/mayapuri/media/media_files/2025/09/22/avika-gor-and-milind-chandwani-wedding-2025-09-22-10-37-59.jpeg)
Avika Gor and Milind Chandwani Wedding: 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) फेम आनंदी यानी अविका गौर (Avika Gor) जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और सामाजिक कार्यकर्ता मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हाल ही में दोनों ने सगाई की थी और अब कपल अपनी शादी की तैयारियों में जुटा है. खास बात यह है कि अविका और मिलिंद इस समय कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' (Pati Patni Aur Panga) में नजर आ रहे हैं और खबरों के मुताबिक दोनों इसी शो के सेट पर सात फेरे लेंगे. इस अनोखे अंदाज में शादी करने को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
इस दिन शादी करेंगे अविका गौर औरमिलिंद चांदवानी (Avika Gor and Milind Chandwani Wedding)
आपको बता दें अविका गौर और मिलिंद चांदवानी ने हाल ही में राष्ट्रीय टेलीविजन पर अपनी शादी का निमंत्रण जारी करके प्रशंसकों को चौंका दिया.कपल 30 सितंबर को नवरात्रि के पावन दिनों में शादी के बंधन (Avika Gor and Milind Chandwani Wedding) में बंधेगा. इस उत्साह को और बढ़ाते हुए मेहमानों की सूची में आध्यात्मिक गुरु राधे मां और गायिका नेहा कक्कड़ जैसी जानी-मानी हस्तियां शामिल हैं. जैसे ही उनकी भव्य शादी की उल्टी गिनती शुरू होती है. यही नहीं एक्ट्रेस ने खुद अपनी शादी की खबरों की पुष्टि की हैं.
अविका गौर ने की अपनी शादी की पुष्टि (Avika Gor confirms her marriage)
वहीं अविका गौर ने एक मीडिया पोर्टल के साथ एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर अपनी उत्सुकता का खुलासा किया. एक्ट्रेस ने कहा, "ऐसे दिन आते हैं जब मैं जागती हूं और खुद को याद दिलाती हूं कि यह सच है. मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत और धन्य महसूस करती हूं कि मुझे एक ऐसा साथी मिला है जो मेरा साथ देता है, मुझे समझता है और मुझे हमेशा जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है".
सिद्धिविनायक मंदिर जाएंगी अविका गौर
अविका गौर ने ने बताया कि उनके परिवार ने तुरंत इस फैसले का समर्थन किया. एक्ट्रेस ने कहा,"जब सेट पर शादी का निमंत्रण दिया गया, तो मेरी मां बहुत भावुक हो गईं. अब, जब सभी लोग इसमें शामिल हैं, तो यह सिर्फ़ हमारी नहीं, बल्कि एक भव्य भारतीय शादी जैसा लग रहा है. हमें अभी निमंत्रण भेजना बाकी है, जो आज (22 सितंबर) सिद्धिविनायक मंदिर जाने के बाद ही होगा, जो नवरात्रि का पहला दिन भी है, जिससे यह एहसास और भी खास हो गया है".
'बालिका वधू' से घर- घर में मशहूर हुई थी अविका गोर
अविका गोर ने 2008 से 2010 तक प्रसारित हुए टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभाया था. इस टीवी सीरियल से वह घर-घर में मशहूर हो गईं. साल 2011 में अविका ने टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' में शानदार परफॉर्मेंस दी थी. इसके अलावा वह 2017 में 'लाडो- वीरपुर की मर्दानी' में नजर आ चुकी हैं. बतौर लीड एक्ट्रेस अविका गोर की पहली फिल्म तेलुगु में 'उय्याला जम्पला' थी, जो 2013 में रिलीज हुई थी. इसके बाद वह 'लक्ष्मी रावे मां इंटिकी', 'सिनेमा चूपिस्था मावा', 'थानु नेनु', 'ब्रो' और 'थैंक यू' जैसी फिल्मों में नजर आईं. अविका ने कन्नड़ और तुर्की फिल्में भी की हैं.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी कब होगी? (When will Avika Gor and Milind Chandwani get married?)
उत्तर: रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे और शादी की तारीख की आधिकारिक घोषणा होने वाली है.
प्रश्न 2: क्या अविका और मिलिंद की शादी रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में होगी? (Will Avika and Milind’s wedding take place on the reality show Pati Patni Aur Panga?)
उत्तर: जी हाँ, खबरों के मुताबिक यह कपल शो पति पत्नी और पंगा के सेट पर ही सात फेरे ले सकता है.
प्रश्न 3: अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की सगाई कब हुई थी? (When did Avika Gor and Milind Chandwani get engaged?)
उत्तर: अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने कुछ महीने पहले सगाई की थी.
प्रश्न 4: मिलिंद चंदवानी कौन हैं? (Who is Milind Chandwani?)
उत्तर: मिलिंद चंदवानी एक सामाजिक कार्यकर्ता (Social Worker) और अविका गौर के लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड हैं.
प्रश्न 5: शादी की खबर पर फैंस का रिएक्शन कैसा है? (How are fans reacting to their wedding news?)
उत्तर: फैंस इस खबर को लेकर बेहद उत्साहित हैं और कपल को बधाइयाँ दे रहे हैं.
Tags : avika gor | Avika Gor Balika Vadhu | Avika Gor & Milind Chandwani | Avika Gor news | Avika Gor Upcoming Film | Milind Chandwani | Avika Gor and Milind Chandwani Wedding
Read More