/mayapuri/media/media_files/2025/03/11/IxgR1kvAn6HsjvoH8Xda.jpg)
एंटरटेनमेंट: होली का त्यौहार बॉलीवुड के गलियारों में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. फिल्म इंडस्ट्री की होली हमेशा से ही चर्चा में रही है. इस साल कुछ सितारों के घर होली कुछ ज्यादा ही धूमधाम से मनाई जाने वाली है, क्योंकि उनकी शादी के बाद ऐसा पहली बार होगा. पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की कई जानी-मानी अभिनेत्रियों ने अपने पार्टनर के साथ शादी की है. ऐसे में इस साल उनकी पहली होली है जिसे वे अपने पतियों के साथ मनाने जा रही हैं. जानिए उनके बारे में...
Sonakshi Sinha
शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली और दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जून में बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ सिविल मैरिज की थी. इस साल वे शादी के बाद पहली बार होली मनाने जा रही हैं.
Aditi Rao Hydari
हीरामंडी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari husband) की भी शादी के बाद इस साल पहली होली है. उन्होंने पिछले साल एक अंतरंग शादी समारोह में एक्टर सिद्धार्थ के साथ सात फेरे लिए थे. फैंस उनकी पहली होली की झलक देखने के लिए बेताब हैं.
Sobhita Dhulipala
मेड इन हेवन एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के लिए इस साल की होली बेहद खास है क्योंकि वो शादी के बाद पहली बार अपने पति (Sobhita Dhulipala husband) के साथ रंगों का त्योहार मनाने जा रही हैं. शोभिता ने पिछले साल दिसंबर के महीने में नागा चैतन्य से शादी की थी.
Keerthy Suresh
साउथ सिनेमा की ब्यूटी क्वीन कीर्ति सुरेश भी इस साल शादी के बाद अपनी पहली होली मना रही हैं. वो अपने पति एंथनी थाटिल (Keerthy Suresh Husband) के साथ पहली बार होली के रंगों में सराबोर होंगी. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड एंथनी से क्रिश्चियन और साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से शादी की थी. एंथनी शोबिज से नहीं हैं. वो दुबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं.
Prajakta Koli
इस साल प्राजक्ता कोली नेपाली दुल्हन बनी हैं. तो शादी के बाद ये उनकी पहली होली है. प्राजक्ता ने 25 फरवरी को वृषांक खनल (prajakta koli husband) से शादी की जो नेपाल के रहने वाले हैं और पेशे से वकील हैं. प्राजक्ता की शादी की तस्वीरें वायरल हुईं, अब हमें उनके होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों का इंतजार है.
Read More
Samantha Ruth Prabhu फिर से प्यार में? डेटिंग अफवाहों को नई फोटो ने दी हवा
Mohit Chauhan Birthday: मोहित चौहान के संगीत का जादू, जिसने दिलों को छू लिया
Yuzvendra और RJ Mahvash की तस्वीर के बाद Dhanashree ने शेयर किया क्रिप्तिक पोस्ट,कहा 'दोष देना....'
गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहीं Sana Makbul, Bharti Singh संग साझा किया अपना दर्द