Actor Prince Singh Rajput की भोजपुरी फिल्म 'भारत माता की जय' की शूटिंग गोरखपुर में स्टार्ट By Mayapuri 18 Sep 2022 | एडिट 18 Sep 2022 11:58 IST in भोजपुरी New Update Follow Us शेयर ब्राइट सन प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'भारत माता की जय' की शूटिंग आज से महादेव की नगरी और रवि किशन के संसदीय क्षेत्र में आज से शुरू हो गई। फिल्म का पहला शॉट आज बाबा गोरखनाथ के आशीर्वाद के साथ लिया गया। यह फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शुरुआत है, जिस पर सबों की नज़र है। फिल्म का निर्माण बेहद बड़े स्तर पर किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग के मौके पर फिल्म से जुड़े तमाम लोग मौजूद रहे। मशहूर बाहुबली फिल्म अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म देशभक्ति से ओत प्रोत होगी, ये दावा है फिल्म के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह का है। उन्होंने बताया कि फिल्म 'भारत माता की जय' भोजपुरी सिनेमा को समृद्ध करेगी और दर्शकों को एक स्वस्थ मनोरंजन देगी। इसके लिए हमने बेहद मेहनत की है और आज से सेट पर हम फिर से उसी जोश और एनर्जी के साथ काम शुरू कर चुके हैं, जैसा फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग में हुआ था। सेट पर सभी अपने काम को लेकर संजीदा हैं और हम उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को हमारी मेहनत पसंद आएगी और वे हमारी फिल्म भी पसंद करेंगे, जो बड़े बजट और कड़ी मेहनत से तैयार हो रही है। वहीं, निर्माता सतीश पोद्दार ने कहा कि फिल्म निर्माण एक कला है और अच्छी फिल्म बनाना मेरा मकसद है। इसलिए हम अपनी फिल्म 'भारत माता की जय' के निर्माण में कोई समझौता नहीं कर रहे हैं और कहानी की डिमांड के अनुसार हम फिल्म पर काम कर रहे हैं। इसके तहत अब हम भोजपुरी को ख्याति और बुलंदियों तक ले जाने वाले अभिनेता और सांसद रवि किशन के संसदीय क्षेत्र में शूट करने वाले हैं। यहाँ का लोकेशन रवि किशन की तरह ही खुशमिजाज और रमणीय है। दर्शकों को यह लोकेशन बेहद पसंद भी आती है। उन्होंने कहा कि बाबा गोरखनाथ की कृपया हमारी फिल्म पर होगी और हम एक अच्छी फिल्म लेकर दर्शकों के समक्ष आने वाले हैं। आपको बताया दें कि 'भारत माता की जय' एक शानदार देशभक्ति फिल्म होने वाली है। निर्माता सतीश पोद्दार है। फिल्म एक्शन, इमोशन, देश प्रेम से ओत प्रोत है। इस फिल्म में प्रिंस सिंह राजपूत, पायस पंडित, सुशील सिंह,उमेश सिंह, अमित शुक्ला,बृजेश त्रिपाठी, लोटा सिंह, संजय वर्मा ,राहुल श्रीवास्तव, रामजन साह, अनूप अरोड़ा ,सी पी भट्ट , विनीत विशाल और संजय सिंह मुख्य भूमिका में हैं। लेखक एस के चौहान हैं। म्यूजिक मधुकर आनंद हैं। एक्शन प्रदीप खड्का हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। एडिटर दीपक जोल और डीओपी प्रमोद पांडेय हैं #bollywood latest news in hindi #Actor #bollywood latest news in hindi mayapuri #Prince Singh Rajput #bojpuri news हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article