Advertisment

Dev Anand-Sadhana Untold Story: देवानंद और साधना की वह शानदार फिल्म जो सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाई...

देवानंद, साधना और जाहिदा को लेकर एक रंगीन फिल्म बनाई जा रही थी – साजन की गलियां. लेकिन यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकी. वरिष्ठ फिल्म लेखक विनोद कुमार इस फिल्म के बारे में बता रहे हैं...

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
That great film of Dev Anand and Sadhana which could not reach the theatres
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dev Anand Sadhana unreleased film: देवानंद, साधना और जाहिदा को लेकर एक रंगीन फिल्म बनाई जा रही थी – साजन की गलियां. लेकिन यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकी. वरिष्ठ फिल्म लेखक विनोद कुमार इस फिल्म के बारे में बता रहे हैं कि अगर यह फिल्म रिलीज हो जाती तो देवानंद की पहली रंगीन फिल्म गाइड नहीं बल्कि साजन की गलियां फिल्म होती Dev Anand Sadhana movie.

That great film of Dev Anand and Sadhana which could not reach the theatres

R

Dev Anand Sadhana incomplete film

साल 1966 में 'साजन की गलियां' रिलीज होने वाली थी लेकिन यह फिल्म डिब्बे में ही रह गई. इस फ़िल्म को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राज खोसला निर्देशित कर रहे थे. गौरतलब है कि साधना ने राज खोसला की कई फिल्मों में काम किया था जैसे एक मुसाफिर एक हसीना, वो कौन थी, मेरा साया और अनीता.

F

YT

फ़िल्म के प्रोड्यूसर थे उस जमाने के फेमस सिनेमेटोग्राफर फली मिस्त्री. इन्होंने नवकेतन बैनर की 'गाइड', 'हरे राम हरे कृष्णा', 'प्रेम पुजारी', 'हीरा पन्ना' जैसी फिल्मों का छायांकन किया था (Dev Anand Sadhana lost film).

T

वह दौर था जब साधना की खूबसूरती, अदायगी और हेयर स्टाइल ने लोगों को दीवाना बना रखा था. सदाबहार अभिनेता देवानंद का तो कहना ही क्या वह तो बॉलीवुड के वैसे एवरग्रीन एक्टर थे जिन पर लड़कियां जान छिड़कती थी (Dev Anand Sadhana unreleased project). अपने दिलफेंक अंदाज़, ज़िंदादिली और कातिलाना मुस्कान से वो लोगों का दिल जीत लेते थे. कई एक्टरों ने उनकी कॉपी करने की कोशिश की मगर सफ़ल नहीं हो पाए (Dev Anand Sadhana rare film).

RT

साधना की हेयर स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस उस जमाने की महिलाओं को इतना पसंद था कि महिलाओं के बीच में तो उस दौर में साधना स्टाइल हेयर कट कराने का ट्रेंड चल पड़ा था. बॉलीवुड के इन दोनों ने एक साथ केवल दो फ़िल्मों में काम किया है. ये फिल्में हैं 'हम दोनों' और 'असली नक़ली' हैं (Dev Anand Sadhana hidden cinema). अगर साजन की गलियां रिलीज हो गई होती तो साधना और देवानंद को एक बार फिर सिनेमा के पर्दे पर देख पाते. यह फिल्म बनी तो बहुत शानदार तरीके से लेकिन अफसोस कि वह फ़िल्म कभी रिलीज़ नहीं हो सकी (Dev Anand Sadhana unfinished movie).

Y

Y

इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी. इस फिल्म के दो गाने आज भी इंटरनेट पर मौजूद हैं. एक गाना है – 'हमने जिनके ख़्वाब सजाए'. यह एक रोमांटिक गाना है जिसे मोहम्मद रफ़ी ने गाया था.

इसी फिल्म में एक मोहम्मद रफी के अलावा सुमन कल्याणपुर और गीता दत्त का गाया एक गीत था. इन दोनों ही गानों का संगीत दिया था उस दौर की सबसे सफल संगीतकार जोड़ी शंकर-जयकिशन ने.

यह फिल्म रिलीज क्यों नहीं हो सकी इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है लेकिन अगर फ़िल्म रिलीज़ होती तो देवानंद साहब की पहली कलर फ़िल्म 'गाइड' नहीं, बल्कि 'साजन की गलियां' होती. देवानंद इस फ़िल्म से ही मशहूर अदाकारा नरगिस की भतीजी ज़ाहिदा हुसैन को बॉलीवुड में लांच करने वाले थे. बाद में उन्होंने प्रेम पुजारी फिल्म में लांच किया. इस फ़िल्म के बाद साधना और देवानंद ने एक साथ कभी काम नहीं किया और दर्शक तीसरी बार उन्हें पर्दे पर देखने से महरूम रह गए थे.

साजन की गलियां फ़िल्म तो रिलीज नहीं हो सकी मगर इसके गाने और कुछ सीन एक फ़िल्म में ज़रूर दिखाए गए थे. यह फ़िल्म है 'फ़िल्म ही फ़िल्म', जो 1983 में रिलीज़ हुई थी. इसमें प्राण साहब ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म में प्राण साहब बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के लिए आने वालों को ट्रेनिंग देते नजर आते है और इस दौरान उन्होंने साजन की गलियां फिल्म के अनेक दृश्यों को दिखाते हुए समझाते हैं.

लेखक के बारे में:

विनोद कुमार मशहूर फिल्म लेखक और पत्रकार हैं जिन्होंने सिनेमा जगत की कई हस्तियों पर कई पुस्तकें लिखी हैं. इन पुस्तकों में "मेरी आवाज सुनो", "सिनेमा के 150 सितारे", "रफी की दुनिया" के अलावा देवानंद, दिलीप कुमार और राज कपूर की जीवनी आदि शामिल हैं.

FAQ About Dev Anand – Sadhana Unreleased Film

देवानंद और साधना की कौन-सी फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई? (Which film of Dev Anand and Sadhana could not be released?)

देवानंद और साधना की एक रोमांटिक फिल्म पूरी होने के बावजूद सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच सकी और अनरिलीज़ रह गई.

फिल्म सिनेमाघरों तक क्यों नहीं पहुंची? (Why did the film not reach the theatres?)

फिल्म वितरण की समस्याओं और प्रोडक्शन संबंधी अड़चनों के कारण यह क्लासिक स्टारकास्ट वाली फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई.

फिल्म की खासियत क्या थी? (What was the specialty of the film?)

फिल्म में देवानंद और साधना की बेहतरीन केमिस्ट्री, रोमांटिक गाने और उस दौर का क्लासिक संगीत इसकी खासियत थे.

दर्शक इस फिल्म को क्यों याद करते हैं? (Why do the audience remember this film?)

देवानंद और साधना की जोड़ी हमेशा दर्शकों की फेवरेट रही, इसलिए उनकी अनरिलीज़ फिल्म आज भी चर्चा में रहती है.

क्या यह फिल्म कभी रिलीज़ हो सकती है? (Can this film ever be released?)

फिल्म के राइट्स और प्रिंट उपलब्ध हों तो क्लासिक रेस्टोरेशन के जरिए यह फिल्म भविष्य में ओटीटी या सिनेमाघरों पर आ सकती है.

Read More

Janhvi to lead Sridevi Chaalbaaz remake: श्रीदेवी की फिल्म 'चालबाज' का बन रहा रीमेक, जाह्नवी कपूर निभाएंगी मां की ऐतिहासिक दोहरी भूमिका

Sumona Chakravarti Car Attacked by Protesters: सुमोना चक्रवर्ती की कार पर दिनदहाड़े हुआ हमला, कहा- 'पहली बार मुंबई में असुरक्षित महसूस किया'

Pavitra Rishta actor Priya Marathe dies: 'पवित्र रिश्ता' एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 की उम्र में हुआ निधन, कैंसर से हारीं जंग

Ramanand Sagar Son Prem Sagar Death: रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का हुआ निधन, 'रामायण' के 'लक्ष्मण' ने जताया दुख

Tags : actor dev anand date of birth | actor dev anand life history | Autobiography of Dev Anand | best dev anand movies | best of dev anand songs list | dev anand actor photos | dev anand age at death | dev anand article | dev anand best movies list | dev anand biography | dev anand biography in hindi | dev anand bungalow | dev anand films | dev anand guide movie | dev anand film screening news in hindi | dev anand news in hindi | dev anand news | film festival dev anand news today | iconic film actor dev anand news | sadhana love story | about actress sadhana | actress sadhana 

Advertisment
Latest Stories