/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/sunny-sanskari-ki-tulsi-kumari-box-office-collection-2025-10-03-10-52-14.jpeg)
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari box office Collection: वरुण धवन और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमार' गुरुवार 2 अक्टूबर और दशहरे के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. (sunny sanskari tulsi kumari movie review) फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमार' को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया भी मिली हैं. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमार' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क के अनुसार, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शानदार शुरुआत की है. सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने अपने पहले दिन कुल 32.45% ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जिसमें शाम के शोज़ की संख्या सबसे ज़्यादा रही. शहरों में, चेन्नई 61% ऑक्यूपेंसी के साथ सबसे आगे रहा, उसके बाद बेंगलुरु 55.25% और कोलकाता 48% ऑक्यूपेंसी के साथ दूसरे स्थान पर रहा. मुंबई, एनसीआर और हैदराबाद का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा, जबकि सूरत, भोपाल और अहमदाबाद में दर्शकों की संख्या बहुत कम रही.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की कहानी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Plot)
शशांक खेतान द्वारा निर्देशित सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, सनी (वरुण धवन) और तुलसी (जान्हवी कपूर) की कहानी पर आधारित है. फिल्म की कहानी दो मुख्य पात्रों, अनन्या (सान्या मल्होत्रा) और विक्रम (रोहित सराफ) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पूर्व साथियों को वापस पाने की कोशिश करते हैं, जबकि उनके परिवार नई अरेंज मैरिज के लिए दबाव बनाते हैं.
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की स्टारकास्ट (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari cast)
फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी के अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में नजर आए.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का बजट (sunny sanskari ki tulsi kumari budget)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 60 करोड़ रुपये के बजट से बनी है और इसकी शूटिंग मुख्य रूप से उदयपुर में हुई है.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी क्या है? (What is Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari?)
उत्तर: यह एक बॉलीवुड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें वरुण धवन और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं.
प्रश्न 2: इस फिल्म का निर्देशन किसने किया है? (Who directed the film?)
उत्तर: फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है.
प्रश्न 3: फिल्म में मुख्य किरदार कौन निभा रहे हैं? (Who are the lead actors in the movie?)
उत्तर: वरुण धवन सनी संस्कारी और जान्हवी कपूर तुलसी कुमारी का किरदार निभा रही हैं.
प्रश्न 4: यह फिल्म कब रिलीज हुई? (When was the movie released?)
उत्तर: यह फिल्म अक्टूबर 2025 में रिलीज हुई.
प्रश्न 5: फिल्म का जॉनर क्या है? (What is the genre of the movie?)
उत्तर: यह एक पारिवारिक फिल्म है जिसमें रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा का तड़का है.
Tags : Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Movie Public Review | Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Release Date | Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Public Review | Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari box office Collection
Read More
Shah Rukh Khan: पहली बार अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुए शाहरुख खान
Idli Kadai: धनुष की 'इडली कढ़ाई' OTT पर कब और कहां होगी रिलीज?
Sonam Kapoor Pregnant: सोनम कपूर और आनंद आहूजा बनने जा रहे हैं दूसरी बार पेरेंट्स?