Bunty aur Babli 2: फिल्म से सैफ-रानी का पहला लुक हुआ शेयर
फिल्म बंटी और बबली 2 से सैफ अली खान और रानी मुखर्जी का पहला लुक शेयर किया गया है। शेयर किए गए पोस्टर लुक में रानी और सैफ को एक मीडिल क्लास कलप दिखाया गया है। साथ ही दोनों को 40s का ऐसा कपल दिखाया गया है जहाँ सैफ वापस उस ऐज में दिखने की कोशिश करता है।