अरविन्द अकेला कल्लू और चाँदनी सिंह की फ़िल्म ''भुलक्कड़'' की शूटिंग बस्ती में शुरू - संजय कुमार गुप्ता By Mayapuri Desk 09 Sep 2023 | एडिट 09 Sep 2023 07:56 IST in भोजपुरी New Update Follow Us शेयर फ़िल्म निर्माता संजय कुमार गुप्ता के अम्बे फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म ''भुलक्कड़'' की शूटिंग उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में आज से शुरू हो चुकी है . इस फ़िल्म में भोजपुरी फिल्मों के चहेते सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू और चाँदनी सिंह की जोड़ी रोमांस का तड़का लगाते हुए दिखाई देगी पर्दे पर. इस जोड़ी को इस फ़िल्म से सम्बंधित कैरेक्टर लुक में देखने के बाद यही चर्चा है कि फ़िल्म कमाल करेगी जब भी रिलीज़ की जाएगी . फ़िल्म ''भुलक्कड़'' की कहानी लिखी है सुप्रसिद्ध लेखक मनोज कुशवाहा ने ,वहीं इस फ़िल्म के निर्देशक हैं प्रवीण कुमार गुदड़ी . ''भुलक्कड़'' का संगीत निर्देशन किया है ओम झा ने, और नृत्य निर्देशक हैं कानू मुखर्जी . फ़िल्म ''भुलक्कड़'' में गीत संगीत के स्तर को भी काफी उम्दा बनाया जा रहा है और उसके लिए ओम झा को स्पस्ट निर्देश दिए गए थे, जिसको लेकर वे दिनरात मेहनत करके गीत संगीत को तैयार किये हैं. फिल्म में कुल आठ गाने है फिल्म के सभी गानो की शूटिंग बस्ती के खूबसूरत लोकेशन में शूट की जाएगी. अरविन्द अकेला कल्लू ने बताया की ऐसे तो मै बस्ती में कई फिल्मो की शूटिंग कर चूका हु पर यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है फिल्म के निर्माता संजय गुप्ता के साथ यह दूसरी फिल्म है. बस्ती के लोगो के साथ मुझे पैनापन सा हो गया है यहाँ आकर यहाँ के लोगो का बहुत प्यार और दुलार मिलता है. मै यहाँ पर 20 दिन तक फ़िल्म ''भुलक्कड़' की शूटिंग करने वाला हू. फिल्म के सभी गाने बहुत अच्छे है जिस का संगीत ओम झा ने तैयार किया है. फिल्म के निर्देशक प्रवीण जी बहुत नेक दिल इंसान है इन के साथ काम कर के बहुत अच्छा लगता है मुझे. फ़िल्म ''भुलक्कड़'' में कलाकारों की बात करें तो अरविंद अकेला कल्लू और चाँदनी सिंह,प्रीति मौर्या के साथ समर्थ चतुर्वेदी,नीलम पांडेय ,सोनिया मिश्रा,साहब लाल धारी,सनी शर्मा ,परितोष नमन पाठक, धर्मेन्दर ,कविता राय,प्राची सिंह आदि अहम भूमिका में है . इस फिल्म का कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय ,आर्ट राम दुलारे ,प्रोडक्शन मनोज पांडेय , शिवम् पांडेय ,विलाल शर्मा और ड्रेस डिजायनर करिश्मा कर रहें है. फ़िल्म उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में शूटिंग हो रही है जो कि पहाड़ियों, जंगलों और नेपाल से सटे होने के कारण अपनी बेहतरीन हरियाली के लिए जाना जाता है . निर्माता संजय कुमार गुप्ता के अनुसार फ़िल्म की कहानी ऐसे विषय पर आधारित है कि जिसकी कल्पना सामान्य तौर पर कोई नहीं कर सकता है . यह एक बेहतरीन प्लॉट है जिसमें संगीत और ड्रामे को एक बेहतरीन अंदाज में समायोजित किया गया है . फ़िल्म पूरी तरीके से ट्रेडिशनल भोजपुरी समाज के अनुरूप ढाल कर बनाई जाएगी और इसको देखने के बाद दर्शक अपनेआप का जुड़ाव इस फ़िल्म से महसूस करेंगे . फ़िल्म के प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है . #bhojpuri new movies #bhojpuri actor arvind akela kallu #bhojpuri upcoming movies #bhojpuri actress chandni singh #bhojpuri update #film bhulakkad #Bhojpuri News हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article