Advertisment

Mohit Chauhan Birthday: मोहित चौहान के संगीत का जादू, जिसने दिलों को छू लिया

एंटरटेनमेंट: भारतीय संगीत जगत में कुछ ऐसे गायक हैं, जिनकी आवाज़ सीधे दिल में उतर जाती है. मोहित चौहान (Mohit Chauhan) उन्हीं में से एक हैं.

New Update
Mohit Chauhan Birthday: The magic of Mohit Chauhan's music, which touched hearts
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एंटरटेनमेंट: भारतीय संगीत जगत में कुछ ऐसे गायक हैं, जिनकी आवाज़ सीधे दिल में उतर जाती है. मोहित चौहान (Mohit Chauhan) उन्हीं में से एक हैं. अपनी अनोखी आवाज़ और गानों की गहरी भावनात्मक अभिव्यक्ति के कारण वे भारतीय संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज करते हैं. उनका जन्म 11 मार्च 1966  (Mohit Chauhan Birthday)को हिमाचल प्रदेश के नैनीताल जिले में हुआ था. उनकी सुरीली आवाज़ और गानों की शानदार प्रस्तुति ने उन्हें बॉलीवुड का एक महत्वपूर्ण गायक बना दिया है.

बचपन से था संगीत का शौक

Mohit Chauhan

मोहित चौहान का जन्म एक साधारण परिवार (Mohit chauhan Family) में हुआ था. उनके बचपन का अधिकांश समय हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में बीता. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हिमाचल प्रदेश में पूरी की और फिर विज्ञान विषय में स्नातक किया. हालांकि, उनका मन हमेशा संगीत की ओर आकर्षित था.मोहित को बचपन से ही संगीत का शौक था, लेकिन उन्होंने कभी औपचारिक रूप से संगीत की शिक्षा नहीं ली. वे अपने परिवार के बीच लोकगीत गाकर खुश रहते थे. बाद में उन्होंने गिटार और बांसुरी बजाना सीखा, जिससे उनकी संगीत यात्रा को एक नई दिशा मिली.

संगीत करियर की शुरुआत

Mohit Chauhan

मोहित चौहान ने अपने संगीत करियर की शुरुआत एक इंडी-पॉप बैंड ‘सिल्क रूट’ (Mohit Chauhan Band) से की. इस बैंड ने 1998 में अपना पहला एल्बम बूंदें (Boondein) रिलीज़ किया, जो बेहद लोकप्रिय हुआ. इस एल्बम के गाने 'डूबा डूबा' (Dooba Dooba)और 'पहनें' लोगों को बहुत पसंद आए और मोहित चौहान को एक नई पहचान मिली. यह एल्बम (Mohit Chauhan Album) उस समय के सबसे ज्यादा बिकने वाले एल्बमों में से एक था.

बनाया था बैंड 

हालांकि, कुछ समय बाद बैंड टूट गया और मोहित ने अपने एकल करियर की शुरुआत की. उन्होंने कई इंडिपेंडेंट गाने गाए और धीरे-धीरे बॉलीवुड (Mohit Chauhan Bollywood Songs) की तरफ रुख किया.मोहित ने 90 के दशक में अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक बैंड बनाया था, जिसका नाम उन्होंने सिल्क रूट रखा था. उनके बैंड ने डूबा-डूबा गाना गाया था, जिसे लोग आज भी काफी पसंद करते हैं, लेकिन साल 2000 में उनका बैंड बंद हो गया. इसके बाद मोहित को अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने साल 2005 में आई फिल्म 'मैं, मेरी पत्नी और वो' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन उन्हें पहचान 'रंग दे बसंती' से मिली

इसके बाद एक अवॉर्ड शो के दौरान उनकी मुलाकात मशहूर सिंगर एआर रहमान से हुई. इसके बाद पांच साल के लंबे इंतजार के बाद उन्हें एआर रहमान का गाना 'रंग दे बसंती' गाने का मौका मिला. इस गाने के बाद मानो उनकी किस्मत ही खुल गई. लोगों को उनका ये गाना खूब पसंद आया. इसके बाद वो लोगों के दिलों पर राज करने लगे और एक के बाद एक बेहतरीन गाने गाए.

फेमस गाने और उपलब्धियां

मोहित चौहान ने अपनी सुरीली आवाज़ और अनोखे अंदाज़ से बॉलीवुड में कई हिट ( Mohit Chauhan Famous Song) गाने दिए हैं. उनकी गायकी में एक खास तरह की मिठास और गहराई होती है, जिसने लाखों लोगों को दीवाना बना दिया. 

1. तुम्ही हो बंधु (कॉकटेल, 2012)

यह गाना दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान (Deepika Padukone Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म कॉकटेल (Film Cocktail)  का एक एनर्जेटिक और फ्रेश सॉन्ग है, जिसे मोहित चौहान और नेहा कक्कड़ (Mohit Chauhan Neha Kakkar) ने गाया था.

2. मसकली (दिल्ली-6, 2009)

ए.आर. रहमान (AR Rehman) के संगीत निर्देशन में बना यह गाना बेहद लोकप्रिय हुआ. यह गाना अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर (Abhishek Bachchan And Sonam Kapoor) पर फिल्माया गया था और मोहित की आवाज़ ने इसे और खास बना दिया.

3. तुझे भूला दिया (अंजाना अंजानी, 2010)

इस इमोशनल सॉन्ग को मोहित चौहान ने श्रेया घोषाल (Mohit Chauhan And Shreya Ghoshal) और शेखर रवजियानी के साथ गाया था. यह गाना रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा (Ranbir Kapoor, Priyanka Chopra) पर फिल्माया गया था और इसका दर्द भरा टोन दर्शकों को बेहद पसंद आया.

4. पी लूं (वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, 2010)

अजय देवगन और कंगना रनौत (Ajay Devgn, Kangana Ranaut) पर फिल्माया गया यह रोमांटिक गाना बहुत हिट हुआ था. मोहित चौहान की आवाज़ ने इसे और भी खास बना दिया.

5. ये दूरियां (लव आज कल, 2009)

यह गाना सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण (Saif Ali Khan, Deepika Padukone) पर फिल्माया गया था और मोहित चौहान की आवाज़ ने इसे एक दर्दभरा रोमांटिक हिट बना दिया.

6. सड्डा हक (रॉकस्टार, 2011)

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म रॉकस्टार (Film Rockstar) का यह गाना युवाओं का एंथम बन गया था. ए.आर. रहमान के संगीत और मोहित चौहान की दमदार आवाज़ ने इस गाने को हमेशा के लिए यादगार बना दिया.

7. Nadaan परिंदे (रॉकस्टार, 2011)

फिल्म रॉकस्टार का ही एक और बेहद खूबसूरत गाना, जो आत्ममंथन और दर्द को बखूबी बयान करता है. इस गाने को भी ए.आर. रहमान ने कंपोज किया था..

मोहित चौहान को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें फिल्मफेयर अवार्ड, आईफा अवार्ड और स्क्रीन अवार्ड शामिल हैं. उन्हें रॉकस्टार फिल्म के गाने 'सदा हक' के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का पुरस्कार भी मिला.

अलग अंदाज और गायकी की विशेषता

Mohit Chauhan

मोहित चौहान की गायकी की सबसे बड़ी खासियत उनकी अनोखी आवाज़ और गीतों में डूबकर गाने की शैली है. वे बिना किसी संगीत प्रशिक्षण के ही इतने बेहतरीन गायक बने, जो उनके अंदर के असली टैलेंट को दर्शाता है. उनकी आवाज़ में एक नैचुरल फ्लो है, जो उनके गानों को और भी खास बना देता है.

मोहित चौहान का निजी जीवन

Mohit Chauhan And Prarthna Gehlot

मोहित चौहान अपने निजी जीवन को लेकर ज्यादा चर्चा में नहीं रहते. वे अपनी निजी जिंदगी को बेहद साधारण और शांतिपूर्ण रखना पसंद करते हैं. उन्होंने 2019 में प्रख्यात पत्रकार प्रार्थना गहलोत (Mohit Chauhan Wife) से शादी की. दोनों अच्छे दोस्त थे और एक दिन उन्होंने तय किया कि उन्हें इस दोस्ती को आगे बढ़ाना चाहिए. फिर बिना किसी देरी के दोनों ने सोलन में गुपचुप तरीके से शादी कर ली. बाद में दिल्ली और मुंबई में दोस्तों के लिए रिसेप्शन का आयोजन किया गया.वे हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में अपना ज्यादातर समय बिताना पसंद करते हैं.

गानों में मदद

 Mohit Chauhan And Prarthna Gehlot
बाद में एक इंटरव्यू में मोहित चौहान ने बताया कि इसकी वजह काम था और अब प्रार्थना उनके काम की रीढ़ हैं, वो न सिर्फ़ उन्हें आइडिया देती हैं बल्कि कई बार गाने लिखने में भी उनकी मदद करती हैं. जब वो मुंबई में अपने घर लौटते हैं तो उनके पास कोई ऐसा होता है जिसके साथ वो अपनी हर बात और अपने क्रिएटिव आइडिया शेयर कर सकते हैं. दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं

Read More

Yuzvendra और RJ Mahvash की तस्वीर के बाद Dhanashree ने शेयर किया क्रिप्तिक पोस्ट,कहा 'दोष देना....'

गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहीं Sana Makbul, Bharti Singh संग साझा किया अपना दर्द

Khatron Ke Khiladi 15 में दिखेंगी Mallika Sherawat! Rohit Shetty के शो में स्टंट से मचाएंगी धमाल

बदले-बदले से नजर आ रहे Singer Badshah, नया लुक देख फैंस को आई AP Dhillon की याद

Advertisment
Latest Stories