Advertisment

जिसे Shahrukh Khan ने किया था सूटकेस में बंद, 'Baazigar' की वो अंजलि अब दिखती हैं ऐसी

एंटरटेनमेंट: 'Film Baazigar बॉलीवुड की उन फिल्मों में से एक है, जिसमें लीड हीरो ने निगेटिव किरदार निभाकर न सिर्फ बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई बल्कि फिल्मों को एक नया आयाम भी दिया

New Update
The Anjali from 'Baazigar' who was locked in a suitcase by Shahrukh Khan, now looks like this
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एंटरटेनमेंट: साल 1993 में रिलीज हुई 'बाजीगर' (Film Baazigar) बॉलीवुड की उन फिल्मों में से एक है, जिसमें लीड हीरो ने निगेटिव किरदार निभाकर न सिर्फ बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई बल्कि फिल्मों को एक नया आयाम भी दिया. कहा जाता है कि शाहरुख (Shahrukh) के करियर को संवारने में इन फिल्मों ने खास भूमिका निभाई है. उस दौर में जब निगेटिव रोल विलेन के लिए काफी हुआ करते थे, ऐसे में किसी हीरो का ऐसे किरदार के लिए आगे आना बड़ी बात होती थी. अब्बास मस्तान की इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ जहां शिल्पा शेट्टी और काजोल (Kajol) मुख्य भूमिका में थीं, वहीं एक और एक्ट्रेस थीं, जिनके किरदार ने इस फिल्म की पूरी कहानी को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई.

Resham Tipnis

32 साल बाद कहां है 'बाजीगर' की वो 'अंजलि'?

शाहरुख खान की फिल्म 'बाजीगर' (Shahrukh Khan Film Baazigar) में अंजलि नाम की लड़की का किरदार काफी अहम था और इस रोल में थीं रेशम टिपनिस . आइए जानें कि 32 साल बाद वो 'अंजलि' कहां है, जिसे शाहरुख खान ने फिल्म में मारकर सूटकेस में बंद कर दिया था. शाहरुख ने उन्हें मारकर सूटकेस में बंद कर दिया था. शाहरुख खान ने भले ही इस फिल्म में हीरो का रोल किया हो, लेकिन वो एक विलेन की भूमिका निभा रहे थे. इस फिल्म में वो अपने पिता से बदला लेने के लिए दो बहनों प्रिया (काजोल) और सीमा (शिल्पा शेट्टी) के पिता के पास पहुंचता है. लेकिन इस टास्क में वो अपनी दोनों बेटियों को निशाना बनाता है और सीमा को छत से धक्का दे देता है. अब ये अंजलि सीमा के बॉयफ्रेंड से जुड़े राज जानती है, जो काजोल यानी प्रिया को बताने वाली है, लेकिन उससे पहले अजय शर्मा (शाहरुख) उसे मारकर उसकी बॉडी को सूटकेस में बंद कर देता है.फिल्म में अंजलि का रोल जरूर छोटा था, लेकिन उनकी खूबसूरती लोगों की यादों में बनी रही.

आइए जानें अंजलि का किरदार निभाने वाली रेशमा टिपनिस अब कहां हैं और क्या करती हैं?

पहली हिंदी फिल्म थी 'बाजीगर'

रेशम ने अपने करियर की शुरुआत साल 1992 में मराठी फिल्म 'जीवलगा' से की थी. उनकी पहली हिंदी फिल्म 'बाजीगर' थी.

'मेरे यार की शादी है' में भी दिखीं

Did you know Bigg Boss Marathi contestant Resham Tipnis has a Shah Rukh  Khan connection? - Bollywood News & Gossip, Movie Reviews, Trailers &  Videos at Bollywoodlife.com

इसके बाद रेशमा शिल्पा शेट्टी (Shilpa shetrty) के साथ 'हथियार: हकीकत से', 'आमना सामना' और 'मेरे यार की शादी है' ('Hatiyaar: From Reality', 'Aamna Samna' and 'Mere Yaar Ki Shaadi Hai') में भी दिखीं.

सलमान के साथ थी आखिरी फिल्म

Resham Tipnis

हालांकि, रेशम साल 2013 में सलमान खान (Salman Khan) की 'जय हो' (Jai ho) में भी दिखीं, जो उनकी आखिरी हिंदी फिल्म थी. इसके साथ ही उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में भी अपना पैर जमाया.

वह कई हिंदी और मराठी शो में नजर आ चुकी हैं

Bigg Boss Marathi  Resham Tipnis

उन्होंने 'जी हॉरर शो' ('Zee Horror Show') से लेकर 'कैंपस', 'श्रीमान श्रीमती', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'बा बहू और बेबी', 'बिग बॉस मराठी' (Campus', 'Shriman Shrimati', 'kyonki saas bhi kabhi bahu thi', 'Baa Bahu Aur Baby', 'Bigg Boss Marathi') जैसे कई हिंदी और मराठी शो किए हैं.

दो बच्चों की मां

Divorced Actress Resham Tipnis

अपनी निजी जिंदगी की बात करें तो रेशमा (Resham Tipnis Marriage) की शादी 20 साल की उम्र में हो गई थी. संजीव सेठ से शादी करने के कुछ समय बाद ही वह मां बन गईं. कम उम्र में ये सारी जिम्मेदारियां उनके लिए परेशानी बन गईं और उनका तलाक () हो गया. हालांकि, उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस तलाक का अफसोस है. संजीव से उनके दो बच्चे (Resham Tipnis children) मानव और ऋषिका हैं.

Resham Tipnis children

Read More

शूटिंग के पहले दिन Shanaya Kapoor की मुस्कान ने जीता दिल, ‘Aankhon Ki Gustaakhiyan’ के सेट से BTS फोटो वायरल

‘Sikandar’ के लिए Salman Khan की मोटी फीस सुनकर मेकर्स के छूटे पसीने, जानिए कितनी रकम वसूली?

Anurag Basu की फिल्म से सिर्फ एक सीन के बाद हटाई गईं थी Katrina Kaif, वजह कर देगी हैरान

Anupam Kher Birthday:थिएटर से सिल्वर स्क्रीन तक, अनुपम खेर का अभिनय सफर

Advertisment
Latest Stories