रितेश पांडे-शिल्पी राज का होली गीत 'होली में दिलवा करे धक धक' हुआ जारी
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के साथ फगुनी का बयार के बीच होली के हुड़दंग से भरपूर होली गीत 'होली में दिलवा करे धक धक' लेकर आये हैं, जोकि उनके फैंस व ऑडिएंस को भा रहा है.