/mayapuri/media/media_files/2025/08/01/ranbir-kapoor-news-2025-08-01-13-16-03.jpeg)
Ranbir Kapoor Left Kishore Kumar Biopic For Ramayana: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अगली बार नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की 'रामायण' (Ramayana) के महाकाव्य में नजर आएंगे. वह इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं. रणबीर कपूर का नाम पहले अनुराग बसु (Anurag Basu) द्वारा निर्देशित किशोर कुमार की बायोपिक से जुड़ा था, लेकिन बाद में खबरों में बताया गया कि यह भूमिका आमिर खान को ऑफर की गई थी. इस बीच अब अनुराग बसु ने किशोर कुमार की बायोपिक के बजाय रामायण को चुनने की वजह बताई.
रणबीर कपूर ने इस वजह से किशोर कुमार की बायोपिक के बजाय रामायण को चुना
आपको बता दें एक इंटरव्यू के दौरान कि अनुराग बसु ने रणबीर कपूर के साथ काम करने की अपनी इच्छा के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि, "हां, उम्मीद है. हम दोनों तो कोशिश करते ही रहते हैं. हो नहीं रहा है. वो भी कर रहा है काफी सारी फिल्में. रणबीर के सामने एक 'कठिन ऑप्शन' था और उन्होंने किशोर कुमार की बायोपिक की बजाय रामायण को चुना".
'रणबीर कपूर के लिए फैसला लेना था मुश्किल'- अनुराग बसु
अपनी बात को जारी रखते हुए अनुराग बसु ने आगे कहा कि,"रणबीर के पास लाइफ में चुनने के लिए एक ऑप्शन था और ईमानदारी से कहूं तो यह उनके लिए वास्तव में कठिन था किशोर कुमार या रामायण कौन सा पहले शुरू करना एक बहुत कठिन निर्णय था, अंत में, उन्होंने रामायण को चुना, और मुझे लगता है कि यह सही निर्णय था''. अनुराग बसु और रणबीर कपूर ने 2012 की फिल्म 'बर्फी' और 2017 की फिल्म 'जग्गा जासूस' में साथ काम किया है.
आमिर खान को ऑफर की गई थी किशोर कुमार की बायोपिक
बता दें इससे पहले खबरें आई थी कि, अनुराग बसु ने आमिर खान को किशोर कुमार की बायोपिक ऑफर की है. खबर है कि फिल्म पर चर्चा के लिए वे अब तक चार-पांच बार मिल चुके हैं और एक्टर इस बायोपिक के लिए निर्देशक के विजन से बेहद प्रभावित हैं. वहीं फिल्म के लिए आमिर खान के नाम पर विचार किए जाने के बारे में पूछे जाने पर अनुराग बसु ने कहा था, "कोई टिप्पणी नहीं. जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता और कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं हो जाते, मुझे नहीं लगता कि मुझे इस पर कुछ कहना चाहिए. इस प्रोजेक्ट में कई उतार-चढ़ाव आए हैं. इसलिए, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि इस बार ऐसा हो और मैं उस कहानी के साथ सेट पर जाऊं, जिसे मैं पिछले एक दशक से बताने की कोशिश कर रहा हूं. इसलिए, मैं इसके बारे में बात करके इसे खराब नहीं करूंगा".
साल 2026 में रिलीज होगा 'रामायण' का पहला पार्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर के अलावा साईं पल्लवी सीता की भूमिका में होंगी, जबकि यश ने पुष्टि की है कि वह शक्तिशाली रावण का किरदार निभाएंगे.फिल्म में कैकेयी के रूप में लारा दत्ता, हनुमान के रूप में सनी देओल, मंदोदरी की भूमिका में काजल अग्रवाल और कैकेयी की भूमिका में लारा दत्ता, मंथरा के रूप में शीबा चड्ढा, अरुण गोविल और इंदिरा कृष्णन भी हैं. नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) द्वारा निर्देशित, रामायण की पहली किस्त दिवाली 2026 में एक भव्य रिलीज के लिए तैयार है, जिसका सीक्वल दिवाली 2027 में रिलीज (Ramayana Release) होगा.
Tags : Ranbir Kapoor news | ranbir kapoor new movie | Ranbir Kapoor film | Ranbir Kapoor films | Anurag Basu movies | Aaamir khan new film | Ranbir Kapoor In Kishore Kumar Biopic | kishore kumar biography in hindi | Kishore Kumar films
Read More
Tara Sutaria ने Veer Pahariya संग अपनेरिलेशनशिप किया कन्फर्म, बोलीं- 'मैं बहुत खुश हूं'