'17th Bhojpuri Film Awards' 21 Jan 2023 को मुंबई में आयोजित किया जायेगा- Vinod Gupta By Mayapuri 28 Nov 2022 | एडिट 28 Nov 2022 06:54 IST in भोजपुरी New Update Follow Us शेयर नवंबर भोजपुरी सिनेमा जगत के सबसे पुराने, सबसे प्रतिष्ठित एवं सबसे विश्वसनीय जूरी बेस्ट अवार्ड समारोह "भोजपुरी फिल्म अवार्ड" के 17th संस्करण का आयोजन 21 Jan 2023 को मुंबई में किया जायेगा. इस संस्करण में 2019-2020 और 2021 में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों को सम्मिलित किया जायेगा. "भोजपुरी फिल्म के आर्टिस्ट्स और टेक्नीशियन को सम्मानित करने का सिलसिला 2005 से शुरू हुआ था, Covid -19 महामारी के चलते बाधित न होते हुए धारा प्रवाह चलता रहे इसी वजह से हमने यह निर्णय लिया है" ऐसा कहा भोजपुर फिल्म अवार्ड्स के फाउंडर प्रेसिडेंट श्री Vinod Gupta जी ने.. हर साल की तरह इस साल भी लगभग 26 Categories में ट्रॉफियां दी जाएँगी. समारोह में अपनी फिल्म को सबमिट करने की आखिरी तिथि 21 दिसंबर 2022 है. एंट्री फॉर्म भोजपुरी फिल्म अवार्ड कमिटी के मलाड स्थित दफ्तर से प्राप्त किये जा सकते हैं. तीन घंटे चलने वाले समारोह में भोजपुरी सितारों द्वारा पेश किये जानेवाले 6-7 पर्फॉर्मन्सेस रखे जायेंगें. अवार्ड समारोह के निर्देशन की ज़िम्मेदारी अरशद अशफ़ाक़ खान को सौंपी गयी है.17th Bhojpuri Film Awards से जुडी दीगर सूचना और विवरण आनेवाले दिनों में साँझा की जाएंगीं. Bhojpuri Film Awards के प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने बताया की यह भोजपुरी फिल्म जगत का पहला अवार्ड शो है जो निष्पक्ष रूप से सभी को अवार्ड दिया जाता है. इस अवार्ड शो में बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों के तमाम सितारे स्टेज पर आ चुके है. #Vinod Gupta #Bhojpuri Film Awards #17th Bhojpuri Film Awards हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article