अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जल्द ही मम्मी पापा बनने वाले हैं। विराट कोहली ने ये गुडन्यूज सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं और वो दोनों जल्दी पैरेंट्स बनने वाले हैं। अनुष्का और विराट ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करके इसकी जानकारी दी। अनुष्का शर्मा ने लिखा कि जनवरी 2021 में अब तीन हो जाएंगे। गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा के प्रेग्नेंट होने की खबरें अक्सर चर्चा में रही हैं। लेकिन, इस बार ये खबर कन्फर्म है कि अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं।
विराट कोहली ने शेयर की गुडन्यूज
हाल ही में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पिता बने थे और तभी से अनुष्का शर्मा के प्रेग्नेंट होने के बारे में भी चर्चा होने लगी थी कि अगले साल जनवरी में कोहली और अनुष्का माता पिता बनेंगे। फिलहाल, कोहली आईपीएल के 13वें सीजन के लिए यूएई हैं। कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने पहले खिताब की तलाश में 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल में उतरेगी। आईपीएल का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। मैच के लिए कोहली गुरुवार से अभ्सास शुरू कर सकते हैं।
And then, we were three! Arriving Jan 2021 ❤️🙏 pic.twitter.com/0BDSogBM1n
— Virat Kohli (@imVkohli) August 27, 2020
लॉकडाउन के दौरान कोहली और अनुष्का ने साथ में काफी क्वालिटी समय बिताया। कोहली लॉकडाउन के दौरान घर पर ही आइसोलेशन में रहे थे और इस महामारी के खतरे को देखते हुए उन्होंने टीम के साथ यूएई जाना भी सही नहीं समझा और वह मुंबई से सीधे निजी विमान से यूएई पहुंचे थे। आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 में इटली में शादी की थी। दोनों पहली बार एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले थे और उसके बाद से ही कुछ मुलाकातों के बाद एक-दूसरे को पसंद करने लगे।
ये भी पढ़ें- टाइगर श्रॉफ की फिल्म रैंबो के रीमेक को अब रोहित धवन करेंगे डायरेक्ट