/mayapuri/media/media_files/2025/03/07/fVKPyidE7iP0bFjExlpE.jpg)
एंटरटेनमेंट: फिल्मी दुनिया में बहुत कम सितारे ऐसे हैं जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते ही लीड रोल मिलने लगते हैं. आज के दिग्गज अभिनेताओं ने भी अपने करियर में साइड रोल किए हैं. इन सितारों की लिस्ट में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम भी शामिल है. फिल्म जंजीर (Film Zanjeer) की सफलता से पहले वे कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल में नजर आ चुके हैं. इन अभिनेताओं की फिल्मों में निभा चुके हैं सहायक भूमिकाएं अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों (Amitabh Bachchan 0 में काम किया है, लेकिन जब वे एक्टिंग की दुनिया में नए थे, तब वे कई लोकप्रिय सितारों की फिल्मों में साइड रोल में भी नजर आए थे. आपको बता दें कि बिग बी ने राजेश खन्ना, महमूद, नवीन निश्चल (Rajesh Khanna, Mehmood, Naveen nishchal) जैसे अभिनेताओं की फिल्मों में सहायक अभिनेता के तौर पर काम किया है
film saat hindustani
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/hi/8/8e/%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A4_%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A5%81%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%80-695808.jpg)
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फिल्म सात हिंदुस्तानी से अभिनय की शुरुआत की थी. खास बात यह है कि इस फिल्म में उन्होंने मुख्य भूमिका नहीं निभाई थी, बल्कि एक छोटा सा किरदार निभाया था. आपको बता दें कि इस फिल्म के जरिए वे लोगों के बीच खास पहचान बनाने में सफल नहीं हुए.
Anand Movie
/mayapuri/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2022/05/19/807c4ac83315b570fcc86a3e54f368b3_original-321392.gif)
अमिताभ बच्चन ने 1971 में आई फिल्म आनंद में भी काम किया था. इसमें राजेश खन्ना लीड हीरो थे और बिग बी ने डॉक्टर भास्कर का रोल प्ले किया था. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इसके लिए अमिताभ को बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए अपना पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.
Parwaana में निभाया था निगेटिव रोल
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/Parwana-716663.jpg)
अपने करियर की शुरुआत में अमिताभ बच्चन ने निगेटिव रोल भी प्ले किया था. इसमें फिल्म परवाना का नाम भी शामिल है. जी हां, फिल्म में एक्टर नवीन निश्चल लीड रोल में थे और अमिताभ इसमें सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर नजर आए थे.
Reshma aur shera movie
![]()
अमिताभ बच्चन ने सुनील दत्त और वहीदा रहमान स्टारर फिल्म रेशमा और शेरा में भी छोटा सा रोल प्ले किया था. खैर, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. इसकी वजह से फिल्ममेकर सुनील दत्त को काफी नुकसान उठाना पड़ा था.
Bombay to Goa
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/en/a/a2/Bombay_to_Goa_1972_poster-665461.jpg)
यह एक हल्की-फुल्की फिल्म थी जिसमें अमिताभ बच्चन का किरदार अहम था. हालांकि, इसमें भी उन्होंने लीड रोल प्ले नहीं किया था. फिल्म की बात करें तो इसके गाने और कहानी को सिनेमा प्रेमियों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में अमिताभ के साथ अभिनेत्री अरुणा ईरानी थीं.
Read More
Zeenat aman ने जाहिर की ख्वाहिश, कहा- Priyanka Chopra की इस फिल्म में उनका किरदार करना पसंद करती
Janhvi Kapoor Birthday: कम समय में बनाई खास पहचान, फिल्मों से लेकर पर्सनल लाइफ तक जानिए सबकुछ
India's Got Latent Controversy: महिला आयोग के निशाने पर Ranveer Allahbadia और Apoorva Mukhija?
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)