/mayapuri/media/media_files/2025/10/22/thamma-movie-box-office-collection-2025-10-22-13-28-04.png)
Thamma movie box office collection: 'स्त्री 2' के निर्देशक अमर कौशिक (Amar Kaushik) अपनी हिट हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइजी की फिल्म 'थामा' (Thamma) दीवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. 'थामा' में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) पहली बार साथ काम करते हुए नजर आ रहे हैं. फ़िल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिले. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म 'थामा' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस (Thamma movie box office collection) पर कितना कलेक्शन किया हैं.
'थामा' ने किया इतना कलेक्शन
दरअसल सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म 'थामा' ने लगभग 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. थामा ने आयुष्मान को अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दी है. वहीं, रश्मिका की फ़िल्मों छावा और पुष्पा 2 से बड़ी ओपनिंग हुई थी.
'थामा' का बजट
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/27/thama-film-2025-09-27-10-44-29.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'थामा' 145 करोड़ में बनी हैं.
'थामा' की कहानी
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/27/thama-2025-09-27-10-44-29.jpg)
'थामा' की कहानी दिल्ली के रहने वाले आलोक गोयल (आयुष्मान खुराना) एक जर्नलिस्ट हैं जो अपने साथियों के साथ एक असाइनमेंट पर जंगल में जाते हैं. अचानक, उन पर एक भालू हमला कर देता है, लेकिन ताड़का (रश्मिका), जो एक वैम्पायर है, उन्हें बचाने आती है. आलोक तुरंत उस पर फ़िदा हो जाता है. आलोक को ज़रा भी अंदाज़ा नहीं होता कि ताड़का और उसके कबीले, जिसका लीडर यक्षसन (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) है, की वजह से उसे अपनी ज़िंदगी की सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.
Thama Teaser Out: Ayushmann Khurrana और Rashmika Mandanna की फिल्म 'थामा' का टीजर आउट
'थामा' की स्टारकास्ट
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/27/thama-trailer-2025-09-27-10-44-29.jpg)
फिल्म में आयुष्मान खुराना ने दिल्ली के एक पत्रकार आलोक गोयल का रोल निभाया हैं. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हीरो यक्षसन का रोल में नजर आ रहे हैं, जबकि रश्मिका रहस्यमयी औरत ताड़का का रोल निभा रही हैं. फिल्म में परेश रावल और फैजल मलिक भी अहम रोल में हैं.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: 'Thamma' फिल्म किस जॉनर की है?
उत्तर: यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है.
प्रश्न 2: इस फिल्म के मुख्य कलाकार कौन हैं?
उत्तर: आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
प्रश्न 3: 'Thamma' का निर्माण किसने किया है?
उत्तर: इस फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स ने किया है.
प्रश्न 4: फिल्म कब रिलीज हुई?
उत्तर: हाल ही में मेकर्स ने फिल्म को रिलीज़ किया है.
प्रश्न 5: फैंस की फिल्म को लेकर क्या प्रतिक्रिया है?
उत्तर: फिल्म देखने के बाद दर्शक फिल्म की खूब सराहना कर रहे हैं और इसके लिए उत्साहित हैं.
Anupam Kher: अनुपम खेर ने खोला राज, क्यों नहीं खरीदा खुद का घर
Tags : Advance Bookings For Thamma Open Now | Thamma Advance Booking Report | Thamma Advance Booking Collection | Thamma Movie review
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)