Advertisment

इन फिल्मों में Amitabh Bachchan नहीं थे लीड हीरो, फिर भी जीता सबका दिल

एंटरटेनमेंट: फिल्मी दुनिया में बहुत कम सितारे ऐसे हैं जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते ही लीड रोल मिलने लगते हैं. आज के दिग्गज अभिनेताओं ने भी अपने करियर में साइड रोल किए हैं.

New Update
Amitabh bachchan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एंटरटेनमेंट: फिल्मी दुनिया में बहुत कम सितारे ऐसे हैं जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते ही लीड रोल मिलने लगते हैं. आज के दिग्गज अभिनेताओं ने भी अपने करियर में साइड रोल किए हैं. इन सितारों की लिस्ट में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम भी शामिल है. फिल्म जंजीर (Film Zanjeer) की सफलता से पहले वे कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल में नजर आ चुके हैं. इन अभिनेताओं की फिल्मों में निभा चुके हैं सहायक भूमिकाएं अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों (Amitabh Bachchan 0 में काम किया है, लेकिन जब वे एक्टिंग की दुनिया में नए थे, तब वे कई लोकप्रिय सितारों की फिल्मों में साइड रोल में भी नजर आए थे. आपको बता दें कि बिग बी ने राजेश खन्ना, महमूद, नवीन निश्चल (Rajesh Khanna, Mehmood, Naveen nishchal) जैसे अभिनेताओं की फिल्मों में सहायक अभिनेता के तौर पर काम किया है

film saat hindustani

सात हिन्दुस्तानी - विकिपीडिया

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फिल्म सात हिंदुस्तानी से अभिनय की शुरुआत की थी. खास बात यह है कि इस फिल्म में उन्होंने मुख्य भूमिका नहीं निभाई थी, बल्कि एक छोटा सा किरदार निभाया था. आपको बता दें कि इस फिल्म के जरिए वे लोगों के बीच खास पहचान बनाने में सफल नहीं हुए. 

Anand Movie

Rajesh Khanna and Amitabh Bachchan's film

अमिताभ बच्चन ने 1971 में आई फिल्म आनंद में भी काम किया था. इसमें राजेश खन्ना लीड हीरो थे और बिग बी ने डॉक्टर भास्कर का रोल प्ले किया था. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इसके लिए अमिताभ को बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए अपना पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.

Parwaana में निभाया था निगेटिव रोल

Parwana

अपने करियर की शुरुआत में अमिताभ बच्चन ने निगेटिव रोल भी प्ले किया था. इसमें फिल्म परवाना का नाम भी शामिल है. जी हां, फिल्म में एक्टर नवीन निश्चल लीड रोल में थे और अमिताभ इसमें सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर नजर आए थे.

Reshma aur shera movie

amithabh bachchan film

अमिताभ बच्चन ने सुनील दत्त और वहीदा रहमान स्टारर फिल्म रेशमा और शेरा में भी छोटा सा रोल प्ले किया था. खैर, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. इसकी वजह से फिल्ममेकर सुनील दत्त को काफी नुकसान उठाना पड़ा था.

Bombay to Goa

Bombay to Goa

यह एक हल्की-फुल्की फिल्म थी जिसमें अमिताभ बच्चन का किरदार अहम था. हालांकि, इसमें भी उन्होंने लीड रोल प्ले नहीं किया था. फिल्म की बात करें तो इसके गाने और कहानी को सिनेमा प्रेमियों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में अमिताभ के साथ अभिनेत्री अरुणा ईरानी थीं.

Read More

Alia Bhatt ने किया खुलासा, बेटी Raha को भेजती हैं ईमेल्स और वीडियो, 15 साल की उम्र में देंगी यह खास मेमोरी बुक

Zeenat aman ने जाहिर की ख्वाहिश, कहा- Priyanka Chopra की इस फिल्म में उनका किरदार करना पसंद करती

Janhvi Kapoor Birthday: कम समय में बनाई खास पहचान, फिल्मों से लेकर पर्सनल लाइफ तक जानिए सबकुछ

India's Got Latent Controversy: महिला आयोग के निशाने पर Ranveer Allahbadia और Apoorva Mukhija?

Advertisment
Latest Stories