/mayapuri/media/media_files/2025/02/28/WWtsA1USA09PXwJTV6ef.jpg)
एंटरटेनमेंट: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी(Sidharth Malhotra and Kiara Advani) पैरेंट्स बनने को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.सिद्धार्थ और कियारा (Sidharth And Kiara) बॉलीवुड के बेहद क्यूट कपल्स में से एक माने जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बचपन में दोनों कितने क्यूट (Sidharth Kiara Childhood Photo) लगते थे?
देखे तस्वीरे
आज हम आपको सिद्धार्थ और कियारा की बचपन की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं. कियारा आडवाणी बिजनेसमैन जगदीप आडवाणी (Kiara Advani Father) की बेटी हैं. उनकी मां जेनेवीव जाफरी मुस्लिम स्कॉटिश-पुर्तगाली मूल की हैं.कियारा अपनी मां के परिवार की तरफ से कई सेलेब्स से जुड़ी हैं जैसे कि दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार कियारा के सौतेले दादा थे और अभिनेता सईद जाफरी कियारा के चाचा हैं.
कियारा आडवाणी का असली नाम कियारा नहीं बल्कि आलिया आडवाणी (Kiara Advani Real Name) है. उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'फगली' (Kiara Advani Debut Film) से पहले अपना नाम बदल लिया था. उनका नाम फिल्म 'अंजाना अनजानी' में प्रियंका चोपड़ा के किरदार के नाम से प्रेरित था.
कियारा का एक भाई है जिसका नाम मिशाल आडवाणी (Kiara Advani Brother) है. वह भी काफी क्रिएटिव हैं और एक संगीतकार के तौर पर अपना करियर स्थापित कर रहे हैं.
फिल्म 'फगली' से डेब्यू करने के बाद कियारा को असली शोहरत 'लस्ट स्टोरीज' (Lust Stories) के बाद मिली. इसके बाद कियारा ने 'शेरशाह, भूल भुलैया 2, कबीर सिंह' जैसी सफल फिल्में कीं.
फिल्म 'शेरशाह' (Film Shershaah) के सेट पर दोनों की नजदीकियां बढ़ीं. सेट पर कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी को काफी पसंद किया गया और इसके बाद दोनों को साथ में देखा गया.
Siddharth Malhotra
सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) एक पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं. सिद्धार्थ के पिता मर्चेंट नेवी में पूर्व कैप्टन हैं. सिद्धार्थ ने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग में अपना करियर बनाना शुरू कर दिया था
इसमें 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर, हंसी तो फंसी, एक विलेन, कपूर एंड संस और शेरशाह' शामिल हैं. सिद्धार्थ और उनके भाई हर्षद मल्होत्रा दोनों ही बचपन से ही फिल्में देखने के शौकीन हैं.
सिद्धार्थ और कियारा 6 फरवरी 2023 को शादी करने वाले हैं और उनकी शादी को लेकर कई खबरें आ रही हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां रिम्मा मल्होत्रा काफी समय से सिद्धार्थ के पिता बनने का इंतजार कर रही थीं, जो अब आखिरकार हो रहा है.
बनने वाले हैं माता पिता
आपको बता दें कि आज 28 फरवरी 2025 को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट शेयर कर अपने फैंस के साथ यह खबर शेयर की. कियारा और सिद्धार्थ ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे बेबी सॉक्स पकड़े नजर आए. इस फोटो को शेयर करते हुए कपल ने लिखा, "हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा. जल्द ही आ रहा है"
Read More
Animal: Bobby Deol का किरदार 'अबरार' बहरा-गूंगा क्यों था? जाने यहां
Aashram 3:पर्दे पर सीधी-सादी, लेकिन रियल लाइफ में Aaditi Pohankar हैं सुपर बोल्ड, देखे यहां
Priyanka Chopra डेटिंग को लेकर लेती थी गलत फैसले? मां Madhu ने एक्ट्रेस की रिलेशनशिप पर किया खुलासा
Amitabh Bachchan जल्द ही रिटायर होने वाले हैं? Big B ने बताया सच