Advertisment

Jolly LLB 3 स्क्रीनिंग में Akshay Kumar और Arshad Warsi की धमाकेदार एंट्री

हाल ही में सिनेमाघरों में अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की रिलीज हुई फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की एक शानदार स्पेशल स्क्रीनिंग की गई इस मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे एक साथ नजर आए और रेड कार्पेट पर अपने लुक से सभी का ध्यान खींचा...

New Update
Jolly LLB 3 screening
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jolly LLB 3 Special Screening: हाल ही में सिनेमाघरों में अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की रिलीज हुई फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) धमाल मचा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले मुंबई में इसकी एक शानदार स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. इस मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे एक साथ नजर आए और रेड कार्पेट पर अपने लुक से सभी का ध्यान खींचा.

Advertisment

आइये जाने Jolly LLB 3 की स्क्रीनिंग में कौन किस लुक में दिखा 

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

फिल्म के लीड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने स्क्रीनिंग के दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. उनका नया लुक देखने लायक था. इस दौरान अक्षय ने पिंक बेस वाली प्रिंटेड शर्ट के साथ स्टाइलिश चश्मा पहनकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. 

अरशद वारसी (Arshad Warsi)

अरशद वारसी (Arshad Warsi) इस इवेंट में सादगी भरे अंदाज में पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनका परिवार भी नजर आया. स्क्रीनिंग पर अक्षय और अरशद दोनों ने पैपराजी को जमकर पोज दिए और एक-दूसरे के साथ मस्ती भी की. 

सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla)

फिल्म में जज का किरदार निभाने वाले सीनियर एक्टर सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) कूल लुक में नजर आए. उन्होंने शर्ट और जींस के साथ चश्मा पहन रखा था. उनका यह कैजुअल अंदाज लोगों को खूब भाया.

अमृता राव (Amrita Rao)

फिल्म की एक्ट्रेस अमृता राव (Amrita Rao) अपने पति के साथ जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने शॉर्ट ड्रेस पहन रखी थी, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लगीं. अमृता राव ने अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट किए और सबका ध्यान खींच रहे थे. 

महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry)

‘परदेस’ फिल्म एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) इस इवेंट में अपने बच्चों के साथ पहुंचीं. इस दौरान वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस मौके पर उनके बच्चों को एक फ़िल्मी हस्ती के पैर छूते  हुए देखा गया. 

गजराज राव (Gajraj Rao) और अन्य सितारे

स्क्रीनिंग में गजराज राव (Gajraj Rao), हुमा कुरैशी (Huma Qureshi), अहमद खान (Ahmed Khan) अपनी पत्नी के साथ, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra), रसिका दुग्गल (Rasika Dugal), सुशांत सिंह (Sushant Singh), सयानी गुप्ता (Sayani Gupta), सौम्या टंडन (Saumya Tandon), विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj), शिल्पा शुक्ला (Shilpa Shukla), सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra), राहुल भट्ट (Rahul Bhat), अन्नू कपूर (Annu Kapoor), कुमुद मिश्रा (Kumud Mishra) और सीमा बिस्वास (Seema Biswas) जैसे कई नामी सितारे नजर आए.

फिल्म की कहानी और बॉक्स ऑफिस

Jolly LLB 3 trailer

सुभाष कपूर (Subhash Kapoor) के निर्देशन में बनी ‘जॉली एलएलबी 3’ की कहानी किसानों के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों ही वकील जॉली के किरदार निभा रहे हैं. उनके साथ सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव , गजराज राव और सीमा बिस्वास  जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.

jolly llb 3

jolly llb 3 starcast

बॉक्स ऑफिस का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'जॉली LLB 3' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 21 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 53.5 करोड़ रुपये हो गया है. इस फिल्म ने 12.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई थी. इस फिल्म का अनुमानित बजट 120 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

Jolly LLB 3 Screening

Read More

Nagma Mirajkar: आवेज दरबार पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों पर नगमा मिराजकर ने तोड़ी चुप्पी, बोली-'हमारा सफर नौ सालों का है'

Kalyan Dasari: कल्याण दसारी की फिल्म 'Adhira' का फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने, फैंस हैं रिलीज डेट का इंतजार

OG Movie Trailer: रिलीज से पहले लीक हुआ Pawan Kalyan की 'ओजी' का ट्रेलर, फैंस हुए एक्साइटेड

Avika Gor and Milind Chandwani Wedding: 'पति पत्नी और पंगा' शो में सात फेरे लेंगे अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, शादी की तारीख आई सामने

Tags : Jolly LLB 3 | BOX Office Clash Jolly LLB 3 Vs Ajey VS Nishaanchi | jolly llb 3 collection | jolly llb 3 ki shooting | Jolly LLB 3 In Cinemas 19th September | Jolly LLB 3 Movie Review | Jolly LLB 3 movie Akshay Kumar Arshad Warsi | Jolly LLB 3 Official Trailer | Jolly LLB 3 Press Meet | Jolly LLB 3 Public Reaction | Jolly LLB 3 Public Review | Jolly LLB 3 release date and star cast details | about Akshay Kumar | akshay kumar | Actor Akshay Kumar | arshad warsi | about Arshad Warsi 

#about Arshad Warsi #arshad warsi #Actor Akshay Kumar #akshay kumar #about Akshay Kumar #Jolly LLB 3 release date and star cast details #Jolly LLB 3 Public Review #Jolly LLB 3 Public Reaction #Jolly LLB 3 Press Meet #Jolly LLB 3 Official Trailer #Jolly LLB 3 movie Akshay Kumar Arshad Warsi #Jolly LLB 3 Movie Review #Jolly LLB 3 In Cinemas 19th September #jolly llb 3 ki shooting #jolly llb 3 collection #BOX Office Clash Jolly LLB 3 Vs Ajey VS Nishaanchi #Jolly LLB 3
Advertisment
Latest Stories