Advertisment

Kartik Aaryan की फिल्म Aashiqui 3 से बाहर हुई Triptii Dimri

ताजा खबर: कार्तिक आर्यन के फैंस फिल्म 'आशिकी 3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि आशिकी 3 से तृप्ति डिमरी बाहर हो चुकी हैं.

New Update
Tripti Dimri out of Kartik Aaryan film Aashiqui 3
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Aashiqui 3: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा एक्टर अपनी फिल्म 'आशिकी 3' (Aashiqui 3) को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. कार्तिक के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बासु करने वाले थे. इस बीच अब फिल्म को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है कि आशिकी 3 से तृप्ति डिमरी बाहर हो चुकी हैं.

बंद हुई फिल्म आशिकी 3

कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की जोड़ी हुई हिट, भूल भुलैया 3 के बाद इस  फिल्म में आएंगे नजर- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | kartik aaryan  triptii dimri in anurag

दरअसल, मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, तृप्ति डिमरी जो शुरू में आशिकी 3 में शामिल होने के लिए उत्साहित थीं, अब इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गई हैं. इसके अलावा, फिल्म टाइटल से संबंधित विवादों का सामना कर रही है, जिसके कारण इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. आधिकारिक पुष्टि का अभी भी इंतजार है.

कार्तिक आर्यन संग नई फिल्म पर काम कर रहे हैं अनुराग बसु

कार्तिक आर्यन, भूषण कुमार और अनुराग बसु ने फिल्म 'आशिकी 3' के स्क्रिप्ट पर  की लंबी चर्चा, जल्द होगा एक्ट्रेस पर भी फैसला

दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अनुराग बसु कार्तिक आर्यन के साथ बनाएंगे नई रोमांटिक कहानी आशिकी 3 बंद होने के बाद भी कार्तिक आर्यन और अनुराग बसु ने हाथ मिलाने का फैसला किया है. ये जोड़ी कुछ ही दिनों में एक नई रोमांटिक कहानी शुरू करेगी, जिसकी शूटिंग एक ही बार में पूरी कर ली जाएगी. फिल्म का निर्माण जनवरी 2025 या फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू होने वाला है. फिल्म का निर्माण कार्य मुंबई में शुरू होगा. अनुराग बसु फिलहाल फिल्म की कास्टिंग में बिजी हैं और लीडिंग लेडी का चुनाव कर रहे हैं. अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन जल्द ही मिलकर इस फिल्म की ऑफिशियल घोषणा करेंगे. कार्तिक आर्यन पिछले कुछ समय से अलग-अलग जॉनर की फिल्में कर रहे हैं ताकि दर्शकों के बीच उन्हें एक अच्छे एक्टर के तौर पर पहचान मिले. जल्द ही उनकी 2-3 रोमांटिक ड्रामा रिलीज होंगी, जो उनकी कॉमेडी एक्टर की इमेज को तोड़ देंगी.

आशिकी को मिली थी पॉजिटिव प्रतिक्रिया

बता दें पहली आशिकी का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था और इसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने अभिनय किया था. 1990 में रिलीज़ होने पर, फ़िल्म आलोचनात्मक और व्यावसायिक रूप से सफल रही. इसका सीक्वल, जिसका शीर्षक आशिकी 2 है, 2013 में रिलीज़ हुई थी. इसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया था और इसमें आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.

वर्कफ्रंट 

इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का एलान किया गया था. फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' साल 2026 में रिलीज होगी. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 'पुष्पा 2' में आइटम सॉन्ग कर चुकीं साउथ की मशहूर एक्ट्रेस श्रीलीला की इसमें एंट्री हो गई है. वह पहली बार कार्तिक के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. वहीं दूसरी ओर तृप्ति डिमरी अपनी अपकमिंग परियोजना अर्जुन उस्तारा में शाहिद कपूर के साथ अभिनय करने के लिए तैयार हैं.

 

Advertisment
Latest Stories