Advertisment

जब मशहूर पंजाबी सिंगर Gurdas Maan ने बिग बी को सुनाया अपना यूनिक Song

एंटरटेनमेंट: ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में मशहूर पंजाबी सिंगर गुरदास मान और भाग मिल्खा भाग जैसी फिल्मों के लिए गाने देने वाले म्यूजिक कम्पोजर शंकर महादेवन नजर आएं. 

New Update
big-b
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पिछले दिनों नए साल के अवसर पर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के बहुचर्चित गेम शो, ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में मशहूर पंजाबी सिंगर गुरदास मान और तारे जमीन पर, माई नेम इज खान, दिल चाहता है, रॉक ऑन और भाग मिल्खा भाग जैसी फिल्मों के लिए गाने देने वाले म्यूजिक कम्पोजर शंकर महादेवन नजर आएं. 

गुरदास मान और शंकर महादेवन ने शेयर किए कई किस्से


अमिताभ बच्चन के शो में हॉट सीट पर एक तरफ गुरदास मान बैठे थे तो दूसरी तरफ शंकर महादेवन. इस दौरान गुरदास मान और शंकर महादेवन ने बिग बी और दर्शकों के साथ अपने कई किस्से शेयर किए. जिसमें गुरदास मान जी ने बताया कि लोग अलग-अलग चीजों पर गाने लिखते हैं, जैसे- बाल,  आँखें, नजाकत,  सादगी और अदा., लेकिन मैंने एक ऐसा गाना लिखा और गाया है जो साइकिल पर बना है. 

इसके बाद उन्होंने शो में वह गाना गाकर भी  सुनाया. इस गाने के बोल है- आह नी कुड़ीए जिओं जोगीए -2, रब्ब दे वेख नजरें, ना साडे कोल मोटरसाइकिल, ना कोई मोटर कार ऐ, एक टूटे हुए जैसी साइकिल सदा, हर वक़्त दंग सारे. दुनिया दे विच पैरों नंगे, लाखों फिरन विचारे, मैं ता फिर भी साइकिल ते हाँ, सतगुरु दे बिलहारे,नी रब्ब दी मरज़ी दा, कोई की करलू मुईतियारे...


शो में मान ने बताया कि इस गाने से मेरी ज़िन्दगी का एक किस्सा भी जुड़ा हुआ है, दरअसल एक बार मेरी साइकिल खो गई थी, उस दौरान मेरी मुलाकात एक भिखारी से हुई. तब मेरे दिमाग में इस गाने को बनाने का ख्याल आया. 

अपने इस गाने में गुरदास मान जी ने ना सिर्फ साइकिल की खूबियाँ गिनाई है, बल्कि उन्होंने यह भी बताया है कि कितने ही लोग नंगे पाँव चलते हैं. उनके लिए साइकिल पर चलना,  किसी बड़ी जीत से कम नहीं है. जबकि लोग साइकिल को गरीबी का प्रतीक मानते हैं. 

गुरदास मान की प्रसिद्धी की बात करे तो गायन जगत में यह एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने एक लंबे समय तक पंजाबी इंडस्ट्री में राज किया है. पंजाबी में गाने के अलावा, वह हिंदी , बंगाली, तमिल , हरियाणवी और राजस्थानी भाषा में भी पारंगत हैं. वह एक अभिनेता भी है., उन्होंने पंजाबी, हिंदी और तमिल फिल्मों में अभिनय भी किया है. उन्होंने शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म वीर-ज़ारा में एक विशेष भूमिका निभाई है. 

उनके कुछ लोकप्रिय गाने हैं- दिल दा मामला है, पीर तेरे जान दी, चाला, हसदी दे दंड गिंदा, नच नी, किथे ढोल वजदा. मान एकमात्र ऐसे पंजाबी गायक हैं जिन्होंने 54वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है. 

By- Priyanka Yadav

Read More

Yash की 'Toxic' का धमाकेदार टीजर आउट

ऋतिक रोशन ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने पर मीडिया को कहा धन्यवाद

कंगना ने सेंसर बोर्ड द्वारा Emergency में सीन काटने पर दी प्रतिक्रिया

Kartik Aaryan की फिल्म Aashiqui 3 से बाहर हुई Triptii Dimri

Advertisment
Latest Stories