Advertisment

Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1: Ajay Devgn की सन ऑफ सरदार 2 ने बॉक्स ऑफिस पर चलाया जादू?

बॉक्स ऑफ़िस: Ajay Devgn की 'Son of Sardaar 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया हैं.

New Update
Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन (Ajay Devgn) की सबसे बड़ी पारिवारिक मनोरंजक फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' (Son Of Sardaar 2) 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2'  को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया भी मिली हैं. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन (Son of Sardaar 2 Box Office Collection) किया हैं.

'सन ऑफ सरदार 2' ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

Son Of Sardaar 2

'सैकनिल्क' रिपोर्ट के अनुसार, 100 करोड़ के बजट में बनी विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित 'सन ऑफ सरदार 2' ने पहले दिन केवल 6.75 करोड़ का कलेक्शन किया.

'सन ऑफ सरदार 2' की कहानी (Son of Sardaar 2 Story)

Son Of Sardaar 2

जस्सी (अजय देवगन) अपनी पत्नी नीरू बाजवा से मिलने विदेश जाता है. बड़ी मुश्किल से उसे वीज़ा मिलता है, लेकिन वहाँ जाकर उसका दिल आसानी से टूट जाता है. अब लुटे-पिटे जस्सी की ज़िंदगी में पाकिस्तानी राबिया यानी मृणाल ठाकुर की एंट्री होती है. जब राबिया मुसीबत में पड़ती है, तो जस्सी किसी तरह उसकी मदद करने के लिए तैयार हो जाता है. अब यहीं से शुरू होता है झूठ, गलतफहमियों और कॉमेडी का सिलसिला.

1 अगस्त को रिलीज हो चुकी हैं 'सन ऑफ सरदार 2' 

son of sardaar 2

विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन, रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, दिवंगत मुकुल देव और साहिल मेहता जैसे दमदार कलाकार हैं. जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, देवगन फिल्म्स और एसओएस 2 लिमिटेड द्वारा निर्मित, सन ऑफ सरदार 2 का निर्माण अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने किया है. एन आर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा द्वारा निर्मित और कुमार मंगत पाठक द्वारा सह-निर्मित 'सन ऑफ सरदार 2' पहले 25 जुलाई  2025 को रिलीज होने वाली थी. बाद में इसकी रिलीज़ की तारीख 1 अगस्त कर दी गई.

Tags : Son Of Sardaar 2 Full Movie | Son of Sardaar 2 Release Date 

Read More

Shah Rukh Khan First National Award: नेशनल अवॉर्ड जीतने पर इमोशनल हुए शाहरुख खान, एक्टर ने वीडियो शेयर कर जताई खुशी

Kalabhavan Navas Died: मलयालम एक्टर कलाभवन नवास का हुआ निधन, होटल में पाए गए मृत

Kishore Kumar Biopic: Ramayana के लिए Ranbir Kapoor ने किशोर कुमार की बायोपिक छोड़ी, Anurag Basu ने किया खुलासा

The Great Indian Kapil Show से निकाले गए Rajiv Thakur, कॉमेडियन बोले, 'इतने बड़े शो से कोई आराम नहीं लेता'

Advertisment
Latest Stories