Advertisment

Ranbir Kapoor Birthday: इन हसीनाओं के दिल से खेल चुके हैं रणबीर कपूर

28 अक्टूबर को बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपना 43वां जन्मदिन मनाया. रणबीर कपूर के बर्थडे के खास मौके पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं...

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Ranbir Kapoor Birthday इन हसीनाओं के दिल से खेल चुके हैं रणबीर कपूर
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ranbir Kapoor Birth Anniversary: एक्ट्रेस नीतू कपूर और स्वर्गीय एक्टर ऋषि कपूर के बेटे बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपना 43वां जन्मदिन मनाया. रणबीर कपूर के बर्थडे के खास मौके पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं. उन किस्सों के बारे में जिनके बारे में सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान.

Advertisment

Ranbir Kapoor last spotted at this event

The Bads of Bollywood में नज़र आये रणबीर 

22_09_2025-bads_of_bollywood_8_24056462

खूबसूरत हसीना आलिया भट्ट से इश्क लड़ाने और शादी से पहले रणबीर कपूर इन हसीनाओं के साथ भी कर चुके है रासलीला. जानिए यहां...

j

Ranbir Kapoor family

अवंतिका मलिक

yh

रणबीर ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने से पहले ही कथित तौर पर अवंतिका मलिक को डेट किया. ये दोनों अपनी किशोरावस्था से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन किसी कारणों से वे अपने रिश्ते को जारी नहीं रख सके. आपको बता दें कि अवंतिका ने एक्टिंग को अपने करियर के रूप में नहीं अपनाया. अवंतिका मलिक ने एक्टर इमरान खान से शादी की जिन्होंने 'जाने तू या जाने ना', 'आई हेट लव स्टोरीज', 'डेली बेली' आदि जैसी कुछ फिल्मों में काम किया है.

नंदिता महतानी

iu

नंदिता महतानी एक फैशन डिजाइनर और  एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर की पहली पत्नी हैं. रणबीर कपूर के साथ उनके प्रेम प्रसंग ने सुर्खियां बटोरीं क्योंकि वह रणबीर से 10 साल बड़ी थीं. कथित कपल को कभी भी पब्लिक प्लेस में एक साथ नहीं देखा गया. आखिरकार दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक नहीं पाया. लेकिन अब नंदिता महतानी एक्शन हीरो विद्युत जामवाल से सगाई कर चुकी है.

सोनम कपूर

io

बॉलीवुड की फैशन आइकन सोनम कपूर और रणबीर कपूर ने रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन स्टारर प्रशंसित ड्रामा फिल्म ब्लैक में संजय लीला भंसाली के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम किया. इसके बाद सोनम और रणबीर को फिल्म निर्माता ने उनकी अगली रोमांटिक फिल्म 'सांवरिया' के लिए मुख्य एक्टर के रूप में साइन किया. इन सबके बाद अफवाहें यह फैलाई गईं कि सोनम कपूर और रणबीर कपूर 'सांवरिया' की शूटिंग के दौरान करीब आ गए हैं. लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया. सोनम ने 8 मई, 2018 को बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की और कुछ दिनों पहले ही सोनम और  आनंद आहूजा ने अपने बच्चे का स्वागत किया हैं.

प्रियंका चोपड़ा

b

ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के साथ-साथ लोगों ने उनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री को भी पसंद किया लेकिन उन्होंने जो बॉन्डिंग शेयर की, वह ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी और दोनों अलग हो गए. इसके बाद प्रियंका अमेरिकी गायक निक जोनास के साथ शादी के बंधन में बंधी. अब इस जोड़े ने सरोगेसी के जरिए अपनी पहली संतान, एक लड़की को जन्म दिया.

दीपिका पादुकोण

j

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का रणबीर कपूर के साथ प्रेम संबंध इंडस्ट्री के सबसे चर्चित रिश्तों में से एक था. वे पहली बार सिद्धार्थ आनंद की 2008 की रोमांटिक फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' के सेट पर मिले थे और तब से वे एक-दूसरे को डेट करने लगे. उनकी ऑन-स्क्रीन के साथ-साथ ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री को प्रशंसकों ने पसंद और सराहा. दोनों ने 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' जैसी कई हिट फिल्में दीं. यही नहीं दीपिका ने अपनी गर्दन पर आरके का टैटू भी बनवाया था.लेकिन यह रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चला. रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर ने उन्हें धोखा दिया. अब वे दोनों अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं और अब अच्छे दोस्त हैं. दीपिका ने 14 नवंबर 2018 को एक्टर रणवीर सिंह से शादी की.

कैटरीना कैफ

i

कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर ने 2009 में हिट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' में एक साथ काम किया. उसके बाद से उनके बीच अफेयर की कहानियों से अफवाहें उड़ रही थीं. लेकिन उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया. जिसके बाद उन दोनों का ब्रेकअप हो गया. वहीं कैटरीना ने एक्टर विक्की कौशल से 9 दिसंबर, 2021 को प्राइवेट वेडिंग की. यही नहीं कपल अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करता रहता है.

नरगिस फाखरी

ol

'रॉकस्टार' की सह-कलाकार नरगिस फाखरी के साथ रणबीर के प्रेम प्रसंग की अफवाहों ने सभी को हिला दिया. इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म में दोनों के बीच की केमिस्ट्री बेहतरीन थी लेकिन असल जिंदगी में यह काम नहीं कर पाई और यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया. सूत्रों के मुताबिक रणबीर और कैटरीना के ब्रेकअप की वजह नरगिस थी. कथित तौर पर, एक्ट्रेस ने यश चोपड़ा के सबसे छोटे बेटे और आदित्य चोपड़ा के छोटे भाई एक्टर उदय चोपड़ा को भी डेट किया.

माहिरा खान

h

जब पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ न्यूयॉर्क की गलियों से रणबीर कपूर की तस्वीर सामने आई थी तब हर किसी की नजरें इन दोनों पर टिक गई थीं. इन दोनों की तस्वीर देख कर कई अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन रणबीर कपूर का रिश्ता माहिरा खान के साथ भी ज्यादा नहीं चला और इन दोनों का ब्रेकअप हो गया.

रणबीर कपूर ने की आलिया भट्ट से शादी

y

i

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद 14 अप्रैल, 2022 को शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने परिवार और करीबी दोस्तों के लिए अपने मुंबई स्थित आवास पर एक अंतरंग समारोह आयोजित किया. उसी वर्ष 6 नवंबर को, उन्होंने अपनी बेटी राहा कपूर का स्वागत किया. अब रणबीर एक फॅमिली मन हैं और अपनी बीवी और बेटी के साथ जमकर समय बिताते हैं.  

वर्कफ्रंट की बात करें तो 

j

ramayana-movies-budget-officially-announced-at-4000-crores

रणबीर कपूर को आखिरी बार संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल में देखा गया था. उन्होंने हाल ही में आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर साइन की है. इसके अलावा उनके पास ब्रह्मास्त्र भी पाइपलाइन हैं. और फ़िलहाल वह Ramayana की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Ranbir Kapoor Movies 

jk

ui

Ranbir Kapoor Songs

Read More:

सुप्रीम कोर्ट में हुई विक्रांत मैसी की फिल्म 1 12th Fail की स्क्रीनिंग

Kartik Aaryan स्टारर 'Bhool Bhulaiyaa 3' का टीजर आउट

अजय और तब्बू स्टारर औरों में कहां दम था इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज

Vivek Agnihotri ने मैनेजर की वजह से बॉलीवुड के लीड एक्टर को निकाला

Tags : Aamir Khan and Ranbir Kapoor | Actor Ranbir Kapoor | actress ranbir kapoor news today | aishwarya rai ranbir kapoor | Alia Bhatt Ranbir Kapoor | alia bhatt ranbir kapoor affair | ramayana ranbir kapoor news today | ranbir kapoor new car bentley | ranbir kapoor new movie | Ranbir Kapoor news | Ranbir Kapoor fan | Ranbir Kapoor film | Ranbir Kapoor films 

Advertisment
Latest Stories