सुशांत पर बन रही फिल्म में ये एक्ट्रेस निभाएगी रिया का रोल
सुशांत सिंह राजपूत पर बन रही फिल्म सुसाइड और मर्डर में सचिन तिवारी लीड रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं अब खबर है कि सुशांत पर बन रही फिल्म सुसाइड और मर्डर में सचिन तिवारी के साथ दिल्ली की रहने वाली मॉडल और एक्ट्रेस श्वेता पाराशर भी फीमेल लीड में नजर आएंगी। फिल्म में श्वेता पाराशर के किरदार को ‘द ट्रबलमेकर’ के रूप में पेश किया गया है। मेकर्स ने इसका ऐलान सोशल मीडिया पर किया है। फिल्म सुसाइड और मर्डर के निर्माता विजय शेखर गुप्ता ने कहा, ”द नेपोकिंग’ के रूप राणा और ‘द आउटसाइडर’ के रूप में सचिन तिवारी के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद, हम श्वेता पराशर को ‘द ट्रबलमेकर’ के रूप में पेश करने के लिए बहुत खुश हैं।’
ये सुशांत की बायोपिक नहीं
विजय शेखर गुप्ता ने कहा, ‘मेरी फिल्म उन लोगों के लिए एक श्रद्धांजलि है, जो दकियानूसी रवैये के शिकार हो गए हैं और इस खेल को बेनकाब करने के लिए बड़े निर्माता खेलते हैं और निर्दोष, प्रतिभाशाली और होनहार अभिनेताओं को बर्बाद करते हैं। ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक नहीं है, बल्कि उन बाहरी लोगों के जीवन से प्रेरित है, जो कथित रूप से नेपोटिज्म और बॉलीवुड के शिकार हैं, जो फिल्म उद्योग में व्याप्त है।’
One woman, many faces. Lovely yet cunning. Sweet yet shrewd. Introducing #ShwettaParashar as ‘The Troublemaker’ in @vsgbinge presents #SuicideOrMurder.#Warriors4SSR #JusticeforSushantSingRajput #CBIforSSR pic.twitter.com/lqSkNjdv9B
— VSG Binge (@vsgbinge) August 7, 2020
बता दें कि फिल्म की कल्पना और निर्माण विजय शेखर गुप्ता ने अपने बैनर VSG के तहत किया है। इसे तरुण खानगवाल ने निर्देशित किया है। गायिका श्रद्धा पंडित इस फिल्म के साथ संगीतकार बनेगी। ये फिल्म सितंबर के मध्य में फ्लोर पर आने वाली है और इसकी शूटिंग पंजाब और मुंबई में की जाएगी। मेकर्स फिल्म को क्रिसमस 2020 या गणतंत्र दिवस 2021 पर रिलीज की प्लानिंग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने शेयर किया टीवी पर सुशांत की एंट्री का पहला वीडियो, हो रहा वायरल