/mayapuri/media/media_files/2025/03/08/OWD5NlF9cHrjbXMjkoX6.jpg)
एंटरटेनमेंट: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की बेटी मालती मैरी चोपड़ा (PriyankaChopra Daughter) आए दिन इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं. मालती अक्सर अपनी दादी मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) के साथ स्पॉट की जाती हैं. हाल ही में प्रियंका की मां ने अपनी बेटी की फिल्मों और कास्टिंग के बारे में बात की. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में वह अपनी बेटी और नातिन के साथ कितना समय बिता पाती हैं.
नाती-नातिन के साथ समय बिताना दुर्लभ
मधु चोपड़ा से पूछा गया कि क्या वह मालती के साथ समय बिता पाती हैं और उनके साथ घुल-मिल पाती हैं और प्रियंका के साथ बिताए पलों को मिस करती हैं. एक बातचीत में उन्होंने इस बात से इनकार किया. उन्होंने कहा, 'मैं इसकी भरपाई नहीं कर सकती. मालती मुझे अपने साथ घुलने-मिलने, उनके साथ रहने और उनके करीब रहने का मौका देती हैं. मैं इन सभी चीजों को एक सौभाग्य और सम्मान मानती हूं.' उन्होंने यह भी बताया कि दादा-दादी का अपने नाती-नातिन के जीवन में इतना शामिल होना कितना दुर्लभ है.
अपॉइंटमेंट लेकर अपने माता-पिता से मिलने जाते हैं
परिवारों के बदलते स्वरूप पर विचार करते हुए वह कहती हैं, "आजकल बच्चे अपॉइंटमेंट लेकर अपने माता-पिता से मिलने जाते हैं. बच्चे केवल छुट्टियों में ही आते हैं. भगवान न करे कि ऐसा न हो।" अभिनेत्री की मां ने इस बात पर जोर दिया कि वह कितनी भाग्यशाली हैं कि मालती को छुट्टियों के दौरान उनसे मिलने के बजाय उनके साथ बहुत समय बिताने का मौका मिलता है. मधु चोपड़ा ने यह भी साझा किया कि दादी बनना "दुनिया की सबसे अच्छी बात है."
'नानी बनना सबसे अच्छी बात है'
उन्होंने कहा, "यह मेरा जो मेरा विकास हुआ है ना; नानी बनना सबसे अच्छी बात है." उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वह मालती (Malti Marie) के साथ समय बिताते हुए उसे पूरी तरह से बिगाड़ देती हैं और उनकी पोती इसका आनंद लेती है. महेश बाबू (Mahesh babu) के साथ आएंगी नजर प्रियंका ने 2018 में उम्मेद भवन पैलेस में दो समारोहों में निक जोनस (Nick Jonas) से शादी की. दंपति की एक बेटी है जिसका नाम मालती मैरी है. मालती का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था. प्रियंका अक्सर अपनी बेटी को भारत लेकर आती हैं.वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका जल्द ही राजामौली (Rajmaouli) की फिल्म में नजर आएंगी जिसमें वह महेश बाबू के साथ काम करेंगी.
Read More
Women's Day पर इन बॉलीवुड फिल्मों से लें प्रेरणा, हर कहानी में है दम
‘Sikandar’ के लिए Salman Khan की मोटी फीस सुनकर मेकर्स के छूटे पसीने, जानिए कितनी रकम वसूली?
Anurag Basu की फिल्म से सिर्फ एक सीन के बाद हटाई गईं थी Katrina Kaif, वजह कर देगी हैरान
Anupam Kher Birthday:थिएटर से सिल्वर स्क्रीन तक, अनुपम खेर का अभिनय सफर