बात

ताजा खबर: सैफ अली खान ने हमले के बाद अपने इंटरव्यू में उस घटना को लेकर बाततीत की. एक्टर ने बताया कि उन्हें लगता है कि यह एक 'चोरी का प्रयास था जो गलत हो गया.' 

New Update
Saif Ali Khan feels attack
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सैफ अली खान पर मुंबई में उनके घर में चाकू से हमला हुआ था जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. वहीं सर्जरी के बाद एक्टर अब अपने घर भी वापस आ चुके हैं. हमले के बाद एक्टर ने अपने इंटरव्यू में उस घटना को लेकर बाततीत की. एक्टर ने बताया कि उन्हें लगता है कि यह एक 'चोरी का प्रयास था जो गलत हो गया.' 

सैफ ने हमले के बारे में कही ये बात

Saif Ali Khan

दरअसल, सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू ने घटना के बारे में बात की. एक्टर ने कहा,  "कुछ भी नहीं बदलेगा. देखिए, अगर आप ऐसा करना शुरू करते हैं क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं खतरे में हूं. यह कोई पूर्व नियोजित हमला नहीं था. मुझे लगता है कि यह सिर्फ़ चोरी का प्रयास था जो गलत हो गया. उस बेचारे की जिंदगी मेरी जिंदगी से ज़्यादा खराब है."

'मैंने तर्क करने की कोशिश की होगी'- सैफ अली खान

Saif Ali Khan attacker

इसके साथ- साथ सैफ अली खान ने आगे कहा कि अगर वह उस कमरे में फिर से घुसपैठिए के साथ होते तो क्या वह कुछ अलग करते. एक्टर ने कहा कि, "मैं लाइट जलाता और सबसे पहले उससे कहता, 'क्या तुम जानते हो मैं कौन हूं?' और मुझे लगता है कि वह कहता, 'ओह s**t! मैं गलत घर में हूं.' और मैं कहता 'ठीक है, चाकू नीचे रखो और चलो इस बारे में बात करते हैं.' मुझे लगता है कि मैंने तर्क करने की कोशिश की होगी. लेकिन यह क्रोध, आक्रोश और एक तरह के बचाव का मिश्रण था. यह बहुत जल्दी था. और यह पूरी तरह से सहज था.”

16 जनवरी 2025 को सैफ पर हुआ था हमला

Saif Ali Khan attack news

बता दें सैफ अली खान को 16 जनवरी की सुबह मुंबई स्थित उनके घर पर एक घुसपैठिये ने चाकू मार दिया था. बताया गया कि रात करीब 2 बजे एक्टर ने शोर सुना जब जेह के कमरे में उनकी एक महिला कर्मचारी पर हमला किया गया. इस पर सैफ ने हस्तक्षेप किया, जिसके कारण दोनों के बीच विवाद हुआ हमलावर ने सैफ पर छह बार चाकू मारा. जिससे सैफ की गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं. इसके बाद सैफ ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी सर्जरी और इलाज हुआ. हालांकि, सैफ अली खान को 21 जनवरी को छुट्टी दे दी गई और वह ठीक हो रहे हैं. मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है और उन्होंने मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद नाम के एक बांग्लादेशी व्यक्ति को हिरासत में लिया है. सैफ को 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जब उन्हें कलाई और गर्दन पर पट्टियाँ बाँधे अपने बांद्रा स्थित आवास के परिसर में जाते हुए देखा गया. हमले के बाद से कुछ दिन पहले वह पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए, जब उन्होंने अपनी आगामी नेटफ्लिक्स फ़िल्म - ज्वेल थीफ़ का प्रचार किया.

Read More

Salman Khan को मारने की साजिश रचने वाले दो आरोपियों को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली जमानत!

अनुपम खेर, चिरंजीवी ने WAVES सलाहकार बोर्ड में शामिल होने पर PM Modi को कहा धन्यवाद

जुनैद खान और खुशी कपूर की 'Loveyapa' का हाल बेहाल, पहले दिन किया इतना कलेक्शन

'वह इस पुरानी हस्तकला के बारे में जानते हैं', PM Modi को लेकर Sobhita Dhulipala ने कही हैरान कर देने वाली बात

 

Advertisment
Latest Stories