/mayapuri/media/post_banners/426160cd1f9ba605646ab2089570fc08dca1fe1dfcfcb0c11ac1cf78e1ead52a.jpg)
दिव्या खोसला कुमार पर फिल्माया गया टी सीरीज का नया गाना 'याद पिया की आने लगी' को लोगों से लगातार शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। यू ट्यूब पर इस गाने ने 35 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल कर लिये हैं। इस वीडियो सॉन्ग में टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी और अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार मुख्य किरदार में हैं। बुधवार को मुंबई में इस गाने की सक्सेस पार्टी आयोजित की गयी। दिव्या और भूषण के लिये यह दोहरी खुशी का मौका रहा क्योंकि गाने की सफलता के साथ ही दिव्या के जन्मदिन का जश्न भी मनाया गया। इस गाने को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है वहीं यह गाना तनिष्क बागची के संगीत से सजा हुआ है।
Divya Khosla Kumarकार्यक्रम में दिव्या ने खुलकर अपने करियर और नीजि जिंदगी के बारे में बात की। दिव्या ने इंडस्ट्री में अपने सफर के लिये सभी का शुक्रिया अदा किया और बताया, 'मैं दिल्ली की एक मध्यम वर्ग की लड़की थी और आज भी अपनी जमीन को नहीं भूली हूं। जब मैं मुंबई आई थी तो मैं किसी को भी नहीं जानती थी हालांकि धीरे-धीरे मुझे इंडस्ट्री में काम मिला, फिर भूषण कुमार से मेरी शादी हुई। आगे चलकर मैंने एक्टिंग के अलावा निर्देशन में भी हाथ आजमाया।'
Divya Khosla Kumarदिव्या ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए अपने फैंस का शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा, 'शुक्रिया कि आपने हमेशा ही मुझे अपना पूरा साथ और प्रेम दिया है। आपके बिना कुछ भी हासिल करना मुमकिन नहीं था। सभी का साथ ही है कि मेरा नया गाना भी सोशल मीडिया से लेकर यू ट्यूब पर हिट हुआ है। शुक्रिया सभी का जिनकी वजह से मेरा जन्मदिन इतना खास बन पाया।'
Divya Khosla Kumarदिव्या के अनुसार लड़कियों को गाने में उनका गेटअप खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर बहुत सारी लड़कियां उसी गेटअप में अपनी तस्वीरें साझा कर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस गाने में उनके कुल चार रूप नजर आ रहे हैं। जिसमें वह एक कॉलेज गर्ल से लेकर रोबोट तक बनी हुई हैं। सभी लुक्स पर लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है।
Divya Khosla Kumar
Divya Khosla Kumar , Neha Kakkarऔर पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: सरोज खान के डांस की वजह से पॉप्युलर हुए बॉलीवुड फिल्मों ये सॉन्ग्स
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)