/mayapuri/media/media_files/2025/09/20/munisha-khatwani-birthday-party-saw-the-glamour-of-celebrities-2025-09-20-13-50-25.jpg)
Munisha Khatwani Birthday Party: ‘टैरो कार्ड रीडर’ ज्योतिषी और टीवी एक्ट्रेस मुनीषा खटवानी (Munisha Khatwani), जो बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी भागीदारी के लिए जानी जाती हैं, ने बुधवार, 17 सितम्बर को मुंबई के ‘द ऑर्चिड होटल’ में एक शानदार पार्टी के जरिए अपना 45वां जन्मदिन अपने दोस्तों और इंडस्ट्री के करीबी लोगों के साथ बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया. इस मौके पर टीवी सितारों ने अपने अंदाज़ और फैशन से पार्टी की रौनक बढ़ा दी.
Stars shine at Munisha Khatwani's birthday party
मुनीषा खटवानी (Munisha Khatwani)
अपने जन्मदिन के अवसर पर मुनीषा शिमरी ब्लू ऑफ-शोल्डर गाउन में नजर आईं, जिसमें उनका ग्लैमरस लुक और फ्री फ्लो हेयरस्टाइल पार्टी का हाईलाइट बन गया.
दीपशिखा नागपाल और तनाज़ कुर्रिम (Deepshikha Nagpal and Tannaz Irani)
टीवी एक्ट्रेस मुनीषा खटवानी की करीबी दोस्त दीपशिखा नागपाल और तनाज़ कुर्रिम ने भी इस पार्टी में अपनी मौजूदगी दिखाई. इस दौरान दोनों ही एक्ट्रेस डिज़ाइन आउटफिट में कहर ढाती नजर आई.
पौलोमी दास (Poulomi Das)
टीवी एक्ट्रेस पौलोमी दास इस पार्टी में ब्लैक एंड गोल्डन आउटफिट में ग्लैमरस अवतार में नज़र आई.
सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan)
When style meets celebration—Sara Arfeen Khan, Hema Sharma & friends grace the red carpet for Munisha Khatwani’s special day! 🎂💫 #RedCarpetMagic #BirthdayVibes #SaraArfeenKhan #HemaSharma
Posted by Indian Television Academy on Friday, September 19, 2025
सारा अरफीन खान येलो डिज़ाइनर ड्रेस में दिखाई दीं, इस ड्रेस में वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी. वे अपने पति अरफीन खान के साथ इस पार्टी में आई थी.
निशा रावल (Nisha Rawal)
टीवी एक्ट्रेस निशा रावल मुनीषा खटवानी की जन्मदिन पार्टी में ब्लैक शोर्ट ड्रेस में नज़र आई.
ईशा सिंह (Eisha Singh)
‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस ईशा सिंह ब्लैक टॉप और सिल्वर मिनी शिमरी स्कर्ट में पहुंचीं. उनका मिनिमल मेकअप पार्टी के ग्लैमर को बढ़ा गया. इस दौरान उनके साथ अदिति शर्मा (Aditi Sharma) भी मौजूद रही, जिन्होंने ब्लैक साटन स्लिट ड्रेस पहनी थी.
नायरा बनर्जी (Nyra Banerjee)
टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने लेवेंडर हॉट बॉडीकॉन ड्रेस में दिखी. उन्होंने अपने लुक से पार्टी में फुल ऑन ग्लैमर जोड़ दिया.
हेमा शर्मा (Hema Sharma)
‘बिग बॉस’ फेम हेमा शर्मा ट्रेडिशनल रेड साड़ी में पार्टी में डांस करते नजर आईं.
सना सुलतान (Sana Sultan)
सना सुलतान इस पार्टी में रेड बॉडी हगिंग ड्रेस में दिखी.
Munisha Khatwani GRAND Birthday Party Video
इन सेलेब्स के अलावा मुनीषा खटवानी की जन्मदिन की पार्टी में आदित्य देशमुख (Aditya Deshmukh), मोहम्मद नाज़िम (Mohammad Nazim), शरद मन्होत्रा (Sharad Malhotra) और निहारिका चौकसे (Niharika Chouksey) सहित कई अन्य हतियाँ भी शामिल हुई और अपने स्टाइलिश लुक्स से पार्टी की रौनक बढ़ा दी.
Read More
Toxic: Yash ने पूरा किया ‘टॉक्सिक’ का मुंबई शेड्यूल, अब बेंगलुरु में होगा क्लाइमेक्स शूट
Tags : Munisha Khatwani Birthday Bash | Munisha Khatwani After Eviction First Interview | Munisha Khatwani Full Interview | Munisha Khatwani GRAND Birthday Party | Munisha Khatwani Interview | Aditya Deshmukh.